Tik Tok Video Kaise Banaye हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब दीपक सोलूशंस में आप सभी का स्वागत है आज हम बात करेंगे कि टिक टॉक पर वीडियो कैसे बनाएं? और Tik Tok पर वीडियो कैसे बनाते हैं?
यहां मैं आपको ऐसे कई सीक्रेट तरीके बताने वाला हूं जिससे कि आप अपनी TikTok Video को वायरल कर सकते हैं यानी कि हम यह भी देखेंगे कि टिक टॉक में वीडियो वायरल कैसी होती है, इसके साथ-साथ मैं बात करूंगा कि Tik Tok पर मशहूर कैसे होते हैं और कैसे बड़े बड़े एक्टर टिक टॉक पर अपना नाम बना चुके हैं उस सबसे पहले देख लेते हैं कि Tik Tok Video Kaise Banaye फिर हम बात करेंगे कि Tik Tok Video Ko viral kaise kare तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम वेस्ट ना करते हुए आर्टिकल को स्टार्ट करते हैं आशा करता हूं कि आप आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे आर्टिकल को बीच में मत छोड़िए वरना आप बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी गवा देंगे,
यह भी पढ़ें:-
इंस्टाग्राम से फोटो कैसे डाउनलोड करें?
टिक टॉक वीडियो कैसे बनाएं अगर आप टिक टॉक वीडियो बनाना चाहते हैं नॉर्मल वाले टिक टॉक वीडियो नहीं ऐसी वीडियो जो वायरल हो सके तो इसी आर्टिकल में मैं आपको यही बताऊंगा कि आप टिक टॉक पर वायरल वीडियो कैसे बना सकते हैं यानी कि वह वाली वीडियो जो बड़े-बड़े स्टार्स बनाते हैं जैसे कि रियाज अली खान जन्नत जुबेर और निशा भट्ट,
दोस्तों वैसे तो टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए आपको अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल टिक टॉक वीडियो बनाना चाहते हैं जो कि देखने में अच्छी खासी हो और जिसमें स्लोमो वगैरह सभी प्रकार के इफेक्ट्स ऐड किए जा सके ऐसी वीडियो बनाने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी और हमारा आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़ना होगा इस आर्टिकल में आपको सभी चीजें बारीकी से बताई गई है कि आप किस तरह से कौन सा इफेक्ट लगा सकते हैं,
दोस्तों सबसे पहले तो हम ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स देख लेते हैं जिससे कि हम एक अच्छी खासी टिक टॉक वीडियो बना सकते हैं नीचे आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स दी गई है जिसका इस्तेमाल करके आप एक प्रोफेशनल टिक टॉक वीडियो बना सकते हैं,
मुंह पर लाली पाउडर होठों पर लिपस्टिक लगाए एक लड़का हमारे सामने आता है और ऊंची आवाज में चिल्लाता है “एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो राजा बाबू” देखने में कितना मजेदार लगता है,
इंटरटेनमेंट की दुनिया शायद TikTok से पहले इतनी आगे नहीं थी लेकिन वही फिल्मी डायलॉग तुम्हारे आते ही मेरी जिंदगी में इंटरटेनमेंट ही इंटरटेनमेंट है?
> घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? 2020 के वे 5 तरीके जिनसे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं
>लाखों कमाने वाली फेसबुक आईडी कैसे बनाये ?
Tik Tok Video Kaise Banaye
दोस्तो Tik Tok पर वीडियो बनाने से पहले एक बार ध्यान में रखें कि आपके मोबाइल में Tik Tok की ऑफिशियल एप्लीकेशन होनी जरूरी है अगर आपके मोबाइल में TikTok Lite है तो आप वीडियो नहीं बना पाएंगे इसके लिए नीचे टिक टोक की ऑफिशियल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें।
1. दोस्तों सबसे पहले टिकटोक को स्टार्ट करें और आईडी बना ले> TikTok Id Kaise Banaye 👈 यहां देखें
2. इसके बाद जब आप कोई भी वीडियो चलाते हैं तो नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया अनुसार बीच में प्लस का बटन आता है उसे टच करें
3. प्लस का बटन क्लिक करने के बाद मैसेज स्क्रीन शॉट में दिखाएं अनुसार वीडियो बनाने वाली लूट आपके सामने आ जाएगी अभी आगे आप समझ सकते हैं कि वीडियो कैसे बनाते हैं ज्यादा डिटेल में जाने के लिए नीचे वाले स्टेप्स भी देखें।
टिक टॉक वीडियो कैसे बनायें ?
