दोस्तों क्या आप एक नया ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं? या आप ऑलरेडी एक ब्लॉगर हैं, तो आज मैं आपके लिए भारत के टॉप ब्लॉग्स की सूची लेकर आया हूं, इस सूची में मैं आपको भारत के टॉप ब्लॉगर्स के बारे में जानकारी दूंगा, यह आपको बहुत मोटिवेट करेगा, इस आर्टिकल में मैं आपको भारत के टॉप ब्लॉगर्स के जीवन के बारे में बताऊंगा तथा उन्होंने किस प्रकार ब्लॉगिंग की फील्ड में कदम रखा इसके बारे में भी जिक्र करूंगा।
सबसे खास बात है कि इस आर्टिकल में मैं उनकी कमाई के बारे में भी बताऊंगा, जिससे कि आपको जानने को मिलेगा कि ब्लागिंग में कितना अधिक पोटेंशियल है, तथा आप किस लेवल तक ब्लागिंग में कमाई कर सकते हैं।
आईये दोस्तों अधिक समय बर्बाद ना करते हुए जल्दी आर्टिकल शुरू कर लेते हैं और Top Indian Bloggers and Their Income देख लेते है।
Top Indian Bloggers And Their Blogs
नीचे भारत के टॉप ब्लॉगर की सूची दी गई है, आगे उनके बारे में विस्तार से भी वर्णन किया गया है, जिसे जरूर पढ़ें अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे FAQ Section जरूर पढ़ें।
- Harsh Agarwal From ShoutMeLoud
- Amit Agarwal From Labnol
- Arun Prabhudesai From Trak.in
- Shradha Sharma From Your Story
- Ashish Sinha From NextBigWhat
- Srinivas Tamada From 9lessons
- Amit Bhawani From PhoneRadar
- Varun Krishnan From FoneArena
- Pradeep Kumar From HellBoundBloggers
- Jaspal Singh From SaveDelete
1# Harsh Agarwal From ShoutMeLoud
हर्ष अग्रवाल अपने आप को पढ़ाई से एक इंजीनियर और बाय एक्सीडेंट ब्लॉगर बताते हैं, हर्ष अग्रवाल ने बीटेक की पढ़ाई की और उसके बाद Accenture में एक साधारण जॉब करने लगे, लेकिन भाग्य में उनके लिए कुछ और ही लिखा था, इन्होंने 2008 में ब्लॉगिंग शुरू की थी जो लोगों को ब्लॉगिंग करने के बारे में सिखाती थीं और यहां पर wordpress, Seo और कई प्रकार के ब्लॉगिंग टूल्स के बारे में जानकारी दी जाती थी।
ShoutMeLoud उनकी पहली वेबसाइट नहीं थी, इन्होंने अपना पहला ब्लॉग virgintech.blogspot नाम से बनाया था, उस समय कंपटीशन काफी कम था, इसलिए इन्हें 3 महीने के अंदर ही अच्छे यूजर मिलने लगे और इनका ब्लॉग अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचने लगा, इसके बाद इन्होंने अपने ब्लॉग का नाम बदलकर ShoutMeLoud कर दिया और यह वर्डप्रेस पर सिफ्ट हो गए।
- Started in – 2008
- Blog About – SEO, WordPress, Blogging
- Income Source – Ebooks, Affiliate, Adsense, Promotions
- DA – 79
- PA – 62
- Quality Backlinks – 353k
- Earning Monthly – 10 Lac to 50 Lac
2# Amit Agarwal From Labnol
IIT रुड़की से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री कर चुके अमित अग्रवाल लाखों बलोगर्स को अपनी ऊंचाइयों से मोटिवेट करते हैं, इन्होंने अपनी ब्लॉगिंग की जर्नी 2004 में शुरू की थी, ADP Inc. कंपनी में अमित अग्रवाल को पहली नौकरी मिली थी, लेकिन जल्दी ही इनका मन भर गया और इन्होंने JOB से रिजाइन किया और अपना ब्लॉग शुरू किया, अमित अग्रवाल जी को भारत का पहला प्रोफेशनल ब्लॉगर भी माना जाता है, क्योंकि आज तक इतना सक्सेसफुल भारतीय ब्लॉगर सामने नहीं आया है, जिन्होंने सबसे पहले शुरुआत की हो।
माइक्रोसॉफ्ट और गूगल की तरफ से अमित अग्रवाल को अवार्ड भी मिल चुका है, उनकी कंपनी Labnol केवल एक ब्लॉग ही नहीं बल्कि एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी भी है, जीमेल पर इस्तेमाल किया जाने वाला मेल मर्ज सॉफ्टवेयर भी इनके द्वारा ही बनाया गया है, स्टैक ओवरफ्लो नामक एक कोडिंग वेबसाइट परइन्होंने लाखों कोडर की सहायता की है।
- Started in – 2004
- Blog About – Google Products, Tips and Tricks, Own Softwares
