हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब दीपक सॉल्यूशंस में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज के आर्टिकल में हम सीखेंगे की resume Kya hota hai और यहाँ हम आपको resume बनाने के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।
दोस्तों आज के जमाने में नौकरी ढूंढना यानी कि कचरे में सुई ढूंढना या आप कह सकते हैं कि समुंदर में मोती ढूंढने जितना मुश्किल काम है। और अगर इसी दौर में आपके पास रिज्यूम नहीं है तो यह और भी मुश्किल हो जाता है मुस्किल तो क्या रिज्यूम के बिना नौकरी ढूंढना नामुमकिन ही लगता है।
Resume Kya Hota Hai
आप कहीं भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएंगे सरकारी नौकरी प्राइवेट नौकरी कोई भी नौकरी हो रिज्यूम तो सबसे पहले मांगा जाता है।तो आखिर यह Resume है क्या यानी कि रिज्यूम किस चिड़िया का नाम है। दोस्तों आज की पोस्ट में हम यही बात करेंगे कि Resume क्या होता है? रिज्यूम कहां काम आता है ?
दोस्तों रिज्यूम बनाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन रिज्यूम के अंदर जो चीजें आप लिखना पसंद करेंगे वह आपके लिए इंपोर्टेंट रहेगा यानी कि रिज्यूम के अंदर वह सभी चीजें लेकर जाएगी जो कि आप अपने जीवन में प्राप्त कर चुके हैं।यहां प्राप्त कर दो की चीजों से हमारा मतलब शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य कोई खेलों में भाग लिया है या आपकी अन्य कोई योग्यता।
योग्यता यानी कि आपने अपने जीवन में क्या कुछ हासिल किया। Resume का एक अर्थ सारांश भी होता है यानी कि आपका पूरा बायोडाटा आपने कब-कब कहां-कहां क्या-क्या योग्यता हासिल की।आपने अभी-अभी दसवीं पास की है तो आपके रिज्यूम के अंदर आपके दसवीं की मार्कशीट आपने दसवीं तक अगर किसी खेल में भाग लिया है कोई मेडल प्राप्त किया है वह आपकी योग्यता है वह भी रिज्यूम में दर्ज होगी अगर आपने किसी तरह के किसी और कैंपस वगैरह में भाग लिया है तो वह भी आपके रिज्यूम में दर्ज होगा। इसीलिए तो रिज्यूम इतना इंपोर्टेंट होता है।
दोस्तों अगर आपने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है बहुत सारी डिग्रियां इकट्ठी की है और आप एक सरकारी नौकरी के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं लेकिन अगर आपने अपने रिज्यूम में अपना विवरण सही से नहीं दिया है तो आपके लिए कुछ भी संभव नहीं है क्योंकि आपने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है वह रिज्यूम के द्वारा सामने वाले को समझाना होता है।
वैसे तो रिज्यूम एक कागज का टुकड़ा ही होता है लेकिन उस कागज़ के टुकड़े के ऊपर आपका पूरा बायोडाटा लिखा जाता है। दोस्तों सबसे इंपोर्टेंट बात रिज्यूम के बारे में जान लीजिए कि रिज्यूम को सबसे पहले लियोनार्डो द विंची ने अपनी योग्यता प्रदर्शित करने के लिए बनाया था। चलिए इधर-उधर की बातों को छोड़कर मुद्दे की बात पर आते हैं तो देखते हैं कि रिज्यूम के बारे में हमारे इंटरनेट की महान वेबसाइट क्या कहती हैं। विकिपीडिया का यह कहना है –
“रिजूम एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसका उपयोग एक व्यक्ति द्वारा अपना बैकग्राउंड, कौशल तथा प्राप्तियों को दर्शाने के लिए बनाया जाता है. इसे कई कारणों से बनाया जाता है, लेकिन अधिकतर इसे नया जॉब ढूढ़ने के लिए उपयोग किया जाता है.”
अगर इसको आसान भाषा में समझा जाए तो रिज्यूम एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें एक व्यक्ति के जीवन की उपलब्धियों का विवरण होता है।
Resume कहाँ काम आता है?
