Tik Tok Par Duet Video Kaise Banaye जानने के लिए आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़ें ?
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब Deepak Solutions में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है,
अगर आप Tik Tok पर Duet वीडियो बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट पूरी पढ़िए, दोस्तों पहले तो हम यह जान लेते हैं कि Tik Tok पर Duet का मतलब क्या होता है यानी कि हम किसी के साथ क्यों Duet करते हैं और Duet करने का फायदा क्या होता है,
दोस्तों अगर आप Duet Video बनाना चाहते हैं, तो यहां आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि अगर आप किसी के साथ हैं Duet कर रहे हैं तो ध्यान रहे की आप सामने वाले के विरोध में ना बोले क्योंकि आप जो भी ड्यूटी वीडियो बनाएंगे वह वीडियो उसके पास भी जाएगी यानी कि उसके पास नोटिफिकेशन जाएगा कि आपके साथ किसी ने ड्यूड किया है,
यह भी पढ़ें:-
इंस्टाग्राम से फोटो कैसे डाउनलोड करें?
इसलिए किसी प्रकार की ड्यूट वीडियो बनाने से पहले एक बार सोच लें अगर आप एक नॉर्मल Duet वीडियो बनाना चाहते हैं यानी कि रिएक्शन वीडियो तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है यहां आप किसी भी प्रकार की म्यूजिक वीडियो पर Duet कर सकते हैं या किसी भी प्रकार की मिमिक्री कर सकते हैं आगे मैंने स्टेप बताएं हैं जिनकी मदद से आप आसानी से ड्यूटी वीडियो बना सकते हैं,
Tik Tok Par Duet Video Kaise Banaye
अगर आप एक अच्छी प्रॉपर ड्यूट वीडियो बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें यहां किसी भी Step को मिस ना करें यहां हमने कई प्रकार की जानकारी दी है,
- सबसे पहले तो वह वीडियो प्ले करें जिसके साथ Duet बनाना चाहते हैं,
- अब उसी वीडियो में नीचे शेयर बटन पर क्लिक करें,
- शेयर बटन पर क्लिक करते ही ड्यूट का ऑप्शन सेलेक्ट करें,
- अब आपके सामने वह वीडियो प्ले हो जाएगी जिसके ऊपर आप को Duet बनाना है और साइड में आपके वीडियो बन जाएगी अभी बस आपको जैसे नॉर्मल वीडियो बनाते हैं वैसे ही आपकी वीडियो बनानी है,
ड्यूटी बनाते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है जैसे कि किसी भी प्रकार का विवादित कमेंट ना करें या किसी भी प्रकार का विवादित एक्ट वीडियो के अंदर ना दिखाया जाए अगर आप किसी के साथ ड्यूट बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि वह उसे किसी भी प्रकार से नाराज ना करता हो,
यह भी पढ़ें>
> Tik Tok Video Kaise Banaye
> Tik Tok Kya Hai – Account Kaise Banaye
> Refurbished Mobiles in Hindi
किसी भी प्रकार की नफरत फैलाने वाली या अभद्र वीडियो Duet के माध्यम से पोस्ट ना करें यह Tik Tok की गाइडलाइंस के खिलाफ है और अन्य प्लेटफार्म पर भी इस प्रकार की हरकत पर बैन है,