PDF File को एडिट कैसे करें? मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में काम करेगा यह तरीका

pdf file edit kaise kare

हैलो, दोस्तों क्या आप भी यह जानने आए है कि Pdf File Edit कैसे करे तो पूरे Article को ध्यान से पढ़िए।

आजकल हम लगभग सभी docoment Pdf format मै ही रखते है या बनाते है लेकिन कभी कभी हमसे कुछ गलती हों ही जाती है जिसे हम सही करना चाहते है इसीलिए यहां हम आपको ऐसी website और ऐप्स के बारे मै बताएंगे जहां आप बहुत ही आसानी से 5 मिनिट मै अपनी pdf files को edit कर सकते कलर कर सकते है, साइन कर सकते है । वो भी free मै। पहले हम website ki मदद से pdf को word file मै change करेगे तभी हम edit Kar सकते है ।

लेकिन अगर आपकी pdf एन्क्रिप्टेड है या उस पर password protected है तो हो सकता है कि वह edit ना हो । इसके लिए आपको pdf का password पता होना चाहिए ।

अगर आप Pc Computer मै pdf edit करना चाहते है तो इस विडियो को देखे इसके बाद आप कंप्यूटर मै भी pdf edit कर सकते है।

सबसे पहले हम Apps की बात करेगे और फ़िर  बात करेगे website से pdf files कैसे edit करे ।

Google Play स्टोर पर बहुत सारे Fake Application  है जो दावा करते है कि बो Free मै pdf edit करते है लेकिन जब आप उन्हे download करके pdf edit करने जाते है तब आपको पता चलता है कि इनमें pdf edit नहीं होती अगर होती भी है तो पैसे लगते है लेकिन हम आपको ऐसे app बताएंगे जिनसे आप free मै Pdf edit कर सकते है साथ ही pdf पर Siginature कर सकते है उसे password protected भी कर सकते हैं । तो चलिए start करते है आपको हमारा पहला app बताते है

हमारा पहला app wondershare developer company का है जिसके बहुत सारे editing software भी आते है तो आप टेंशन ना लीजिए इस आप से आप अपनी pdf free मै edit कर सकते है

Step-1 ) Pdf Felement –

Google Play स्टोर पर जाकर आपको pdf felement search करना है और Download कर लेना है

Step-2 ) अब app को ओपन करना है और terms and conditions को accept कर लेगे अगर आप terms and conditions को accept नहीं करेगे तो app नहीं चलेगा ।

Step-3 ) जैसे ही आप app को ओपन करेगे तो  आपके सामने ऐसा interface खुल कर आ जाएगा

Step-4) अब  आपकी left side मै 3 छोटी lines दिख रही होगी उन लाइन पर क्लिक करे ।

pdf files ko edit kaise karte hai,

Step-5) अब 4th ऑप्शन open docoment पर क्लिक करके वो बाली pdf open Kar Leni है जिसे आपको edit करना है

mobile me pdf file ko edit kaise kare

Step-6) अब आपको पेन के बटन को कि right side में नीचे कि ओर है click करना है और आपके पास editing के tools आ जायेगे यहां आप text को कलर भी कर सकते है text को बड़ा छोटा कर सकते है अगर आपको text को कलर करना है तो उस लाइन  के side मै या बीच मै touch करके धीरे धीरे नीचे की और scroll करते जाए text colour होता जाएगा।

online pdf file editor

Play store पर कई Paid app भी आते है जिनकी help से आप pdf edit कर सकते है जैसे WPS office ye app बहुत ही अच्छा pdf reader है जहा आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है और pdf भी edit or सकते है ।

अगर आप App से pdf edit नहीं करना चाहते तो website से कर सकते है तो अब हम बात करेगे website से pdf कैसे edit करे ।

आप इन नीचे दिए गए software को भी उस करके भी Pdf edit कर सकते है ।

Top 3 Best PDF Editing Software

  1.  PDF Escape
  1.  Pixcel Planet
  1.  Infix PDF Editor

ऑनलाइन पीडीएफ फाइल को एडिट कैसे करें?

दोस्तों पहले तो आपने देखा था कि हम किस तरह से एक एप्लीकेशन के माध्यम से पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं लेकिन अभी दूसरे तरीके में मैं आपको कुछ ऐसा बताने वाला हूं कि आपको कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी इससे आपका इंटरनेट भी बचेगा और आपका वक्त ही बचेगा!

ऑनलाइन पीडीएफ फाइल को एडिट करने के लिए हम www.hipdf.com का इस्तेमाल करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं

आपको Google पर जाकर hipdf search करना है और सबसे पहले बाली website पर क्लिक करना है। यह एक free website है जहा आप अपनी pdf files edit कर सकते है । सबसे पहले हम अपने Google Account से sign in कर लेना है फिर site की मदद से  हम pdf file को word मै convert करेगे

Step-1 ) Choose file पर click करके अपनी file upload कर दे।

best pdf editor for mobile

Step-2) जैसे ही file upload हो जाए फिर convert पर क्लिक करे जिससे आपकी फाइल word मै convert हो जाएगी ।

edit pdfs online

Step-3) अब download पर क्लिक करके file को download कर लेना है ।

3s

अब download option मै जाकर इससे open करना है जिससे यह Google Doc app मै खुल जाएगी जहा आप इससे आसानी से edit कर सकते है ।

Step-4) अब आप Google Doc मै जाकर जो हमने pdf word मै convert की है उसे open करेगे और पेन पर क्लिक करके edit कर सकते है।

4s

Edit करने के बाद हम इस word file को फिर से pdf मै change करना है तो हम फिर से hipdf search करेगे और word to pdf वाली site पर क्लिक करेगे।

और same जैसे step उपर किए वैसे ही file को choose करके अपलोड कर देगे और convert पर click करके download कर लेगे जिससे word file फिर से pdf बन जाएगी।

Share this Article
2 Comments