Top 10 New Facebook Tips & Tricks (हिंदी में)[2020 Updated]- Deepak solutions

Top 10 new Facebook tips and tricks के बारे में जानने के लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ते रहिए आज मैं आपको फेसबुक की टॉप 10 टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा जिसकी मदद से आपका फेसबुक चलाने का एक्सपीरियंस ही बदल जाएगा,

Facebook new tips and tricks 2020
दोस्तों दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक है करोड़ों अरबों लोग फेसबुक यूज करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है कि आप और आपका कोई भी ऐसा फ्रेंड नहीं है जो फेसबुक यूज नहीं करता हर बंदा आजकल फेसबुक पर एक्टिव है और अगर आपको Facebook new tips and tricks 2020 in Hindi अगर पता हो तो आपके लिए सोने पर सुहागा जैसा है क्योंकि हमारी आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि व्वे 2020 की कौन सी नई टिप्स एंड ट्रिक्स है तो बहुत सारे लोगों को पता नहीं है तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जान लेते हैं फेसबुक न्यू टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में।

Facebook new tips and tricks 2019

दोस्तों आज मैं आपको 10 ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने दोस्तों को अचंभित कर सकते हैं और आज मैं आपको जो 10 टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा शायद ही किसी और को पता हो यानी कि दोस्तों यह टिप्स और ट्रिक्स बिल्कुल लेटेस्ट है और इनमें से ज्यादातर ऑफिशियल फेसबुक द्वारा क्रिएट की गई है, तो दोस्तों अगर आप  भी जानना चाहतेे हैं फेसबुक न्यू टिप्स, ट्रिक और हैक्स के बारे में तो हमारा पोस्ट पूरी पढ़िए नीचे आपको टिप्स एंड ट्रिक्स वन बाय वन मिल जाएगी।

#1 Update blank status in Facebook

दोस्तों आप फेसबुक पर स्टेटस तो हर रोज अपडेट करते होंगे कभी कोई शायरी पोस्ट कर दिया कभी कोई फोटो पोस्ट कर दिया लेकिन क्या आपने कभी ब्लैंक स्टेटस पोस्ट किया है ?शायद नहीं और दोस्तों अगर आप फर्स्ट टाइम कोई ब्लैंक स्टेटस देखते हैं तो आपको बहुत अजीब लगता है क्योंकि उसके अंदर सिरफ बंदे का नाम और लोकेशन और बाकी सब कुछ मिल जाएगा लेकिन ना ही तो कोई फोटो होगी और ना ही कोई टेक्स्ट होगा यह स्टेटस टोटली ब्लैंक होगा
 तो दोस्तों अपने दोस्तों को चौंकाने के लिए और ब्लैंक स्टेटस पोस्ट करने के लिए नीचे दिया गया कोर्ट कॉपी कीजिए और अपने फेसबुक के स्टेटस वाले सेक्शन में लिखे जहां लिखा होता है यहां कुछ लिखें वहां पर इसे कॉपी करके पेस्ट कर दें।

                @[0:0: ]

#2 Tag your all friends at once in Facebook

दोस्तों आप फेसबुक पर जब भी स्टेटस अपडेट करते हैं तो आपको वहां अपने फ्रेंड्स को टैग करने का ऑप्शन मिलता है लेकिन उन फ्रेंड्स को आपको मैनुअली 1-1 को अलग-अलग टाइप करना पड़ता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी ट्रिक पर है जिससे आप अपने बहुत सारे फ्रेंड शियास सारे फ्रेंड से एक साथ है किसी भी पोस्ट में टैग कर सकते हैं हां दोस्तों असल में ऐसा भी होता है आप अपने सभी दोस्तों को एक साथ तय करती है इसे ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पोस्ट पढ़ें क्योंकि दोस्तों इस छोटे से आर्टिकल में हम आपको बहुत कुछ नहीं बता सकते तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल पढे॑।
Tag your all friends at once in Facebook in Hindi

#3 Find your friends mobile number in Facebook

क्या दोस्तों आपको पता है कि आप किसी भी बंदे की फेसबुक आईडी से उसका मोबाइल नंबर भी निकाल सकते हैं? हां दोस्तों यह बहुत ही आसान है, जब कोई बंदा अपनी फेसबुक आईडी बनाता है तो वह अपने मोबाइल नंबर जरूर रजिस्टर करता है और उन्हीं मोबाइल नंबरों को आप बाद में किसी भी आईडी से ले सकते हैं इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ें।
How to find your friends mobile number in Facebook

#4 Create single name profile in Facebook

दोस्तों जब आप फेसबुक प्रोफाइल क्रिएट करते हैं तो आपको अपना नाम और सरनेम दोनों डालना पड़ता है यानी की सरनेम तो कंपलसरी है लेकिन दोस्तों एक ऐसा तरीका भी है जिससे आप फेसबुक पर अपना सरनेम या लास्ट नेम हटा सकते हैं सिंगल नेम का यही अर्थ है तो उस तो आपको फेसबुक पर अपना लास्ट नेम या सरनेम नहीं डालना पड़ता ज्यादा जानने के लिए नीचे दिया गया आर्टिकल जरूर पढ़ें।
How to create a single name profile in Facebook