4. दोस्तों इसके बाद आपको बस बीच वाले बड़े से लाल बटन परक्लिक करके रखना है और आपकी वीडियो नॉर्मल कैमरे पर रिकॉर्ड होती है वैसे ही रिकॉर्ड होनी शुरू हो जाएगी अगर आप इसके अंदर किसी तरह का एक्सटर्नल साउंड इफेक्ट और स्लोमो वगैरा लगाना चाहते हैं तो नीचे के स्टेप जरूर देखें।
5. दोस्तों नीचे वाली इमेज में समझाया गया है कि आप किस तरह से टिक तोक वीडियो में साउंड ऐड कर सकते हैं आपको सबसे पहले साउंड ऐड करना है उसके बाद वीडियो बनाना शुरू करना है बगैर साउंड के तो आप वीडियो बना ही नहीं पाएंगे अगर आप खुद बोलकर वीडियो बनाना चाहते हैं तो बेशक आप बगैर साउंड के वीडियो बना सकते हैं।
6. दोस्तों यह चटा स्टेप आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें बताया गया है कि आप किस तरह से अपने मोबाइल से डायरेक्ट वीडियो को टिकटोक में अपलोड कर सकते हैं कई लोग वीडियो खुद नहीं बनाते वह व्हाट्सएप बगैरा की वीडियो टिक टॉक पर डालते हैं उनके लिए यह ऑप्शन बहुत उपयोगी जाए आपको सिंपली राइट साइड में डाउनलोड पर क्लिक करके गैलरी से कोई भी वीडियो ले लेना है जैसा किया व्हाट्सएप स्टेटस लगाती हैं बिल्कुल वैसा ही है।
7. दोस्तों जैसा की वीडियो में दिखाया गया है यहां से आप अपने वीडियो की लेंथ को सेलेक्ट कर सकते हैं ज्यादातर टिक टॉक पर वीडियो 15 सेकेंड की होती है अगर आप लंबी वीडियो बनवाना चाहते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा 1 मिनट की वीडियो बना सकते हैं जो कि आप यहां से सिलेक्ट कर सकते हैं।
8. दोस्तों यह आठवां स्टेप भी आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इसके अंदर बताया गया है कि आप किस तरह से अपनी ऑडियो को सुनो या फास्ट करके रिपोर्ट कर सकते हैं यह लिप्सिंग करने वालों के लिए बहुत जरूरी है।
तो दोस्तों यह तो थे टिक टोक पर वीडियो बनाने का प्रॉसेस चलिए अब बात करते है कि टिक टोकपर मशहूर कैसे हो सकते हैं,टिकटोक पर अपनी वीडियो को वायरल कैसे कर सकते हैं यानी कि टिक टॉक पर वीडियो वायरल करने का तरीका ,
अच्छी TIK TOK Video कैसे बनाते हैं ?
तो नॉर्मल टिक टॉक वीडियो कोई भी बना सकता है लेकिन जहां बात आती है एक प्रोफेशनल और अच्छी टिक टॉक वीडियो जैसे कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी बनाते हैं उसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी,
- एक प्रोफेशनल टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए आपके मोबाइल में अच्छा खासा प्रोसेसर भी होना चाहिए यानी कि आपके पास एक तगड़ा मोबाइल भी होना चाहिए जिसका कैमरा भी अच्छा हो और प्रोसेसर भी अच्छा होता कि आपको हाई फ्रेम रेट मिल सके,
- अगर आपके पास एक डीएसएलआर कैमरा है तो आप डीएसएलआर कैमरे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ज्यादातर बड़े-बड़े टिकटोकर्स मोबाइल से वीडियो सूट नहीं करते वे डीएसएलआर का ही इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी वीडियो में बुके इफेक्ट्स अच्छी तरह लग सके यानी कि बैकग्राउंड ब्लर डीएसएलआर में ही होता है मोबाइल में आपका बैकग्राउंड ब्लर तो हो जाएगा लेकिन इतना अच्छे से नहीं होगा जितना कि डीएसएलआर में होता है,
- अपनी वीडियो में जितने आवश्यक हो उतने ही इफेक्ट्स लगाएं वरना ज्यादा इफेक्ट लगाने से आपकी वीडियो खराब हो जाएगी और आप एक कार्टून से लगेंगे,
- अगर आप अपने टिकटोक वीडियो पर अच्छे व्यूज़ चाहते हैं तो कभी भी अपने वीडियो को चलाने के बाद बीच में मत छोड़ना क्योंकि टिकटोक के जैसे किसी भी एप्लीकेशन पर वीडियो ओन्ली वॉच टाइम के बेस पर ही वायरल होती है,
टिक टॉक पर वीडियो वायरल कैसे करें ?
