Facebook Story Saver 2021 Latest APK Story Saver For Facebook

WhatsApp Image 2021 07 26 at 5.30.05 PM 1

दोस्तों क्या आप Facebook से Story Save करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल स्पेशल आपके लिए ही है यहां मैं आपको आज एक ऐसी Facebook Story Saver एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जहां से आप फेसबुक की स्टोरी बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे यहां मैं आपको जो एप्लीकेशन देने वाला हूं वह चलने में बहुत ही शानदार है और उसके अंदर एडवर्टाइजमेंट इतनी अधिक नहीं दिखाई देती इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि इस एप्लीकेशन को आप किस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे चलाने का तरीका भी हम इस आर्टिकल के अंदर देखने वाले हैं तो इस आर्टिकल के साथ आखिर तक जरूर जुड़े रहें,

दोस्तों भारत में Facebook के लाखों User हैं आप भी अगर Facebook Story Saver ढूंढ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप भी फेसबुक चलाते होंगे फेसबुक ने Officially कहीं भी ऐसा Feature नहीं दिया है जहां से हम फेसबुक की स्टोरी को डाउनलोड कर सकें इसलिए हमें अलग से Facebook Story Saver Download करना पड़ता है,

Nemory Studios “Facebook Story Saver”

आज हम जिस Facebook Story Saver की बात करने वाले हैं वह मेमोरी स्टूडियोज द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन है इसको प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग मिली है, यहां पर स्टोरी सेव करने के साथ-साथ बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स भी हमें देखने को मिलते हैं इसका सबसे खास Feature तो यह है कि आप फेसबुक लाइट की तरह इस Story Saver के अंदर भी फेसबुक के साथ इनबिल्ट मैसेंजर का इस्तेमाल कर सकते हैं और ऐसे ही इसके अंदर बहुत सारे खास Features है जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है,

  • फेसबुक और मैसेंजर दोनों एक ही एप्लीकेशन के अंदर चला सकते हैं,
  • गुप्त तरीके से मैसेज पढ़ सकते हैं यानी कि मैसेज का Seen Hide कर सकते हैं,
  • गुप्त तरीके से स्टोरी देख सकते हैं Stories का Seen नहीं जाएगा,
  • फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं,
  • नॉर्मल फेसबुक की तरह फोटो और मैसेज भेज सकते हैं
  • यह एप्लीकेशन मल्टीपल अकाउंट सपोर्ट करती है,
  • आप एप्लीकेशन की Theme को बड़ी ही आसानी से चेंज कर सकते हैं,
  • व्हाट्सएप की तरह हैं यहां आप वॉलपेपर भी लगा पाएंगे,
  • अपनी मर्जी से Fonts को कस्टमाइज कर सकते हैं,
  • बिना किसी दूसरी ऐप की मदद के आप यहां ऐप लॉक भी लगा सकते हैं,
  • फेसबुक पर आने वाली दूसरी कौन सर पोस्ट और एडवर्टाइजमेंट को ब्लॉक कर सकते हैं,
  • User की एक्टिविटी ट्रैकिंग को ब्लॉक कर सकते हैं,
  • फेसबुक पर गलती से फोटो लाइक हो जाना आम बात है यहां आप इससे बच सकते हैं,
  • यूजर इंटरफेस बहुत ही सुंदर है,
  • इसका इस्तेमाल करके आपको अपने फोन की बैटरी और डाटा दोनों को बचा सकते हैं,

Save Story App इस्तेमाल कैसे करते हैं?

दोस्तों नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप से Save Story App को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन इसको चलाना थोड़ा सा मुश्किल है अभी मैं आपको बता देता हूं स्टेप बाय स्टेप कि आप किस तरह से इस एप्लीकेशन के अंदर लॉगइन करेंगे और इसे अपनी फेसबुक की आईडी से कैसे खोलेंगे,

यह भी पढ़ें:-

> फेसबुक आईडी कैसे बनाएं?

> Facebook VIP Account । VIP FB

दोस्तों सबसे पहले तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे तो अब आप थोड़ी सेव करने में सक्षम होंगे इसके लिए आपको पहले एप्लीकेशन को थोड़ा सा सेट अप करना होगा और अपनी फेसबुक आईडी से लॉगिन करना होगा जब आप एप्लीकेशन को पहली बार ओपन करेंगे तो नीचे दिखाएं अनुसार आपके सामने आएगा यहां पर आपको Login With Facebook पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को अपनी फेसबुक आईडी से लॉगिन कर लेना है,

save story app,

दोस्तों जैसे कि आप फेसबुक से लॉगइन कर लेंगे तो Facebook Story Saver स्टार्ट हो जाएगा जैसी ही आपकी एप्लीकेशन स्टार्ट होगी तो नीचे दिखाया अनुसार नेविगेशन बार आपके एप्लीकेशन के अंदर दिखाई देगी यहां से आपको दूसरा ऑप्शन जो की Story का है वहां पर क्लिक करना है जैसे ही आप Story के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप अपने सभी दोस्तों की स्टोरी देख पाएंगे स्टोरी पर क्लिक करके आप डाउनलोड करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं,

facebook story saver

Share this Article
Leave a comment