ताबड़तोड़ Likes आने लगेंगे Facebook पर लाइक बढ़ाने के 5 तरीके – Facebook Par Like Kaise Badhaye?

WhatsApp Image 2021 07 29 at 8.59.26 AM

दोस्तों कैसे हैं आप सब, फेसबुक तो आप सभी चलाते ही होंगे तभी तो आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए?

इस आर्टिकल में मैं कोई हवा-हवाई बात नहीं करने वाला हूं यहां मैं आपको जो भी बोलूंगा वह शत प्रतिशत सही साबित होगा यहां मैं आपको पांच ऐसे तरीके बताने वाला हूं जो कि बहुत ही इफेक्टिव है जब-जब लोगों ने इन 5 तरीकों का इस्तेमाल किया तो उनके लाइक अवश्य बढे हैं,

> Facebook VIP Account कैसे बनाएं फ्री में

दोस्तों वैसे तो फेसबुक पर लाइक आपकी पॉपुलरटी को देख कर आते हैं जो व्यक्ति जितना ज्यादा मशहूर होता है उसके फेसबुक पर उतने ही अधिक लाइक आते हैं तो क्या मैं आपको यह कह रहा हूं कि आपको फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए मशहूर होना होगा “जी नहीं” आप इस समय जिस स्थिति में है उसी स्थिति में आप फेसबुक पर लाइक की बरसात करवा सकते हैं,

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं आर्टिकल को और देख लेते हैं कि facebook par like kaise badhaye? और देते हैं आपको वह गूढ़-ज्ञान जिससे कि आप फेसबुक की दुनिया में मशहूर हो सकते हैं,

Facebook पर Likes बढ़ाने के 5 तरीके

दोस्तों फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको यह पांच तरीके ध्यान से पढ़ने हैं अगर आप इन 5 तरीकों को अच्छे से पढ़ कर समझ जाते हैं तो आपको सारा फंडा समझ आ जाएगा और आपको यह भी बताएँगे कि फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाली एप्लीकेशन कौन कौन सी है और वह असल में काम करती भी है या नहीं तो सबसे पहले तो हम देख लेते हैं कि वह 5 कौन से ऐसे तरीके हैं जिनसे की आप फेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते हैं,

Short में:-

  1. फेसबुक अकाउंट की रीच बढ़ाना,
  2. Hashtags की मदद लेना,
  3. कंटेंट की क्वालिटी बढ़ाना,
  4. दोस्तों को टैग करने का जबरदस्त तरीका,
  5. फेसबुक पोस्ट को लोगों के लिए खोलना

Details में:-

1. फेसबुक अकाउंट की रीच बढ़ाना

दोस्तों जब बात आती है फेसबुक पर लाइक बढ़ाने की तो सबसे पहला तरीका हमारा होता है कि हमें अपने अकाउंट की रीच बढ़ानी होती है, सबसे पहले तो हम यह समझ लेते हैं कि इस Reach का क्या मतलब है,

दोस्तों यहां पर Reach का सीधा-साधा मतलब है कि आपको अपने अकाउंट की पहुंच बढ़ानी है अभी आप इसके बारे में समझ नहीं पा रहे होंगे लेकिन दिमाग पर अधिक जोर मत दीजिए और इतना ही समझ लीजिए कि जिस अकाउंट की Reach कम होती है उसकी पोस्ट अधिक लोगों तक नहीं पहुंच पाती जब हम अकाउंट की Reach बढ़ाएंगे तो हमारी पोस्ट अधिक लोगों तक पहुंच पाएगी तो अब सवाल उठता है कि आखिर हम फेसबुक अकाउंट की रीच किस तरह से बढ़ा सकते हैं,

> Facebook VIP Account कैसे बनाएं फ्री में

दोस्तों फेसबुक की Reach बढ़ाना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है लेकिन अगर आपके अकाउंट की Reach रुक गई है तो फिर वापस रिच बढ़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है दोस्तों अगर आपकी फेसबुक अकाउंट पर बहुत कम लाइक आते हैं जैसे कि एक या दो और कमेंट नाममात्र के ही आते हैं यानी कि आपकी पोस्ट आपके दोस्तों के पास पहुंच ही नहीं पाती आप कुछ अपलोड करते हैं वह लोगों के पास पहुंचता ही नहीं तो इसका मतलब है कि आपके फेसबुक अकाउंट की Reach बिल्कुल रुक चुकी है

फेसबुक अकाउंट की Reach रुकने के बहुत से कारण हो सकते हैं जिनमें से एक सबसे बड़ा कारण है फेसबुक की गाइडलाइंस के खिलाफ जाना यानी कि फेसबुक के कानूनों के खिलाफ जाना,
यहां क्लिक करके आप फेसबुक के नियम कायदे पढ़ सकते हैं अगर आपने सच में इनमें से किसी कानून का उल्लंघन किया है तो आपको फेसबुक पर वापस रिच मिलने में बहुत टाइम लग सकता है इसलिए हम सजेस्ट करेंगे कि आप फेसबुक की नई आईडी बना लीजिए,

> फेसबुक आईडी कैसे बनाएं?

