User id Kya Hai – यूजर आईडी क्या होती है? और कैसे बनाएं?

user id kya hota hai

User id का मतलब होता है एक यूनिक पहचानने वाला नंबर यूजर आईडी आपका मोबाइल नंबर आपका जीमेल नंबर या कोई भी यूनिक नंबर हो सकता है यूजर आईडी को आप आमतौर पर फेसबुक जैसी वेबसाइटों पर देखते हैं यह एप्लीकेशन जैसे टेलीग्राम पर भी होती है user-id सभी की अलग-अलग होती है जैसे कि मेरी इंस्टाग्राम आईडी @deepak_mangali है यह एक यूनिक आईडी है कोई दूसरा इस आईडी को रजिस्टर नहीं कर सकता,

अगर आप किसी वेबसाइट पर आईडी बनाते हैं और वह वेबसाइट आपको जो आईडी देती है वह आपकी आईडी है आप वेबसाइट के यूजर हैं इसीलिए इसका नाम User id है,

User id यूनिक होती है और सभी क्लाइंट्स की अलग-अलग होती है इसे आप यूजर की पहचान भी कह सकते हैं आमतौर पर यूजर आईडी को “यूनीक आईडेंटिफायर” (unique identifier) कहा जाता है क्योंकि यह एक वेबसाइट या एक एप्लीकेशन के सभी क्लाइंट्स को अलग-अलग पहचानने में मदद करती है,

Resume क्या होता है? 5 मिनट में Resume कैसे बनाएं?

User id को अगर आसान भाषा में समझाया जाए तो मान लीजिए की आप स्कूल के हेडमास्टर हैं और आप अपने स्कूल में सभी बच्चों को एक अलग अलग नंबर या आईडी देते हैं किसी भी एक बच्चे की आईडी दूसरे बच्चे से मैच नहीं हो सकती सभी की अलग-अलग आईडी होती है इसका मतलब साफ है कि अगर हम किसी पर्टिकुलर आईडी को आवाज देंगे तो वह बच्चा हमारे पास आएगा इसी तरह से यूजर आईडी किसी वेबसाइट के सभी यूजर को मिली एक अलग अलग आईडी होती है,

क्लास में सभी बच्चों के अलग-अलग रोल नंबर होते हैं रोल नंबर भी एक प्रकार की यूजर आईडी ही होती है,

User id Kaise Banaye

कई वेबसाइट User id के रूप में जीमेल आईडी या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करती है जब आप किसी वेबसाइट पर साइन अप करते हैं उसी वक्त आपकी user-id बना दी जाती है कहीं-कहीं वेबसाइट पर तो यूजर आईडी यूज़र को खुद बनानी होती है जैसे कि इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम पर जैसे ही आप प्रोफाइल बनाएंगे तो आपको यूजर आईडी क्रिएट करनी होगी यहां पर अगर आप अपना नाम लिखे तो कई बार होता है कि इंस्टाग्राम हमें दिखाता है “यह नाम अवेलेबल नहीं है” इसका मतलब है कि वह आईडी पहले से कोई ले चुका है क्योंकि यूज़र आईडी यूनिक होती है इसलिए एक बार अगर किसी ने आईडी ले ली उस वेबसाइट के अंदर वह आईडी किसी दूसरे User को नहीं मिल सकती,

यह भी पढ़ें:-

> फेसबुक पर आईडी कैसे बनाएं?

> जीमेल आईडी कैसे बनाएं?

दोस्तों अगर आप ढूंढ रहे हैं की “यूजर आईडी कैसे बनाएं” (user id kaise banaye) तो याद रखिए कि इंसान कपड़े पहनते हैं कपड़े खुद को नहीं पहन सकते उसी प्रकार से यूज़र आईडी किसी वेबसाइट के द्वारा बनाई जा सकती है हर एक वेबसाइट द्वारा अलग-अलग यूजर आईडी बनाई जाती है जैसे “फेसबुक पर आईडी बनाना” और “जीमेल पर आईडी बनाना ” यहां पर आपकी जो आईडी होती है उसे ही user-id कहा जाता है,