#5 Know? who blocked/unfriend you on Facebook

दोस्तों जब आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो आप उसे मैसेज नहीं कर पाते और उसका कोई भी स्टेटस या कोई भी नामोनिशान और कमेंट आपके सामने कभी नहीं आता और अगर आपको कोई चुपके से अनफ्रेंड कर देता है तो भी आपको पता नहीं चलता लेकिन दोस्तों एक ऐसा तरीका भी है जिससे आप उन लोगों की लिस्ट निकाल सकते हैं जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में या पीछे कुछ दिनों से आपको अनफ्रेंड या ब्लॉक कर रहे हैं ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिया गया आर्टिकल जरूर पढ़े हैं,
Know? who blocked/Unfriend you on Facebook

#6 Know? who viewed your profile on Facebook

तो दोस्तों क्या आपको पता है? कि पिछले 7 दिनों में किन-किन लोगों ने आपकी प्रोफाइल देखी नहीं ना लेकिन अगर आपको पता चल जाए कि कौन कौन है जो आपकी चुपके-चुपके प्रोफाइल देख रहा है और कौन वे लोग हैं जो अक्सर आपकी प्रोफाइल ओपन करके देखते रहते हैं दोस्तों यह जानना बहुत ही सिंपल है आप आसानी से उन लोगों को इस लिस्ट में निकाल सकते हैं जिन्होंने आपके प्रोफाइल विजिट की है अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल जरूर पढ़े हैं,
How to know who viewed your profile on Facebook

#7 Change your profile name before 60 days in Facebook

दोस्तों सब आप नया नया फेसबुक अकाउंट बनाते हैं तो आपको एक बार अपना नाम चुनने का ऑप्शन मिलता है और अगर उसके बाद आप दोबारा अपना नेम एडिट करते हैं तो आपको 60 दिनों का इंतजार करना होता है यानी कि एक बार अपना नाम एडिट करने के बाद आपको दोबारा एडिट करने का ऑप्शन 60 दिन बाद ही मिलेगा लेकिन दोस्तों एक ऐसा तरीका भी है जिसकी मदद से आप अपना नाम कितनी भी बार एडिट कर सकते हैं, इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल जरूर पढ़े हैं।
change your profile name before 60 days in Facebook

#8 Create a blank name profile in Facebook

दोस्तों फेसबुक पर आप ब्लैक नेम यानी कि खाली नाम के प्रोफाइल भी बना सकते हैं जिसके अंदर आपका नाम  नहीं होगा यानी कि नाम की जगह कोई भी टेक्स्ट नहीं होगा तो दोस्तों अपने फ्रेंड्स को चौंकाने और खाली नाम की प्रोफाइल बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल जरूर पढ़ें।
create black name profile in Facebook

#9 Facebook auto like trick

दोस्तों फेसबुक पर हर कोई अधिक लाइक होना चाहता है और लाइक और कमेंट तो ऐसी चीज है जो फेसबुक पर हर किसी को हजारों की तादाद में चाहिए लेकिन दोस्तों यह कैसे होगा यह किसी को नहीं मालूम दोस्तों घबराने की क्या बात है जब दीपक आपके साथ है दोस्तों हमारी वेबसाइट को ऐसे ही फॉलो करते रहिए हम आपके सामने ऐसे ही नहीं नहीं जानकारी लेकर आते रहते हैं तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि फेसबुक फोटो लाइक कमेंट और फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे होता है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल जरूर पढ़ें।
Facebook par like kaise badhay

#10 Hide your last seen on messenger

तो दोस्तों क्या आपको पता है कि आप व्हाट्सएप की तरह फेसबुक में भी अपना लास्ट सीन हाइड कर सकते हैं दोस्तों यह बहुत ही आसान है अब फेसबुक पर अपना लास्ट सीन हाइड करने के लिए नीचे दिया गया आर्टिकल जरूर पढ़ें।

How to hide your last seen on Facebook messenger

तो दोस्तों कैसी लगी आपको आज की हमारी यह टिप्स ट्रिक्स अगर अच्छी लगी है तो हमारी वेबसाइट को जरूर फॉलो करें आपके सामने आलो और दूसरों का बटन आए तो कृपया आलो कर दें या साइड में देख रही घंटे के बटन पर क्लिक करें तो दोस्तों इसके बाद आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़ जाएंगे और आपको ऐसे ही अच्छे-अच्छे नए-नए आर्टिकल हमेशा ही मिलते रहेंगे और अगर आपको आज का हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो नीचे दी गई शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
जय हिंद जय भारत वंदे मातरम।
Share this Article
2 Comments