- Income Source – Ebooks, Affiliate, Adsense, Promotions
- DA – 86
- PA – 64
- Quality Backlinks – 772k
- Earning Monthly – 1CR to 3CR
3# Arun Prabhudesai From Trak.in
Arun Prabhudesai ने अमेरिका में आईटी कंसल्टेंट की नौकरी की तथा 2007 में भारत में आकर Trak.in की शुरुआत की, इस वेबसाइट पर आज के समय में मिलियन में ट्रैफिक आता है और अरुण प्रभुदेसाई लाखों लोगों की इंस्पिरेशन बन चुके हैं, फिलहाल इनकी वेबसाइट पर 20,000 से अधिक आर्टिकल हैं, ईनकी वेबसाइट पर बहुत वाइड रेंज में आर्टिकल आते हैं, आपको यहां पर बिजनेस, ब्लॉगिंग, टेक्नोलॉजी, मोबाइल जैसी हर फील्ड के आर्टिकल मिल जाएंगे, Trakin Tech नामक इनका यूट्यूब चैनल भी अत्यधिक प्रसिद्ध है, इनके यूट्यूब चैनल पर मोबाइल और कई प्रकार के गैजेट का रिव्यू किया जाता है।
ब्लॉगिंग शुरू करने के लगभग 4 साल बाद इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, Jul 30, 2012 को इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पहली वीडियो डाली थी, अब इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 14 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, इनकी कमाई और बाकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।
- Started in – 2004
- Blog About – Google Products, Tips and Tricks, Own Softwares
- Income Source – Ebooks, Affiliate, Adsense, Promotions
- DA – 61
- PA – 58
- Quality Backlinks – 22k
- Earning Monthly – 50 Lac to 1.5 CR
4# Shradha Sharma From YourStory
Forbes Power Trailblazers अवार्ड के साथ शारदा शर्मा भारत की एक पॉप्युलर ब्लॉगर है, उनकी वेबसाइट पर 12 अलग-अलग भाषाओं में लगभग 37,000 से अधिक स्टोरी है, इस वेबसाइट को बनाने का इनका मकसद बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर के जीवन से लोगों को रूबरू करवाना था, यहां पर लोगों के इंटरव्यू लिए जाते हैं तथा लिखित रूप में पब्लिश किए जाते हैं।
भारत के कई महान हस्तियों के इंटरव्यू भी आपको YourStory पर मिल जाएंगे, इन्होंने योर स्टोरी को 2008 में बनाया था, फिलहाल यह भारत का बहुत ही सक्सेसफुल blog है और 2017 तक 100 मिलियन विजिटर का रिकॉर्ड भी पूरा कर लिया था।
- Started in – 2008
- Blog About – Entrepreneurs, businessmans, celebrities lifestyle And business news
- Income Source – Promotions and Adsense Ads
- DA – 87
- PA – 63
- Quality Backlinks – 99K
- Earning Monthly – 2 Lac to 7 Lac
5# Ashish Sinha From NextBigWhat
आशीष सिन्हा याहू में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करते थे, उस समय इन्होंने एक चीज महसूस की कि उनके दोस्त प्रोडक्ट रिव्यू ढूंढ रहे थे, लेकिन कोई भी मैंन स्ट्रीम मीडिया प्रोडक्ट के बारे में बात नहीं कर रहा था, एंटरप्रेन्योर के बारे में बात होती थी तथा फेमस पर्सनेलिटीज के बारे में बात होती थी, लेकिन मार्केट में आने वाले नए प्रोडक्ट के रिव्यू और उनके फायदे और नुकसान के बारे में उस समय कोई बात नहीं हो रही थी, इसलिए इन्होंने नेक्स्ट बिग बट नामक वेबसाइट की शुरुआत करने की सोची।
वैसे शुरुआत में इन्होंने ब्लॉगपोस्ट पर एक फ्री ब्लॉग बनाया था, जिसका नाम ashish-sinha.blogspot.com था, 4 सालों तक फ्री ब्लॉक पर काम करने के बाद इन्होंने NextBigWhat की शुरुआत की थी
- Started in – 2008 on Blogspot and Later Renamed it as NextBigWhat
- Blog About – Startup Stories and News
- Income Source – Ads, Promotions, Story publishing
- DA – 56
- PA – 49
- Quality Backlinks – 7k
- Earning Monthly – 10 Lac to 20 Lac
6# Srinivas Tamada From 9lessons
मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करने वाले श्रीनिवास तामडा जी ने 2008 में 9lessons की शुरुआत की थी, इस वेबसाइट पर अलग-अलग प्रकार के आर्टिकल आते हैं तथा वेब टेक्नोलॉजी के बारे में जिक्र किया जाता है, यहां पर आपको जावास्क्रिप्ट और PHP से रिलेटेड आर्टिकल मिलेंगे, जो की कोडर की बहुत हेल्प करते हैं तथा नइ टेक्नोलॉजी सीखने में मदद करते हैं।
श्रीनिवास तामडा पैसे से UI Architect है जो अलग-अलग कंपनियों में काम कर चुके हैं, Dr. MGR University, Chennai से इन्होंने डिग्री की है तथा फिलहाल अमेरिका में निवास करते हैं, इनको प्रोडक्ट रिव्यू और कोडिंग वीडियो बनाना पसंद है।
- Started in – 2008
- Blog About – Coding languages, and Tech Tools
- Income Source – Adsense, Softwares and Paid Scripts
- DA – 47
- PA – 51
- Quality Backlinks – 7k
- Earning Monthly – 1 Lac to 2 Lac (only Blogging)
7# Amit Bhawani From PhoneRadar
सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से अवार्ड पा चुके अमित भवानी जी ने फोन रडार की शुरुआत 2012 में की थी, तब से आज तक PhoneRadar वेबसाइट हमें नए-नए डिवाइस के बारे में इनफार्मेशन देती है, यहां पर बहुत से फ़ोन रिव्यू किए जाते हैं तथा अलग-अलग टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है, अमित भवानी को गैजेट रिव्यू करना काफी पसंद है तथा यह अपने यूट्यूब चैनल पर भी गैजेट रिव्यू करते हैं, इनका यूट्यूब चैनल भी फोन रडार के नाम से ही है तथा काफी प्रसिद्ध है।
आज के समय में ये अपने ब्लॉग पर अधिक फोकस नहीं करते तथा पूरी तरह से यूट्यूब पर फोकस करते हैं, लेकिन इनके आर्टिकल काफी अधिक रैंक होते हैं तथा यह लाखों Bloggers के लिए एक मोटिवेशन है।
- Started in – 2012
- Blog About – Mobile Phone, Gadget Reviews
- Income Source – Adsense, Promotions
- DA – 71
- PA – 51
- Quality Backlinks – 4k
- Earning Monthly – 10 Lac to 25Lac
8# Varun Krishnan From FoneArena
वरुण कृष्णन ने फोन अरेना नामक वेबसाइट की शुरुआत 2005 में अपने कॉलेज के दिनों में की थी, उस समय में मोबाइल फोन और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी भारत में नई-नई थी, इसलिए वरुण कृष्णन को इन चीजों में काफी रुचि थी, वह नए-नए गैजेट एक्सप्लोर करते थे तथा उनके विषय में अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखते थे, जैसे-जैसे मोबाइल फोन का चलन भारत में बढ़ता गया वैसे ही उनकी वेबसाइट FoneArena भी काफी फेमस हुई।
2012 के बाद उनकी वेबसाइट में अचानक से तेजी पकड़ ली, क्योंकि इसके बाद भारत में अलग-अलग प्रकार के मोबाइल फोन आने लगे थे तथा यह अपनी वेबसाइट पर मोबाइल फोन के रिव्यू तथा प्राइसिंग वगैरह डाला करते थे, उस समय में कंपटीशन भी बहुत कम था और अधिक वेबसाइट नहीं थी, जो लॉयल इनफार्मेशन दे सके।
- Started in – 2012
- Blog About – Mobile Phone, Gadget Reviews
- Income Source – Adsense, Promotions
- DA – 71
- PA – 51
- Quality Backlinks – 4k
- Earning Monthly – 20 Lac to 30 Lac
9# Pradeep Kumar From HellBoundBloggers
प्रदीप कुमार ने HellBoundBloggers नामक वेबसाइट की शुरुआत 2009 में की थी, उस समय में बहुत से लोग ब्लॉगिंग शुरू कर रहे थे, इसलिए प्रदीप कुमार ने लोगों को ब्लॉगिंग सीखाने के लिए ही वेबसाइट शुरू की थी, इस वेबसाइट पर कई प्रकार की टिप्स एंड ट्रिक्स बताई जाती है, तथा ब्लॉगिंग से रिलेटेड जानकारी दी जाती है, यहां पर लोग अपनी स्टोरी शेयर कर सकते हैं तथा कई प्रकार से कम्युनिटी बना सकते हैं।
ब्लॉगिंग के अलावा यह लोगों को कई प्रकार की अन्य सर्विस भी देते हैं, यह कई प्रकार की कांफ्रेंस और वर्कशॉप में बुलाए जाते हैं तथा यहां पर यह अपना एक्सपीरियंस साझा करते हैं, इनको ब्लॉगिंग से जुड़े हुए कई साल हो गए इसलिए खासा एक्सपीरियंस होने के कारण लोग उनकी राय अत्यधिक मानते है।
- Started in – 2009
- Blog About – Blogging, Seo