दोस्तों अगर आपको टिक टॉक पर अपना नाम बनाना चाहतेहै और कुछ अच्छी खासी वीडियोस बनानी है यानी की वीडियोस बनाने के साथ-साथ आप चाहते हैं कि आप टिक टोक पर फेमस भी हो जाए कुछ हजारों लोग आपको जाने और कुछ हजारों आप के फॉलोअर्स हो, तो दोस्तों इसके लिए आपको टिक टॉक पर वायरल वीडियोस बनानी होंगी जब तक आपकी कोई वीडियो वायरल नहीं होगी तब तक वह वीडियो लोगों के पास अधिक नहीं पहुंचेगी,
जब आपकी कोई वीडियो वायरल हो जाती है तो वह अधिक जनसंख्या के पास पहुंची है और आपकी लोगों के साथ इंगेजमेंट बढ़ती है, तो इसके लिए आपका यह जानना जरूरी है कि टिक टॉक पर वीडियो वायरल कैसे होती है यानी कि आप किस प्रकार से कैसी वीडियोस टिक टॉक पर वायरल कर सकते हैंदोस्तों टिकटोक कोई इंसान नहीं है लेकिन टिकटोक और युटुब जैसे सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसी चीज होती है जो पता लगाती है कि क्या चीज कहते है यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे दिमाग के जैसे ही काम करती है इंटेलिजेंस यानी कि सोचने समझने की क्षमता आर्टिफिशियल यानी कि इंसान का खुद का बनाया हुआ इसको शॉर्ट फॉर्म में हम एआई भी कहते हैं,
> घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? 2020 के वे 5 तरीके जिनसे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं
दोस्तों टिकटों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जहां तक मुझे पता है यूजर फ्रेंडली कंटेंट को ही पकड़ता है यानी कि टिक तोक पर वही वीडियो वायरल होगी जिसको वीडियो देखने वाला अधिक ध्यान देकर देख रहा है यानी की वीडियो में इंटरेस्ट ले रहा है,टिक तोक पर वीडियो वायरल होने के बहुत से आधार हो सकते हैं जिनमें से एक है सोशल शेयर दोस्तों सोशल शेयर वह कमाल की चीज है जिससे टिक टॉक वीडियो वायरल हो सकती है मान लीजिए आपकी वीडियो जिस भी बंदे ने खोली है वह उसको व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर कर रहा है तो टिकटोक के एल्गोरिथ्म में यह कमांड जाएगी कि यह वीडियो यूजर फ्रेंडली है और इस कैटेगरी के लोग इसको देखने में इंटरेस्ट ले रहे हैं तो वह वीडियो उन जैसे ही और लोगों के पास फैल जाएगी,
अगर आप टिक टॉक पर वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक ट्रेंडिंग हैशटैग्सका इस्तेमाल कीजिए और यूजर फ्रेंडली वीडियोस बनाइए और ऐसी वीडियो बनाई है तो लोगों को पसंद आए और वह उसको जल्दी से जल्दी लाइक करें आप को फॉलो करें और वीडियो को शेयर करें,तो दोस्तों यही एकमात्र तरीका है टिक तोक पर वीडियो को वायरल करने का अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो इसे भी टिकटोक वीडियो की तरह अपने दोस्तों के पास शेयर करें हमने टिकटोक के ऊपर और भी कई आर्टिकल्स बनाए हैं जिसे आप हमारी वेबसाइट में देख पाएंगे यह आर्टिकल आपको या तो नीचे रिलेटेड सेक्शन में मिल जाएंगे या आप सर्च बॉक्स में टिक टॉक टाइप करके टिक टॉक से रिलेटेड सभी आर्टिकल पढ़ सकते हैं हमने टिक तोक के ऊपर in-depth नॉलेज दी है
Nitin