Play Store की id कैसे बनाएं? (2021) – Play Store ki id Kaise Banaye

play store ki id kaise banaye

दोस्तों कैसे हैं आप सब दीपक सॉल्यूशंस में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आपका आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास होने वाला है इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि Play store ki id kaise banaye.

दोस्तों प्ले Play Store Ki id यानी की जीमेल आईडी होती है Play Store विदाउट जीमेल आईडी के हम नहीं चला सकते हैं जीमेल आईडी को Google Account भी कहा जाता है यानी कि Play Store गूगल Account से ही चलता है क्योंकि प्ले स्टोर को गूगल ने ही बनाया है और यह एंड्रॉयड मोबाइल के अंदर ही देखने को मिलता है,

दोस्तों कई लोग जीमेल आईडी और Play Store Ki Id को अलग अलग समझते हैं लेकिन आप ऐसी गलती मत कीजिएगा जीमेल आईडी और प्ले स्टोर आईडी एक ही होती है प्ले स्टोर गूगल अकाउंट से ही चलता है,

जीमेल आईडी को बनाने का प्रोसेस बहुत ही सिंपल है आप नीचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करके आसानी से जीमेल अकाउंट बना सकते हैं,

Play Store Ki Id Kaise Banaye

  1. प्ले स्टोर खोलें,
  2. एड अकाउंट पर क्लिक करें,
  3. क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें,
  4. लिस्ट में से गूगल सिलेक्ट करें,
  5. मोबाइल का लॉक भरें,
  6. क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें,
  7. फॉर मायसेल्फ़ पर क्लिक करें,
  8. अपना पहला और आखिरी नाम भरें,
  9. अपना डेट ऑफ बर्थ और जेंडर सिलेक्ट करें,
  10. List से कोई भी एक मेल सिलेक्ट करें
  11. या Create Your Own Gmail Address पर क्लिक करें
  12. एक अच्छा सा पासवर्ड चुने,
  13. Yes, I’m in पर क्लिक करें,
  14. नेक्स्ट करके आई एग्री पर क्लिक करें,
  15. बधाई हो आपकी Play Store Id बन कर तैयार है,

Details With Screenshots

दोस्तों अब इसी प्रोसेस को डिटेल में और स्क्रीनशॉट के साथ देख लेते हैं अगर आप अच्छे से समझना चाहते हैं कि Play Store ki id kaise banaye तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें यह बिल्कुल लेटेस्ट जानकारी है,

Step 1.
दोस्तो सबसे पहले टेस्ट में आपको प्ले स्टोर ओपन करना है आप चाहें तो सेटिंग के अंदर जाकर गूगल भी सेलेक्ट कर सकते हैं प्रोसेस बिल्कुल सेम है,

Step 2.
जैसे ही आपका प्ले स्टोर ओपन हो जाए तो आपको राइट साइड में कोने पर क्लिक करना है जहां आपको एड अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा यहां से आपको एड अकाउंट पर क्लिक करना है,

Step 3.
दोस्तों जैसे ही आप Add Account पर क्लिक करेंगे तो थोड़ा सा प्रोसेस होने के बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमें से आपको “GOOGLE” सिलेक्ट करना है,

Step 4.
जैसे ही आप गूगल सिलेक्ट करेंगे थोड़ा सा प्रोसेस होने के बाद आपसे आपके डिवाइस का लॉक पूछा जाएगा वहां पर अपने Device का लॉक भर दें,

Steps 5.
अब आपके सामने गूगल का Sign in Box आ जाऊंगा यहां से आपको नीचे Create Account का ऑप्शन मिलेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप Create Account पर क्लिक करेंगे आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे इनमें से आपको “For Myself” पर क्लिक कर देना है,

play store ki id kaise banaye,

Step 6.
अब आप प्ले स्टोर आईडी बनाने की असली प्रोसेस में है जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपसे आपका पहला और आखरी नाम भरवाया जाएगा यहां पर आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे फर्स्ट नेम एंड लास्ट नेम तो अपने नाम अच्छे से भर दे और दोबारा नेक्स्ट के ऊपर क्लिक करें,

play store ki id kaise banaye

Step 7.
दोस्तों जैसे ही आप नेक्स्ट के ऊपर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको डेट ऑफ बर्थ फील करने का ऑप्शन आएगा यहां पर आपको डेट ऑफ बर्थ के साथ-साथ Gender भी सेलेक्ट करना होगा जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट के अंदर दिखाया गया है, यहां पर मैं आपको सजेस्ट करता हूं कि आप अपनी असल डेट ऑफ बर्थ ही डालें कई लोग अपनी प्राइवेसी प्रोटेक्शन के लिए गलत डेट ऑफ बर्थ डाल देते हैं लेकिन इससे आपकी परेशानी आगे जाकर बढ़ सकती है जब आप जीमेल आईडी का पासवर्ड रिकवर करेंगे तब हो सकता है कि आपसे डेट ऑफ बर्थ पूछ ले जाए या ऐसी कोई भी प्रॉब्लम आपके सामने आ सकती है इसलिए डेट ऑफ बर्थ वही डालें जो आपकी रियल डेट ऑफ बर्थ है और जो आपको पूरी उम्र याद रहने वाली है,