- Income Source – Adsense, Services
- DA – 45
- PA – 51
- Quality Backlinks – 15k
- Earning Monthly – 4 Lac to 6 Lac
10# Jaspal Singh From SaveDelete
SaveDelete वेबसाइट की शुरुआत जसपाल सिंह ने 2009 में की थी, यह वेबसाइट लगभग हर प्रकार के टॉपिक को कवर करती है, यहां पर लगभग हर प्रकार की न्यूज़ बताई जाती है, मुख्य तौर पर इस वेबसाइट पर टिप्स ट्रिक्स बिजनेस और गैजेट रिव्यू के आर्टिकल अत्यधिक मात्रा में पब्लिश किए जाते हैं, इसके अलावा यहां पर बिजनेस और रेसिपी रिलेटेड आर्टिकल भी पब्लिश किए जाते हैं।
वैसे जसपाल सिंह अन्य लोगों की तरह पब्लिक के सामने ज्यादा नहीं आते, लेकिन कई बार tech talks and interviews में आते रहते हैं, यहां पर यह अपने जीवन से जुड़ी बातों को बताते हैं तथा SaveDelete के बारे में चर्चा करते हैं, यह एक कमाल की वेबसाइट है और इसी की बदौलत जसपाल सिंह भारत के टॉप 10 ब्लॉगर में शामिल हैं।
- Started in – 2009
- Blog About – Blogging, Seo
- Income Source – Adsense, Services
- DA – 51
- PA – 55
- Quality Backlinks – 15k
FAQ:- Popular Indian Bloggers And Their Income
1# Top 3 Indian Bloggers kaun hai?
भारत के टॉप 3 ब्लॉगर अमित अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल और अरुण प्रभु देसाई है, इन तीनों नए सालों पहले ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी तथा आज लाखों ब्लॉगर्स के लिए मोटिवेशन का काम करते हैं।
2# भारत का सबसे बड़ा Blogger कौन है?
भारत में कमाई के मामले में सबसे बड़ा Blogger Amit Agarwal है, अगर बात करें केवल ब्लॉगिंगकी कमाई की तो सबसे बड़े ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल From Shoutmeloud है।
3# दुनिया का सबसे बड़ा Blogger कौन है?
TechCrunch के फाउंडर माइकल एरिंगटन दुनिया ले सबसे बड़े ब्लागर है, अपने ब्लॉग में वह टेक्नोलॉजी और Startups के बारे में जानकारी देते हैं, पैसे से ये एक वकील भी रह चुके हैं, लेकिन इनको टेक्नोलॉजी में काफी रुचि थी, इसलिए इन्होंने अपना कैरियर ब्लागिंग में चुना, शुरुआती दिनों में यह पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करते थे, लेकिन धीरे-धीरे जैसे यह मशहूर होने लगे तो इन्होंने फुल टाइम ब्लॉगिंग शुरू की, आज यह दुनिया के सबसे बड़े ब्लॉगर माने जाते हैं, इन्होंने अपने ब्लॉगिंग करने की शुरुआत 2005 में की थी।
4# भारत में कितने ब्लॉगर हैं?
भारत में ब्लॉगर्स का नंबर घटता और बढ़ता रहता है, लेकिन एक अनुमान के हिसाब से भारत में लगभग 70 लाख के करीब लोग ब्लॉगिंग करते हैं, भारत में ब्लॉगिंग का बूम 2017-18 में आया था, इस समय में लगभग हर कोई अपना ब्लॉग शुरू कर रहा था, क्योंकि इस समय में भारत में जिओ का दाखिला नया-नया ही हुआ था, तथा पुराने ब्लॉग काफी उछाल पर थे, ऐसे में कई लोग फर्श से अर्श तक पहुंच गए थे, इनसे इंस्पायर होकर बहुत से लोगों ने ब्लॉगिंग शुरू की थी।
अगर आप भी ब्लागिंग में थोड़ी बहुत रुचि रखते हैं और कुछ सालों से निरंतर इस लाइन में है तो आपको भी इस विषय में जानकारी होगी, या आपने भी लगभग 2017-18 के करीब ही ब्लॉगिंग शुरू की होगी।
Conclusion:-
तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, दोस्तों इस आर्टिकल में हमने भारत के टॉप 10 ब्लॉगर्स के बारे में जानकारी ली है, इस सूची को हम निरंतर अपडेट करते रहते हैं, इसलिए आप जिस भी साल यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, आपको सूची लेटेस्ट ही मिलेगी, अगर आपको इसके विषय में अधिक जानना है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, अगर आपके मन में कोई भी और सवाल है तो आप पूछ सकते हैं, अगर आप और आपकी कम्युनिटी ब्लागिंग में रुचि रखती है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा कीजिए।
धन्यवाद।