अगर आपको लगता है कि आपके अकाउंट की Reach नहीं रुकी हुई बल्कि आपके अकाउंट की Reach बहुत कम है तो आप अपनी अकाउंट की रीच बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हैं अकाउंट की रीत बढ़ाने के बहुत तरीके होते हैं जैसे:-

  • लंबे समय से चल रही और पुरानी आईडी की Reach अधिक होती है,
  • दूसरे लोगों की फोटोस को लाइक और कमेंट करना शुरू कीजिए,
  • फेसबुक का दादा इस्तेमाल कीजिए,
  • मैसेंजर पर ज्यादा बातचीत कीजिए,

2. Hashtags की मदद लेना

दोस्तों एक आदत बना लीजिए जब भी आप फोटो या वीडियो फेसबुक पर अपलोड करें तो वहां पर Hashtags लगाना ना भूलें अगर आपको नहीं पता कि Hashtags क्या होता है तो ध्यान दीजिए जब भी कोई सेलिब्रिटी फोटो अपलोड करते हैं वहां पर वह बहुत सारे Hashtags लगाते हैं जैसे कि अगर कोई सेलिब्रिटी चश्मा दिखाना चाहता है तो वह लगाएगा #flex #chasma #style #cool यह सब हैशटैग होते हैं,

Hashtags किसी एक डायरेक्टरी के अंदर लिंक का काम करते हैं अगर आप फेसबुक पर कोई हैशटैग देखते हैं अगर आप उसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आप को वह सभी फोटोस दिखेंगी जिन्होंने उस हेस्टैक का इस्तेमाल किया है,

अगर आप अपनी फोटो में कोई हेस्टैक लगाते हैं दो यू समझ लीजिए फोटोस के अंदर वह हैशटैग आए हैं उनको जिन्होंने लाइक किया है उनके पास आपकी पोस्ट जा सकती है Hashtags का इस्तेमाल करने पर पोस्ट की रीच ज्यादा बढ़ती है और अधिक लोगों के पास आपकी फोटो दिखती है जिससे कि लाइक्स ऑटोमेटिकली बढ़ते हैं,

3. कंटेंट की क्वालिटी बढ़ाना

दोस्तों अगर आप कंटेंट की क्वालिटी बढ़ाते हैं तो इससे आपके फेसबुक लाइक्स पर काफी असर पड़ता है जब आपके कंटेंट क्वालिटी बढ़ेगी तो अधिक लोग आपके कंटेंट से अट्रैक्ट होंगे जब आप की फोटो अधिक से अधिक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंच पाएगी तो बहुत सारे लोग उसे लाइक करेंगे जितने ज्यादा लोग लाइक करेंगे वह पोस्ट उतने ही अधिक लोगों के पास और पहुंचेगी अगर किसी पोस्ट को वायरल करना हो तो भी इस तरीके का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता है

“उदाहरण के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियां इस तकनीक का बहुत अधिक इस्तेमाल करती हैं”

मतलब साफ है कि अधिक से अधिक लोगों का ध्यान खींचने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स करने हैं अगर आप वीडियो बना रहे हैं तो वीडियो के अंदर नमक मिर्च मसाला थोड़ा अधिक रखिये यानी की वीडियो के अंदर कुछ ऐसा रखिए कि अधिक से अधिक लोग वीडियो से आकर्षित हों और वह आगे शेयर करने के लिए बाधित हो जाएं,

“अक्सर देखा गया है कि सुबह उठकर बिना मुंह धोए फोटो अपलोड करने वाले लोगों की फोटो पर लाइक सबसे कम रहते हैं

4. दोस्तों को टैग करने का जबरदस्त तरीका

आप फेसबुक पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो क्या आप अपनी हर एक पोस्ट के अंदर अपने दोस्तों को टैग करते हैं अगर नहीं करते तो आप विश्व की सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं आज के जमाने में ऐसा कोई नहीं है जो फोटो अपलोड करें और अपने दोस्तों को टैग ना करें और अगर आप उन लोगों में से हैं जो की फोटो अपलोड करते तो है लेकिन किसी को टैग नहीं करते,

