How to uninstall app in jio phone, दोस्तों जियो फोन में आपने ऐसी बहुत सी बेकार की एप्लीकेशंस देखी होंगी जो कि हमारे किसी काम की नहीं होती, और हम चाहते हैं कि वह एप्लीकेशंस डिलीट हो जाए तो दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं इसी बात पर डिस्कशन करने वाला हूं कि Jio Phone Me App Ko Uninstall Kaise Kare.
> How to delete Youtube in Jio phone
दोस्तों अगर आप जियो फोन में किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन इंस्टॉल करना चाहते हैं तो यह नीचे वाला आर्टिकल जरूर पढ़ें यह जो आर्टिकल अभी आप पढ़ रहे हैं इसमें मैं बताऊंगा कि आप जियो फोन में एप्लीकेशन को इंस्टॉल कैसे कर सकते हैं जियो फोन में एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना दोस्तों कोई बड़ी बात नहीं है एक 5 साल का बच्चा भी किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकता है अगर आप जियो फोन की बात करें तो जियो फोन में एप्लीकेशन अनइनस्टॉल करना थोड़ा सा मुश्किल काम है क्योंकि यहां की सीधी उंगली से नहीं निकलता हमें उंगली थोड़ी टेढ़ी करनी पड़ेगी तो चलिए दोस्तों पोस्ट को स्टार्ट करते हैं और देख लेते हैं कि किस तरह से आप जियो फोन से एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं,
दोस्तों पहले जियो फोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल करने का सबसे आसान मेथड देख लीजिए यह हमने यहां स्टेप बाय स्टेप बड़ी ही आसानी से आपको समझाने की कोशिश की है अगर आपको इसको वीडियो के माध्यम से देखना है तो नीचे हमने वीडियो भी दी है आप वीडियो प्ले करके भी देख सकते हैं,
- Open Menu (Click Middle button)
- Select application that you want to uninstall
- Click Uninstall button
- Click OK button
How to uninstall app in Jio Phone
चलिए दोस्तों अब आपको थोड़ा डिटेल में बता देते हैं कि जियो फोन में एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल कैसे किया जाता है,
jio phone में आपको कई ऐंसे Apps मिल जाते है जो आपके कोई काम के नहीं होते जैसे की जिओ बुक्स इत्यादि इनसे jiophone हेंग होने लगता है। इसीलिए दोस्तों आपको जिओ मोबाइल में बेकार की apps को uninstall करना पड़ जाता है इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि जियो फोन में ऐप डिलीट कैसे करें,
लेकिन दोस्तों जिओ मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल करने से पहले एक बात ध्यान में रखें कि जो भी सिस्टम एप्लीकेशन है आप उन्हें डिलीट नहीं कर सकते आपको जिओस्टोर भी मिलता है जिसे आप अनइंस्टाल नहीं कर सकते क्योकि वो सिस्टम एप्लीकेशन होती है आप केवल उन्ही अप्प्स को अनइंस्टाल कर सकते हो जो आप बाद में इनस्टॉल करते हो,
नए जिओफोने में आपको अप्प्स अनइंस्टाल का ऑप्शन मेनू में ही लेफ्ट साइड में मिल जायेगा। पुरानी जिओ फ़ोन में अप्प्स अनइंस्टाल का ऑप्शन आपको जिओस्टोर में ही मिलेगा,
अगर आपने हालही में जिओफोने लिया है और आपका kiaos 2.5 का लेटेस्ट वर्शन है तो आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करके ऐप्स अनइंनस्टाल कर सकते हो –दोस्तों आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करके अपने जियो फोन में एप्लीकेशन जैसे कि व्हाट्सएप और फेसबुक को डिलीट कर सकते हैंस्टेप.1
सबसे पहले मेनू बटन प्रेस करे (बिच वाली)
स्टेप.2
उसके बाद उस ऐप पर करसव लेकर आएं (उस अप्प को सलेक्ट करें )
स्टेप.3
अब आपको लेफ्ट साइड में अनइंस्टाल का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके अप्प को अनइंस्टाल किया जा सकता है ।
स्टेप.4
जैसे ही आप अनइनस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक कंफर्मेशन नोटिफिकेशन आएगा जिससे कि आपको स्क्रीनशॉट में दिखाया अनुसार अनइनस्टॉल के बटन पर क्लिक कर दें।
ये सभी स्टेप्स तो जिओ फ़ोन नए की नई ओस kaios 2.5 के लिए थे।
अब जानते है की पुराने वर्शन में अप्प को कैसे अनइंस्टाल करते है।
ये भी बहुत आसान है दोस्तों इसके लिए आपको जिओफोने का जिओस्टोरे खोलना होगा इसमें आपको सभी अप्प्स मिल जाएँगी।
आपको अप्प अनइंस्टाल करने के लिए सिर्फ इतना करना है ,की जो भी अप्प आप अनइंस्टाल करना चाहतें है उसपर क्लिक करें और अगले ही पेज पर आपको लेफ्ट साइड में अनइंस्टाल का ऑप्शन मिल जायेगा।
बस आपका काम पूरा हुआ।
How to Delete/uninstall WhatsApp In Jio Phone?
हां तो दोस्तों चलिए अब बात करते हैं कि आप जियो फोन में व्हाट्सएप को कैसे अनइनस्टॉल कर सकते हैं दोस्तों जियो फोन में व्हाट्सएप भी प्रीइंस्टॉल्ड होती है और कई बार आप इसे अलग से इंस्टॉल करते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि किसी भी एप्लीकेशन को जियो फोन में कैसे इनस्टॉल करते हैं तो यह वाला आर्टिकल जरूर पढ़ें।
> Jio Mobile Calling Problem [FIX]
तो दोस्तों व्हाट्सएप को जियो फोन में से इंस्टॉल करने के लिए आपको सिंपल सी ट्रिक फॉलो करनी होगी पहला तरीका तो यही है कि आप ऊपर वीडियो में दिखाइए अनुसार एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप मेरे युटुब चैनल पर जा सकते हैं जिसका की लिंक यहां है Deepak Solutions
और दूसरा तरीका यह है कि आप सबसे पहले जियो फोन में प्ले स्टोर ओपन कर लीजिए जिसे हम जिओस्टोर के नाम से भी जानते हैं,
जिओस्टोर ओपन करने के बाद आपके सामने सभी एप्लीकेशन आ जाएगी जिनमें कि आपको सोशल वाली कैटेगरी में जाना है आप लेफ्ट या राइट बटन प्रेस करके कैटेगरी सिलेक्ट कर सकते हैं,
सोशल केटेगरी सेलेक्ट करने के बाद यहां से आपको फेसबुक व्हाट्सएप सभी मिल जाएंगी,
इनमें से आप व्हाट्सएप को भी डिलीट कर सकते हैं या आप चाहे तो फेसबुक को भी डिलीट कर सकते हैं,
आप किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक कीजिए और बीच में ही आपको अनइनस्टॉल का ऑप्शन मिल जाएगा,
यहां से आप डायरेक्ट एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर पाएंगे,
दोस्तों अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें,
Thanks bro
thanks bro ye mera frj tha
bahoot badiya bhai
nice article deepak bhai ,aapne chhote se article me bahoot achhe se samjhhaya h
good
मिलेगा भाई जरूर
B.p.l bpl