हैलो, दोस्तो Deepak Solutions में आपका Welcome है। क्या आप भी यही जानना चाहते है की Instagram से photo और Video कैसे Download करे।
वैसे तो आप सभी Instagram के बारे में जानते ही होगे फिर भी जो लोग नहीं जानते उनके लिए हम Instagram से Related कुछ fact बताते है।
Instagram एक Social media Application है जहा आप video और photo share कर सकते है। यह लगभग सभी देशों में चलाई जाती है। इसके Play Store पर 1 बिलियन से ज्यादा Download है।
जब हमे Instagram पर कोई फोटो या video पसंद आ जाती है और हम उसे Download करना चाहते हैं लेकिन technology की ज्यादा जानकारी ना होने के कारण हम डाउनलोड नहीं कर पाते है। Instagram Download Ka feature Nahi देता है बस आप फोटो या video को Instagram पर ही save कर सकते है।
लेकिन आज हम आपको ऐसे App और Websites के बारे मै बताने वाले जहा से आप आसानी से Instagram के फोटो और video download कर सकते है।
Instagram से photo video Download करने वाले App
1. Fast Save (How to Save instagram Videos By Fast Save App)
यह App Play Store पर उपलब्ध हैं। इसके Play store पर 50 मिलियन Downloads है। यह एक तरह का ब्राउज़र है जिस पर आप बहुत सारी चीज़ें चला सकते है और डाउलोड कर सकते है। इस app की मदद से आप Instagram और Facebook की video और Photo भी Download कर सकते है।
Step-1) Google Play Store पर जाकर Fast Save App को Download कर लेना है।
Step-2) Fast Save App को Download करने के बाद Instagram को open करना है, और जिस भी Phoro या Video को आप Download करना चाहते है, उसके तीन डॉट पर क्लिक कीजिए आपको Copy link का option दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करके लिंक Copy कर लीजिए।
Step-3) अब Fast Save App में जाकर search Bar में लिंक को paste कर दे। अपने जिस भी photo या video की लिंक paste की होगी वह आपको दिख रही होगी।
Step-4) उस फोटो पर क्लिक करते ही आपको Download का ऑप्शन show होगा । Download पर क्लिक करे। आपकी photo या video download हो जाएगी।
अब हम दूसरे app के बारे में बात करते है।
2. InStore App (instagram se photo or video download kaise kare)
इसे भी आप Play Store से Download कर सकते हैं। इस App ki मदद से आप Instagram की Video और Photo तो Download कर ही सकते है। इसके साथ साथ इस app में बहुत सारे Feature है। आप Hashtag और Caption Generat कर सकते है। अपनी insta प्रोफ़ाइल पर Blue Tick भी लगा सकते है। और WhatsApp के status भी डाउनलोड कर सकेंगे।
Instagram पर जाकर आपको जो भी Video, photo Download करना है। उसकी लिंक को copy कर लीजिए और instore App में जाकर Paste कर दे। Video download हो जाएगी।
How to Download Instagram Videos Online
अगर आप कोई भी Apps Download नहीं करना चाहते तो आप website से Instagram के photo video Download कर सकते है। ऐसी बहुत सरी website है जो यह सुविधा देती है। चलिए तो ऐसी ही website के बारे में आपको बताते है।
1. How to Save Instagram Videos By InstaSave
यह एक फ्री Website है। जहा आप Instagram की Stories, post, Reels, Dp Download कर सकते है। अगर आप कोई Post या Reel Download करना चाहते है तो Instagram से लिंक copy कर के chrome browser में Instasave.website Search कर उस website पर लिंक paste कर दे आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।
उपर Photo में दिख रहे तीन lines को website में जाकर क्लिक करेगे तो आपको वहां बहुत सारे ऑप्शन्स दिख जायेगे। और आप किसी की भी Dp और stories Download कर पाएंगे बस आपको उसका username डालना होगा।
2. Save Insta Se Instagram DP Kaise Download Kare
यह भी एक फ्री website है जहां से आप Instagram की Video, Post, Dp और stories Download कर सकते हैं। अगर आप Reel या कोई पोस्ट Download करना चाहते है तो उसकी लिंक copy कर के वेबसाइट पर paste कर दे। यदि आप किसी की Dp या Stories Download करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी लिंक की जरूरत नहीं आप website में Dp के ऑप्शन पर क्लिक करे और जिसकी भी आप dp Download करना चाहते हैं उसका username डाल दे। उसके बाद आप Dp Download हो जाएगी।
अगर आप अपने Instagram account को किसी third party app में खोलते है तो हो सकता है कि वह आपका password और यूजर नाम save कर ले इसके हमने आपको ऐसे apps बताए है जिनमे आपको log in नहीं करना पड़ता बस एक लिंक से सारे काम हो जाते है। ऑर्र यह website भी user-friendly है
आपको यह पोस्ट कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं और ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारे Blog के notification को on कर लें।