तो अपने रूढ़िवादी विचारधारा को थोड़ा सा साइड में रखिए और पोस्ट के अंदर लोगों को भर-भर के टैग करना शुरू कर दीजिए दिन में तीन पोस्ट कीजिए और तीनों में 50-50 अलग-अलग बंधुओं को Tag कीजिए यकीन मानिए दोस्तों यह तरीका असल में काम करता है पहले करके ट्राई कीजिए आपको जरुर यकीन होगा,

वैसे तो फेसबुक पर आप सिर्फ 50 लोगों को ही एक पोस्ट के अंदर Tag कर सकते हैं लेकिन नीचे दी गई पोस्ट को पढ़कर आप अपने सभी दोस्तों को एक साथ Tag भी कर सकते हैं जब आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं उस समय यह तरीका काम करता है या नहीं हम इसकी गारंटी नहीं लेते लेकिन एक बार नीचे वाली पोस्ट पढ़ लीजिए और Trick को अपनाकर जरूर देखिए,

> फेसबुक पर सभी दोस्तों को एक साथ टैग कैसे करें?

5. फेसबुक पोस्ट को लोगों के लिए खोलना

दोस्तों अगर आप फेसबुक पर प्राइवेट में फोटो अपलोड करेंगे तो वह लोगों के पास नहीं पहुंचेगी यह तो आप सभी जानते ही होंगे लेकिन अगर आपने अपनी पोस्ट की प्राइवेसी सेटिंग को नहीं छेड़ा है तो बाय डिफॉल्ट वह ओन्ली फ्रेंड्स पर ही होगी इसका मतलब है कि आप की फोटो सिर्फ आपके दोस्त देख सकते हैं तो इसका मतलब तो यह भी हुआ कि आपकी फोटो पर उतने ही लाइक आ सकते हैं जितने कि आपके दोस्त हैं,

इस भयावह बीमारी से बचने का तरीका बहुत ही आसान है पहले तो यह सुनिश्चित कर लीजिए कि आपकी आईडी या आपकी पोस्ट प्राइवेट है या नहीं अगर आपने नई आईडी बनाई है तो बाय डिफॉल्ट उसकी पोस्ट सेटिंग में ओन्ली फ्रेंड्स सिलेक्टेड किया होता है,

अपनी कोई भी एक पोस्ट खोलिये ऊपर 3dot पर क्लिक कीजिए और प्राइवेसी सेटिंग खोलिए वहां पर तीन ऑप्शन मिलेंगे “प्राइवेट” “ओन्ली फ्रेंड” और “पब्लिक” ध्यान दीजिए कि आपकी आईडी ओन्ली फ्रेंड पर होगी अगर आपकी आईडी ओन्ली फ्रेंड पर है तो आपको क्रांति की जरूरत है इसको पब्लिक पर सेलेक्ट करें और ओके कर दें कृपा आनी शुरु हो जाएगी,

निष्कर्ष:

जिस तरह से आपने पूरी पोस्ट को बड़े ही ध्यान से पढ़ा उसी प्रकार से निष्कर्ष को भी ध्यान से और श्रद्धा भाव से पढ़ लीजिए दोस्तों इस पूरी पोस्ट और इन 5 तरीकों का निष्कर्ष यह निकलता है कि अगर आप इन 5 तरीकों को अच्छी तरह से घोलकर पी लेंगे और हर बार पोस्ट अपलोड करते समय इनका समरण करेंगे तो आपकी फोटो पर लाइक जरूर बढ़ने लगेंगे,

एक बात जरूर ध्यान रखें कि फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के चक्कर में किसी भी एप्लीकेशन पर अपनी आईडी को Login ना करें जिससे भविष्य में आपके लिए खतरा पैदा हो सकता है क्योंकि जब आप किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर लाइक बढ़ाने के लिए अपने आईडी लॉगइन करते हैं तो वह एप्लीकेशन या वेबसाइट आपकी आईडी को खोलती है और दूसरे लोगों की फोटो को लाइक करती है इससे आपकी फोटो पर भी किसी दूसरी आईडी से लाइक करवा दिए जाते हैं इसका मतलब यह है कि यहां पर लाइक्स का आदान-प्रदान होता रहता है यह फेसबुक पर स्पैमिंग की कैटेगरी में आता है ऐसा कतई करने की कोशिश ना करें और फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाले किसी भी एप्लीकेशन के चक्कर में ना पड़ें,

जय हिन्द जय भारत,


Share this Article
Leave a comment