play store id Kaise bante hain,

Step 8.
दोस्तों जैसे ही आप जेंडर और डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करने के बाद Next के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ जीमेल आईडी दिखाई जाएगी आपको उनमें से एक को सेलेक्ट कर लेना है अगर दी गई जीमेल आईडी पसंद आती है तो या आप Create your own gmail address के ऊपर क्लिक करके अपने पसंद की जीमेल आईडी बना सकते हैं एक बार कोई जीमेल आईडी किसी user के डिवाइस में रजिस्टर हो जाती है तो वह दोबारा कोई और नहीं ले सकता जब आप जीमेल आईडी बनाने की कोशिश करेंगे तो आपके सामने एक प्रॉब्लम आ सकती है कि आप जो नाम भरेंगे उसमें लिखा आएगा कि This gmail address is not available या this gmail address is already taken.

play store ki id kaise banate hai,

जीमेल आईडी एक यूनिक आईडी होती है आप जीमेल आईडी बनाने के लिए अपने नाम और लास्ट नेम के साथ साथ अंको का प्रयोग भी कर सकते हैं ताकि आपकी जीमेल आईडी यूनिक हो सके,

Step 9.
दोस्तों इस बार जैसे ही आप नेक्स्ट बटन के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा यहां पर आपको अपना एक नया पासवर्ड बनाना है अगर आपको पासवर्ड बनाने के बारे में सही जानकारी नहीं है तो आर्टिकल को नीचे देखें जहां मैंने जानकारी दी है कि आप एक अच्छा पासवर्ड कैसे चुन सकते हैं यहां पर अपना अच्छा सा पासवर्ड बनाकर भरें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें,

play store par id kaise banate hai,

Steps 10.
दोस्तों बधाई हो आपका Play store id बिल्कुल तैयार है अब इतना करने के बाद आपको बस Next – yes im in – i agree पर क्लिक करते जाना है और आपका काम कंप्लीट हो जाएगा अब आप प्ले स्टोर से कुछ भी डाउनलोड कर पाएंगे

“आर्टिकल को छोड़ने से पहले एक बार नीचे के कुछ जरूरी बातें पढ़ लीजिए”

Play store id बनाते समय ध्यान रखें

जीमेल आईडी बनाते वक्त आपको बहुत सारी बातें ध्यान रखनी पड़ती है

पहली बात
सबसे पहली बात तो यही है कि जीमेल आईडी को कभी भी किसी और के मोबाइल में लॉगिन नहीं करना चाहिए क्योंकि जिस भी मोबाइल के अंदर जीमेल आईडी होती है वहां का डाटा अपने आप लेती रहती है अगर आपके मोबाइल में जीमेल आईडी काफी समय से है तो आपके सभी कांटेक्ट जीमेल आईडी के साथ सिंक्रोनाइज हो चुके हैं जब आपका दोस्त उस आईडी को अपने मोबाइल में लॉगिन करता है तो आपके सभी कांटेक्ट और यहां तक की स्टोरेज का डाटा भी उसके मोबाइल में जा सकता है इससे आपकी प्राइवेसी का हनन हो सकता है,

दूसरी बात
दोस्तों जब आप जीमेल आईडी बना रहे हो तो ध्यान रखें कि पहले से आपके मोबाइल में कोई जीमेल आईडी है या नहीं है वैसे तो आप अपने मोबाइल के अंदर बहुत सारी जीमेल आईडी एक साथ रख सकते हैं लेकिन अगर आपके मोबाइल में पहले से कोई id लॉगिन है तो आपको दोबारा नई id बनाने की कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी आपको सभी स्टेप्स करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी आप डायरेक्ट पहले वाली आईडी को इसी Play Store पर चला पाएंगे और Play Store को आसानी से डाउनलोडिंग के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे,

तीसरी बात
Play Store ki id बनाते वक्त ध्यान रखने योग्य तीसरी बात यह है कि बहुत सारे लोग एक यूनिक जीमेल आईडी सेलेक्ट नहीं कर पाते जब भी आप जीमेल आईडी बनाएं तो इसका ध्यान रखें कि आप पहले से रजिस्टर्ड जीमेल आईडी को बनाने की कोशिश ना करें आप अपना एक यूनिक एड्रेस बनाने की कोशिश करें जैसे कि मेरे सबसे पहली जीमेल आईडी थी Deepakchahar2929@gmail.com यह बिल्कुल यूनिक है और अगर आप उसे लेने की कोशिश करेंगे तो वहां पर Already Given या This Gmail Address Is not available दिखाएगा,

चौथी बात
दोस्तों ध्यान रखने योग्य चौकी बात यह है कि कभी भी जीमेल आईडी का पासवर्ड आसान ना रखे, जैसे कि अपनी डेट ऑफ बर्थ अपना मोबाइल नंबर अपना नाम अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड कभी भी ना रखें अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड बहुत ज्यादा सोच समझ कर रखें क्योंकि अगर आपके किसी दुश्मन ने आपकी जीमेल आईडी चुरा ली तो आपका पूरा मोबाइल हैक हो सकता है इसलिए समझदारी बरतें और ऐसा पासवर्ड रखिए जो कि कोई सोच भी ना पाए और आप हमेशा याद रख पाएं,

Play Store ki Id क्यों जरूरी है?

