Top YouTubers in India 2020 देखने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें यहां कुछ Youtubers के बारे में बहुत ही रोचक बातें बताई गई है,
दोस्तों कैसे हैं आप सब Deepak Solutions में आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि India में कौन-कौन से Youtubers टॉप पर हैं और कौन से creator YouTube पर किस पोजीशन पर है, यहां हम 10 ऐसे YouTubers के बारे में आपको बताएंगे जो कि इंडिया में 10 सबसे ज्यादा सब्सक्राइब वाले इंडिविजुअल क्रिएटर हैं,
#10 Ganesh Gurjar The World Adventures हिंदी
दोस्तों इंडिया में टॉप टेन में से दसवें नंबर पर आने वाला यूट्यूब पर गणेश गुर्जर है गणेश गुर्जर ने अपना यूट्यूब चैनल द इन द वर्ल्ड हिंदी एडवेंचर सितंबर 2016 में स्टार्ट किया था और आज तक इनके चैनल पर टोटल 1.12 करोड़ Subscribers हैं,
गणेश गुर्जर ने अपना चैनल 10 सितंबर 2016 को स्टार्ट किया और तब से आज तक कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा हालात यहां तक आ गए कि आप यह देख सकते हैं कि गणेश गुर्जर अपने यूट्यूब चैनल की बदौलत इंडिया में टॉप 10 इंडिविजुअल क्रिएटर्स में शामिल हो गए हैं,
Address – Pink City Jaipur, Rajasthan
Subscribers – 1.1 Crore
Real Name – Ganesh Gurjar
#9 Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker
डॉ विवेक बिंद्रा Badabusiness.com के Founder और CEO है इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 6 दिसंबर 2013 को शुरू किया था डॉक्टर विवेक बिंद्रा अपने चैनल पर Motivational वीडियो अपलोड करते हैं और साथ ही साथ अपने चैनल पर Case studies और कई प्रकार की Informational वीडियोस भी अपलोड करते हैं,
पिछले कुछ सालों से डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने अपनी कड़क आवाज और जज्बे के जरिए करोड़ों लोगों के दिल को छुआ है इसीलिए अब तक डॉक्टर विवेक बिंद्रा के चैनल पर 1 पॉइंट 26 करोड़ सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं डॉक्टर विवेक बिंद्रा को इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा,
Subscribers – 1.26 Crore
Address – New Delhi, Indian
DOB – 5 April 1982
Religion – Hindu
#8 Stubborn Facts
stubborn Facts चैनल FireBeast Media Productions Pvt. Ltd. के द्वारा मैनेज किया जाता है, इस चैनल की शुरुआत 5 सितंबर 2016 को हुई थी,
इस चैनल पर हमेशा अजीबोगरीब वीडियोस अपलोड की जाती है जैसे कि “कैमरे में कैद 10 डरावनी घटनाएं” और इसी के साथ ही आपको चैन सब कुछ ऐसी रोचक वीडियोस भी देखने के लिए मिल जाएंगे जो कि आपको दुनिया की कुछ ऐसी जगह में दिखाएंगे जहां आप पहले कभी नहीं गए या आपने उसके बारे में पहले ना सुना हो,
Subscribers – 1.34 crore
Address – Delhi NCR
#7 FactTechz: Rajesh Kumar
India में सातवें नंबर का स्थान हासिल करने वाला YouTuber राजेश कुमार है, जिसके चैनल FectTechz पर 1.30 करोड़ Subscribers हैं राजेश कुमार ने यह चैनल 24 जुलाई 2016 को बनाया था,
राजेश कुमार ने 10 मिलीयन सब्सक्राइबर्स होने तक अपना फेस रिवील नहीं किया था जब राजेश कुमार के यूट्यूब चैनल पर 10 मिलीयन सब्सक्राइबर्स कंप्लीट हो गए तभी यह लोगों के सामने आए थे उससे पहले कभी भी इन्होंने चैनल पर अपनी शक्ल नहीं दिखाई थी,
राजेश कुमार अपने चैनल FactTechz पर हमेशा ही लाजवाब वीडियोस लेकर आते रहते हैं यह हमेशा फैक्ट से जुड़ी वीडियोस ही बनाते हैं इनकी वीडियोस हमेशा 10 मिनट से 20 मिनट के बीच ही होती हैं यानी कि यह लंबी वीडियोस बनाने के शौकीन हैं,
Subscribers – 1.37 crore
Address – Mumbai, India
#6 Sandeep Maheswari Motivational Speaker