दोस्तों रिज्यूम कहां काम आता है? यह एक बड़ा सवाल है इसका उत्तर आसान है रिज्यूम मुख्यतः दो जगहों पर काम आता है पहला किसी नौकरी के लिए और दूसरा किसी संस्थान में एडमिशन लेने के लिए।
Resume For Job
दोस्तों सब आप किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देते हैं तो उससे मैं आपकी शैक्षणिक योग्यताओं का जिक्र किया जाता है आप डायरेक्ट बंदे को रिज्यूम पकड़ा सकते हैं और ज्यादातर रिज्यूम ही मांगा जाता है ।क्योंकि रिज्यूम आप का प्रतिनिधित्व करता है। किसी भी टाइम आप की योग्यताओं को देखने के लिए कोई भी व्यक्ति को सचिव में झांक कर आपके जीवन में झांक सकता है।
Admission For Higher studies
दोस्तों अगर आप हायर स्टडीज के लिए किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना रिज्यूम सबमिट करना होगा तथा बहुत सारे शैक्षणिक संस्थानों में रिज्यूम की मांग होती है।
यह ध्यान से पढ़ें और 5 मिनट में अपना रिज्यूम बनाएं
दोस्तों वैसे तो मैंने इस आर्टिकल के अंदर रिज्यूम बनाने के बारे में कंप्लीट इंफॉर्मेशन दी है लेकिन अगर आपको जल्दी है तो आप यह वाले तरीके पढ़ सकते हैं और बहुत ही जल्दी एक बहुत ही प्रोफेशनल रिज्यूम बना सकते हैं।
Steps:-
- यहां क्लिक करके वेबसाइट पर जाएं
- Build My Resume पर क्लिक करें
- Steps को पढ़ें और दोबारा Build My Resume पर क्लिक करें
- अपनी RESUME TEMPLATE चुने
- मांगी गई पूरी जानकारी भरें
- Congratulations आपका Resume तैयार है
Details And Screenshots
आइए दोस्तों अब इसी जानकारी को थोड़ा डिटेल के अंदर और स्क्रीनशॉट के साथ देख लेते हैं।
Step 1.
दोस्तों सबसे पहले आपको दी गई वेबसाइट पर जाना है दोस्तों मैंने काफी रिसर्च की और मैंने पाया कि RESUME BUILD नाम की वेबसाइट सबसे बेस्ट है आपको पहले स्टेप में RESUME BUILD की वेबसाइट पर जाना है जिसको आप यहां क्लिक करके भी विजिट कर सकते हैं।
Step 2.
जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे तो आपके सामने होम पेज खुल जाएगा होम पेज में आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाएं अनुसार Build My Resume के ऊपर क्लिक करना है।
Step 4.
दोस्तों चौथे स्टेप के अंदर आपको अपने रिज्यूम के लिए एक अच्छा सा टेंपलेट चुनना है यहां पर आपको बहुत सारे टेंपलेट ऑलरेडी बने बनाए दिए गए हैं आपको उन में से कोई एक चुनना है टेंपलेट का मतलब आपके “रिज्यूम का ढांचा” से है कि आपका रिज्यूम किस प्रकार का दिखाई देगा रिज्यूम के अंदर कौन सा सेक्शन कहां होगा वह टेंपलेट के हिसाब से ही डिसाइड किया जाता है जो भी टेंपलेट आपको पसंद आए उसके ऊपर क्लिक कर दें।
Step 5.
दोस्तों 5 स्टेप के अंदर आप से मांगी गई जानकारी भर दें जहां पर आप से अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे कि आपका पहला नाम, आखरी नाम, आपका पता, आपका शहर, आपका पोस्टल कोड, आपका देश, आपका फोन नंबर, और आपकी ईमेल आईडी इत्यादि मांगे जाएंगे और उसके बाद एक्सपीरियंस एजुकेशन स्किल्स और समरी का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा जिसको भी आपको फील कर देना है।
Step 6.
दोस्तों यह आखरी स्टेप है अब आपको सिर्फ अकाउंट बनाना है और अपना रिज्यूम डाउनलोड करना है नीचे जैसे ही आप सब कुछ फील कर लेंगे तो नीचे दिए अनुसार आपके सामने ईमेल और पासवर्ड इंटर करने का ऑप्शन आएगा यहां आप बड़ी ही आसानी से अपना एक अच्छा सा पासवर्ड सेलेक्ट करके अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं यहां पर अकाउंट क्रिएट करना बहुत ही आसान है आपको बस ईमेल और पासवर्ड सेलेक्ट करना है जैसे ही आप ईमेल और पासवर्ड इंटर करेंगे तो आपके सामने रिज्यूम खुल जाएगा और उसे डाउनलोड करने का ऑप्शन भी आपको मिल जाएगा।
दोस्तों यह तो था कि आप 5 मिनट के अंदर अपना रिज्यूम कैसे बना सकते हैं अब रिज्यूम के बारे में थोड़ी अधिक जानकारी ले लेते हैं और आपको भेजो उनको बनाने के और भी तरीके बताते हैं और भेजूं के अंदर क्या-क्या भरना चाहिए और कैसे भरना चाहिए यह सब नीचे दिया गया है तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
आपके लिए जरूरी जानकारी –
PDF File Edit Kaise Kare
Resume Kaise Banaye
दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि रिज्यूम कैसे बनाया जाता है क्योंकि अगर आप इस वेबसाइट पर आए हैं तो आपको रिज्यूम ही बनाना है, तो पहले हम देख लेते हैं कि कंप्यूटर और मोबाइल के अंदर रिज्यूमे कैसे बनाये?
कंप्यूटर में रिज्यूमे कैसे बनाये?