दोस्तों कई बार यूजर आईडी बनाते वक्त आपके सामने कई प्रकार की प्रॉब्लम भी आती है सबसे कॉमन प्रॉब्लम यह है कि जब आप किसी भी वेबसाइट पर यूजर आईडी बनाते हैं तो वहां पर दिखाता है This username is not available या Try creating something unique आखिर इसका मतलब क्या होता है, दोस्तों यह error इसलिए आता है क्योंकि जो id आप बनाने की कोशिश कर रही/रहे है वह पहले से किसी और ने रजिस्टर् कर ली है जब एक आईडी किसी के नाम से रजिस्टर् हो जाती है तो उसे आप यूज़ नहीं कर सकते क्योंकि अगर एक ही आईडी सभी को देने लग जाए तो फिर वह यूनिक नहीं रहेगी और यूजर आईडी एक यूनिक आईडी होती है इसलिए यह हर एक बंदे की अलग-अलग होती है

User id के फायदे और नुक़सान

दोस्तों हर एक चीज के कोई ना कोई फायदे और नुकसान तो होते ही हैं इसी प्रकार से user id के फायदे और नुकसान हैं वैसे तो यूजर आईडी के अधिकतर फायदे ही हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जो आप नीचे देख सकते हैं,

User id के फायदे

  • User id से user को एक अलग पहचान मिलती है,
  • सुरक्षा की नजर से देखें तो user-id बहुत उपयोगी है,
  • यूजर आईडी से आप की पहचान होती है इसलिए ऐसे लोगों के साथ इंगेजमेंट अधिक बढ़ती है,
  • यूजर आईडी के साथ हमें बहुत सारी सुविधाएं मिलती है जैसे जीमेल आईडी के साथ G-DRIVE, G-MAP का लाभ,
  • एक बार यूजर आईडी क्रिएट करने के बाद दोबारा नहीं बनानी पड़ती,
  • पासवर्ड भूल जाए तो यूजर आईडी की मदद से वापस बनाया जा सकता है,
  • Unique होती है और कोई दूसरा इसे इस्तेमाल नहीं कर सकता,
  • User id की मदद से आप अपने फेवरेट सिंगर, अभिनेता या खिलाड़ी से जुड़ सकते हैं क्योंकि हर एक की एक यूनिक आईडी होती है जिसे आप साइट पर सर्च कर सकते हैं, exapmle:- Facebook, instagram

User id के नुक़सान

  • यूजर आईडी भूल जाने पर वापस पाना मुश्किल हो जाता है,
  • कहीं-कहीं User id से प्राइवेसी का हनन भी हो सकता है example: Gmail Hack होना,
  • Gmail में स्पैमिंग मेल का होना,

User id के नुकसान सीमित और फायदे असीमित है

User id V/S Username

दोस्तों जब भी आप किसी वेबसाइट के ऊपर साइन अप करते हैं तो वह वेबसाइट आपको एक यूनीक आईडी देती है उसी को यूजरनेम या यूजर आईडी कहा जाता है यूजरनेम या user-id के अंदर कुछ खास फर्क नहीं होता कहीं-कहीं वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड मानकर लॉगिन करवाया जाता है और इसी के समानांतर कहीं कहीं यूजरनेम और पासवर्ड देखने को मिलता है यूजर नेम और यूजर आईडी का मतलब एक ही होता है जब आप किसी वेबसाइट पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड भरते हैं तो यूजर आईडी की बदौलत वह वेबसाइट देख सकती है कि क्या आप उस वेबसाइट पर डिस्टर्ब है कि नहीं और फिर वह उस यूज़र आईडी का पासवर्ड देखती है और आपके दिए गए पासवर्ड से मिलान करती है अगर पासवर्ड सही होता है तो आप लॉग इन करने में कामयाब हो जाएंगे,

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने देखा कि user id kya hota hai और User id kaise banaye अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि ज्ञान हमेशा बांटने से बढ़ता है मेरे दूसरे आर्टिकल भी आप देख सकते हैं जहां पर आप फेसबुक आईडी कैसे बनाएं जीमेल आईडी कैसे बनाएं जान सकते हैं,

अगर आपको कहीं भी कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप नीचे कमेंट करके मुझे जरूर बताएं मैं तुरंत आपका रिप्लाई दे कर आपकी समस्या का निवारण करूंगा,

Jai Hind, Jai Bharat

Share this Article
2 Comments