दोस्तों छठे नंबर पर मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी आते हैं जिनके चैनल पर 1.52 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और इन्होंने अब तक 271 वीडियोस पब्लिश की है इन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 13 फरवरी 2012 में की थी संदीप महेश्वरी उन लोगों को मोटिवेट करते हैं जो अपने लाइफ में स्ट्रगल कर रहे हैं या सफलता की खोज कर रहे हैं इन्होंने बहुत सारे बिजनेस में फेल लोगों को ऊपर उठने में मदद की है,
यह पहले ऐसे यूट्यूब पर है जिन्होंने आज तक कभी भी अपने चैनल को मोनेटाइज नहीं किया है यानी कि यह अपने चैनल से पैसा नहीं कमाते हैं यह चाहे तो अपने चैनल से लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं लेकिन इन्होंने अपने चैनल की मोनेटाइजेशन को ऑफ रखा है,
Subscribers – 1.52 Crore
Address – Delhi
Real Name – Sandeep Maheshwari
#5 Technical Guruji: Gaurav Chaudhary
दो वीडियो रोज के बनाने वाले गौरव चौधरी जो कि टेक्निकल गुरुजी के नाम से भी जाने जाते हैं उनका यूट्यूब की दुनिया में पांचवा स्थान है यह पांचवें नंबर पर आने वाले इंडिया के टॉप क्रिएटर हैं,
गौरव चौधरी अपने चैनल पर ज्यादातर अनबॉक्सिंग वीडियो अपलोड करते हैं,उन्होंने अपना चैनल 18 अक्टूबर 2015 में शुरू किया था और अब तक 1.73 करोड सब्सक्राइबर हो चुके हैं,
Subscribers – 1.73 Crore
Address – Dubai
Real Name – Gaurav Chaudhary
#4 BB ki Vines: Bhuvan Bam
Bhuvan Bam ने अपना यूट्यूब चैनल BB ki Vines के नाम से 20 जून 2015 को स्टार्ट किया था अब तक उनके 1.8 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुकी है यह कुछ समय तक इंडिया के नंबर वन Creator भी रह चुके हैं लेकिन अभी यह नंबर 4 पर आते हैं,
भुवन बाम अपने चैनल पर बहुत अधिक गाली गलौज का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण इन्हें कई बार टोल रेट का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, इन्होंने अपने सबसे पहली कॉमेडी वीडियो फेसबुक पर अपलोड की थी जिसको इनके यार दोस्तों ने बहुत सराहा या था जिसके कारण इन्होंने यूट्यूब पर आने की ठानि,
Subscribers – 1.8 Crore
Address – Delhi
Real Name – Bhuvan Bam
#3 Ashish Chanchlani Vines: Ashish Chanchlani
आशीष चंचलानी ने अपना चैनल 2009 में शुरू किया था लेकिन अपना पहला वीडियो इन्होंने 8 दिसंबर 2014 में अपलोड किया था, अब तक उनकी 1.88 करोड़ Subscribers हैं और यह इंडिया के तीसरे नंबर के सबसे बड़े इंडिविजुअल Youtuber हैं,
आशीष चंचलानी BB ki Vines की तरह बहुत सारे रोल्स खुद ही कर लेते हैं, आशीष चंचलानी यूट्यूब के साथ-साथ बहुत सारी फिल्मों और शॉर्ट फिल्म्स में भी काम किया है,
Subscribers – 1.87 Crore
Address – Delhi
#2 Amit Bhadana
अमित बढ़ाना पिछले कुछ दिनों से इंडिया में पहले नंबर के क्रिएटर के रूप में बने हुए थे लेकिन अभी कैरी मिनाती ने इनको पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है अभी अमित बढ़ाना इंडिया में दूसरे नंबर के टॉप Creator है,
अमित बढ़ाना ने अपना चैनल अपने नाम से ही शुरू किया था इन्होंने अपना चैनल 24 अक्टूबर 2012 में शुरू किया था और इन्होंने अपनी पहले वीडियो 1 मार्च 2017 को अपलोड की थी अब तक इनके चैनल पर 2 करोड़ 50000 सब्सक्राइबर हैं,
Subscribers – 2.05 Crore
Address – Nazafgarh, Delhi
#1 CarryMinati: Ajay Nagar
अजय नागर ने 23 अक्टूबर 2014 में अपना पहला Gaming चैनल बनाया था जो CarryDeol नाम से था बाद में इसका नाम बदलकर CarryMinati रख दिया गया यह इंडिया का सबसे बड़ा रोस्ट चैनल है,
CarryMinati के अब तक 2.21 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, कैरी मिनाती एक ऐसे Individual creator रह चुके हैं जिनकी वीडियो पर सबसे ज्यादा लाइक्स आए हैं, इन्होंने अभी कुछ समय पहले ही टिकटोक का Roast किया था जिसमें उन्होंने पहले ही दिन में 8 मिलीयन लाइक हासिल किए थे,
Gjb
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.