दोस्तों Play store ki id यानि की जीमेल आईडी बहुत ही जरूरी होती है एंड्राइड मोबाइल में जीमेल आईडी के बिना बहुत से काम अधूरे रह जाते हैं जीमेल आईडी के बिना आप प्ले स्टोर नहीं चला सकते और जब तक आपका प्ले स्टोर नहीं चलेगा तब तक आप किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे दोस्तों आपको कोई भी एप्लीकेशन प्ले स्टोर के बाहर से डाउनलोड नहीं करनी चाहिए क्योंकि बाहर से डाउनलोड की गई किसी भी एप्लीकेशन का कोई भी भरोसा नहीं होता आप जो भी एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं उसकी गारंटी गूगल की होती है जब आपके मोबाइल के अंदर कोई भी एप्लीकेशन आती है तो आपके मोबाइल पर उसका बहुत सा कंट्रोल हो जाता है तो वह एप्लीकेशन चाहे तो कुछ गड़बड़ भी कर सकती है इसलिए हमेशा प्ले स्टोर से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए,

दोस्तों आजकल हर जगह पर जीमेल आईडी का उपयोग होने लगा है अगर आप ऑनलाइन कहीं फार्म भर रहे हैं या कहीं अपना Resume भी बना रहे हैं तो वहां पर भी आपसे आपकी जीमेल आईडी पूछी जाती है अगर आप किसी वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो गूगल के द्वारा ही ज्यादातर लोग इन किया जाता है,

दोस्तों आप जीमेल आईडी के माध्यम से फेसबुक आईडी भी बना सकते हैं अगर कल को आप अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप जीमेल आईडी के द्वारा अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड भी रिकवर कर पाएंगे,

दोस्तों एक जीमेल आईडी होने के हजारों फायदे हैं अगर आप यूट्यूब पर कमेंट करना चाहते हैं तो भी आपको जीमेल आईडी की जरूरत होगी यहां तक कि आप यूट्यूब पर किसी की वीडियो बिना जीमेल आईडी के like ही नहीं कर पाएंगे क्योंकि यूट्यूब पर लॉगइन करने के लिए गूगल अकाउंट होना बहुत जरूरी होता है,

इसी के साथ साथ अगर आपकी जीमेल आईडी है तो आप गूगल ड्राइव जैसी सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन स्टोरेज होती है आप अपने सभी फोटोस गूगल ड्राइव के अंदर स्टोर करके रख सकते हैं अगर आप फोन बदल भी लेंगे तो आप अपनी फोटो गूगल ड्राइव से रिकवर कर पाएंगे,

अपनी Play Store id को सुरक्षित कैसे रखें?

दोस्तों 21वीं सदी का इंटरनेट हैकर्स और अन्य बुरे लोगों से भरा पड़ा है इंटरनेट पर हजारों लोग ऐसे हैं जो रात दिन लोगों की जीमेल आईडी चुराने में लगे रहते हैं तो सवाल यह उठता है कि आप इन लोगों से अपने जीमेल आईडी को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं तो यहां मैं आपको बता रहा हूं अपनी जीमेल आईडी को सुरक्षित रखने के कुछ तरीके,

दोस्तों हमेशा अपनी जीमेल आईडी पर Two Step Verification इनेबल करके रखें इससे अगर आपकी आईडी का पासवर्ड कोई चुरा भी लेता है तो वह Login नहीं कर पाएगा क्योंकि जब वह आपकी आईडी खोलने की कोशिश करेगा तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा या हो सकता है कि आपके मोबाइल में एक मैसेज जाए जिसको आपको यस या नो करना है इसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से सुनिश्चित कर सकते हैं कि सामने वाले को आप आईडी खोलने देना चाहते हैं या नहीं,

दोस्तों कभी भी किसी भी बेकार Website पर अपनी जीमेल आईडी को ना fill करें वेबसाइट पर फार्म होते हैं जहां पर आप कांटेक्ट करने के लिए अपनी जीमेल आईडी भर देते हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि एक अच्छी और जानी-मानी वेबसाइट के बगैर किसी भी वेबसाइट पर जीमेल आईडी से login ना करें या जीमेल आईडी कमेंट में ना डालें इससे आपको बहुत सारे Spam Mail मिल सकते हैं या आप की आईडी Hack हो सकती है,

दोस्तों play store ki id kaise banaye आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए क्योंकि ज्ञान हमेशा बांटने से बढ़ता है इससे मुझे भी मोटिवेशन मिलेगा कि मेरी पोस्ट लोगों को अच्छी लग रही है और अगर आपको कहीं भी कोई भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं मैं तुरंत आपके कमेंट का रिप्लाई करके आपकी प्रॉब्लम का सलूशन करने की कोशिश करूंगा जय हिंद जय भारत मिलते हैं आपसे किसी नए आर्टिकल के अंदर,

Share this Article
Leave a comment