दोस्तों कंप्यूटर के अंदर रिज्यूम बनाना थोड़ा आसान होता है क्योंकि कंप्यूटर के अंदर एक तो हम टाइपिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और दूसरा फायदा यह है कि कंप्यूटर में हम अपने हिसाब से ले उसको डिजाइन कर सकते हैं,
हम यहां पर आपको बताएंगे कि आप MS Word के द्वारा रिज्यूम कैसे बना सकते हैं अगर आपके कंप्यूटर में एमएस वर्ड नहीं है तो आप नोटपेंट पर भी रिज्यूम बना सकते हैं।
अगर आप कंप्यूटर के अंदर रिज्यूम बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि नीचे दिए गए हैं।
- सबसे पहले MS Word को open करें और Blank Document को select करें लें,
- अब Layout Tab में जाएँ Size Button पर click करें और A4 Size को select करें लें,
- इसके बाद वापिस Home Tab पर आकर अपना resume टाइप करें,
- Resume बनाने के बाद उसे सेव जरूर कर लें।
रिज्यूम कैसे बनाये मोबाइल से?
दोस्तों कंप्यूटर की तरह मोबाइल में भी रिज्यूम बनाना बहुत ही आसान होता है अगर आप चाहे तो कंप्यूटर की तरह मोबाइल में भी एमएस वर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि फिलहाल एमएस वर्ड मोबाइल के लिए भी उपलब्ध है लेकिन रिज्यूम बनाने के लिए CV Maker, Resume Maker जैसी बहुत सारी एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी आप इन एप्लीकेशंस का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना रिज्यूम बहुत ही बेहतरीन तरीके से बना सकते हैं।
आइए इसी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप देख लेते हैं;
- प्ले स्टोर पर Resume Maker सर्च कीजिए,
- अच्छी रेटिंग वाली एप्लीकेशन इंस्टॉल कर दीजिए,
- इंस्टॉल होने के बाद ओपन पर क्लिक करें,
- एप्लीकेशन में मांगी गई जानकारी चाहिए भरिए,
- अपना रिज्यूम सेव कर लें,
सेव करते टाइम यह जरूर ध्यान रखें की अगर आपको प्रिंट निकालना है तो हमेशा PDF फॉर्मेट में ही सेव करें
यह भी पढ़ें:-
रिज्यूमे में क्या-क्या लिखा जाता है?
तो दोस्तों अब देख लेते है की रिज्यूमे में क्या क्या लिखा जाता हैं? एक अच्छे रिज्यूमे में निम्नलिखित जानकारी होनी बहुत जरुरी है।
- Personal Details,
- Education,
- Experience,
- Skills,
- Objective,
- Reference
दोस्तों Resume के पर्सनल डिटेल्स के TAB में आपको अपना फोटो अपना नाम पता लिखना बहुत ज्यादा जरूरी है, दोस्तों आप MS Word में भी फोटो Add कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपने रिज्यूम का प्रिंट निकलने के बाद उसके ऊपर अपना फोटो स्टैप्पेल करेंगे तो ज्यादा बेहतर लगेगा,
दोस्तों Resume में आपको एजुकेशन का कॉलम भी रखना है जिसके अंदर आप अपनी पढ़ाई के बारे में विस्तार से बता सकते हैं यहां पर आपको रिज्यूम को ज्यादा लंबा बनाना चाहिए इसके अंदर अगर आपने कोई कोर्स किया है या आपके अंदर कोई स्किल है तो उसके सर्टिफिकेट को भी साथ में ऐड करें और एजुकेशन के कॉलम में उसका वर्णन जरूर करें।
दोस्तों आप अपने पास पड़ोस में किसी भी कंप्यूटर सेंटर से Resume बनवा सकते हैं। यह आपके लिए सबसे आसान रहेगा इसके लिए आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट से लेकर कंप्यूटर सेंटर पर जाना है वह आपको थोड़ी देर में रिज्यूम तैयार करके दे देते हैं।लेकिन आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से भी रिज्यूम को तैयार कर सकते हैं इसके लिए बहुत सारी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर अवेलेबल है।यहां से आप अपना बहुत ही अच्छा रिज्यूम तैयार कर सकते हैं।अगर आप किसी ऑनलाइन वेबसाइट पर रिज्यूम को सबमिट करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा रहेगा कि आप अपने मोबाइल में ही रिज्यूम बना लें।और दोस्तों मोबाइल में रिज्यूम बनाना आसान भी रहता है।
दोस्तों अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
धन्यवाद,
- Krikya: A Comprehensive Guide for Bangladeshi Punters
- Overview of the Fairplay Club Applications
- 1Win App Review: Revolutionizing Online Betting in India
- Evaluation of 12Bet India
- Crickex Uncovered: Bangladeshi Bettors, Bet You Haven’t Seen This!
- लूडो खेल की सफलता प्राप्त करने के लिए अद्वितीय रणनीतियों को सीखें और जीतें
Actually, I was exploring your portal and found out that you are providing valuable content to the readers. I have some backlink opportunities for your portal, let me know through an email if you are interested