YouTube per video upload kaise kare
तो दोस्तों क्या आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। दोस्तों यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है यूट्यूब पर छोटा बच्चा भी वीडियो अपलोड कर सकता है लेकिन बहुत सारे लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर देते हैं लेकिन उसमें बहुत सारी मिस्टेक्स रह जाती है आज मैं आपको यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे सिंपल तरीका बताऊंगा और यूट्यूब के वीडियो अपलोड के सभी फीचर भी आपको बताऊंगा मैं यहां बात करूंगा कि YouTube per video kaise upload Karen और YouTube par video upload karne ka sabse achcha tarika kya hai
दोस्तों यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको कभी भी गूगल पर सर्च नहीं करना पड़ेगा कि यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें या यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड की जाती है और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका।
यह सब मैं अपने मोबाइल से करके दिखाऊंगा दोस्तों वीडियो अपलोड करने के लिए आपको किसी कंप्यूटर वगैरह की जरूरत नहीं होगी आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं शुरू करते हैं और जानते है कि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करते हैं।
YouTube per video kaise upload Kare
How to upload video on YouTube step by step
इसके बाद आपको अपनी गैलरी की वीडियो वहां मिल जाएगी आप जो भी वीडियो अपलोड करना चाहते हैं उस पर टैप करें।
स्टेप 4.
वीडियो सेलेक्ट करने के बाद आपसे टाइटल और डिस्क्रिप्शन मांगा जाएगा, जो आप अपने अनुसार भर सकते हैं मैं एग्जांपल के लिए कुछ भी कर रहा हूं, इसके बाद आपको वीडियो की privacy सेट करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा जहां से आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि आप वीडियो प्राइवेट रखना चाहते हैं या पब्लिक रखना चाहते हैं ऐसे ही कई और ऑप्शन त्याग को देखने को मिलेंगे, यह सब कंप्लीट करने के बाद आपको राइट साइड के कोने में ऊपर अपलोड का आइकन मिलेगा वहां क्लिक करके वीडियो को अपलोड कर दीजिए ।
स्टेप 5.
वीडियो अपलोड होने के बाद वीडियो के सामने 3 डॉट होगी उन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने स्क्रीनशॉट में दिखाएं अनुसार पेज खुलेगा, इसमें से आप को एडिट के बटन पर क्लिक करना है,
स्टेप 6.
एडिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने वीडियो एडिट करने का पेज खुल जाएगा जिसके अंदर आपको वीडियो में टैग लगाना होगा,
दोस्तों वीडियो में tag लगाना बहुत ही आसान है और यह जरूरी भी है इसका अर्थ होता है कि जो वीडियो आप अपलोड कर रहे हैं वह यूट्यूब पर क्या चीज सर्च करने पर लोगों को मिले,
recommended –
How to create Google account
How to download YouTube videos
congratulations दोस्तों आप ने सफलतापूर्वक वीडियो को अपलोड कर लिया है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और नीचे कमेंट करके जरूर बताएं कि आप कोई आर्टिकल कैसा लगा।
दोस्तों सा करता हूं कि आपको आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपको दुबारा गूगल पर सर्च ना करना पड़ेगी कि YouTube per video kaise dale , YouTube par video upload karne ka sabse achcha tarika,
अगर दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो कृपया हमारे वेबसाइट को फॉलो करें आपको राइट साइड में घंटे का आइकन दिख जाएगा उस आइकन पर क्लिक करें वेबसाइट फोलो हो जाएगी और आने वाले नए आर्टिकल्स का आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा
और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले आपको शेयर बटन भी नीचे मिल जाएगा
धन्यवाद,