FM WhatsApp Download Latest Version – FM WhatsApp Download Kaise Kare

FM WhatsApp Download APK v15.30.0 Latest Version 2021

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब Deepak Solutions में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास होने वाला है अगर आप Fm WhatsApp Download करना चाहते हैं,
इस आर्टिकल को आगे तक जरूर पढ़ें यहां मैंने ऐसा तरीका बताया है कि आप एक क्लिक में FM WhatsApp को Download कर पाएंगे Fm Whatsapp Download Kaise kare कि यह आप इस आर्टिकल में देख पाएंगे,

FM WhatsApp क्या है?

तो दोस्तों यह भी देख लेते हैं कि आखिर FM व्हाट्सएप क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है, दोस्तों आपने कई लोगों के मोबाइल में देखा होगा कि आप अगर मैसेज करते हैं तो वह आपके मैसेज देख भी लेते हैं लेकिन आपके पास उस मैसेज का Seen नहीं आता यानी कि आपको पता नहीं चलता कि वह मैसेज उसने देख लिया है ऐसे ही लोग हमारे स्टेटस भी देख लेते हैं लेकिन पता नहीं चलता कि उन्होंने देखा है कि नहीं ऐसे ही बहुत सारे इंटरेस्टिंग features FM व्हाट्सएप हमें देता है,

FM WhatsApp ओरिजिनल WhatsApp का Moded वर्जन है अगर किसी एप्लीकेशन को मोड कर दिया गया है मतलब उस एप्लीकेशन को Hack या Crack कर लिया गया है अब वह एप्लीकेशन उसी तरह से काम करेगी जैसा कि हैकर चाहेगा इसी तरह FM WhatsApp भी व्हाट्सएप का Hacked वर्जन है, यह FM MODS द्वारा हैक किया गया है,

FM WhatsApp Download Kaise Kare?

दोस्तों अगर आप FM Whatsapp को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है इस वेबसाइट में मैं आपको डायरेक्ट लिंक देने वाला हूं,
नीचे मैंने एक डायरेक्ट लिंक दे दिया है जिसके ऊपर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आप FM Mods की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां से आप व्हाट्सएप को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे,

अगर FM WhatsApp Download करते वक्त आपके सामने कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं, मैं आपके पास यह WhatsApp पर भी भेज सकता हूं या किसी भी प्रकार से आपको मैं FM WhatsApp की ऑफिशियल एप्लीकेशन दे दूंगा आप एक बार नीचे कमेंट तो करिए,

FM WhatsApp Download APK v15.30.0 Latest Version 2021

नीचे जो Download Now बटन दिखाया गया है उस पर क्लिक कीजिए या वीडियो देखिए अगर आपके सामने किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप कमेंट करके मुझसे बात कर सकते हैं,

जैसे ही आप डाउनलोड नाउ के बटन पर क्लिक करेंगे आप मीडिया फायर की वेबसाइट के ऊपर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे या हो सकता है कि मैंने और किसी नेटवर्क से आपको एवं बोल दिया हो जैसे ही आप डाउनलोड नाउ पर क्लिक करेंगे आपका व्हाट्सएप डाउनलोड होने का प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा यह मीडिया फायर गूगल ड्राइव या मेघा जैसी किसी भी वेबसाइट के माध्यम से अपलोड किया जा सकता है,

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड स्टेप्स

#1 सबसे पहले ओफिसिअल वेबसाइट खोलें

सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट खोलनी है, जो कि एफएम मोड के नाम से है, इस वेबसाइट में आपको ऐसा मोड के बहुत सारे वर्जन मिलेंगे।

#2 सबसे लेटेस्ट वर्जन का चुनाव करें

यहां पर आपको बहुत सारे fm whatsapp मिलेंगे, इसमें से आप को सबसे ऊपर वाला जोकि सबसे लेटेस्ट वर्जन होगा, उसका चुनाव करें जिससे कि आप अगर एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड भी कर लेंगे, तो वह काफी समय तक अपडेट नहीं मांगेगा।

#3 बैक वाली टैब में वापस आयें

जब आप एक बार एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए सेलेक्ट करेंगे तो यह किसी और वेबसाइट पर ही डायरेक्ट कर देगा, यह केवल मसूरी के लिए होता है लेकिन आपको बैक वाली टैब में वापस आ जाना है और वहां से दोबारा आपको डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा।

#4 आपकी डाउनलोडिंग स्टार्ट हो गई

इस टैब में आपको कुछ नहीं करना है, यहां पर आपके सामने 10 सेकंड का एक टाइमर चलेगा 10 सेकंड पूर्ण हो जाने के बाद डाउनलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी, अगर डाउनलोडिंग स्टार्ट नहीं होती है, तो स्टार्ट डाउनलोडिंग अगेन नाम की बटन पर क्लिक कर दें।

#5 अपने ब्राउजर को इंस्टॉल की परमिशन दें और एप्लीकेशन इंस्टॉल करें

डाउनलोडिंग पूरी हो जाने के बाद आपको अपने ब्राउज़र को डाउनलोडिंग फ्रॉम अननोन सोर्स की परमिशन देनी होगी, जैसे ही आप एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे तो आपको सेटिंग में भेज दिया जाएगा, वहां से आपको अपने ब्राउज़र को सेलेक्ट करके परमिशन दे देनी है, इसके बाद आपको वापस अपनी एप्लीकेशन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर देना है।

FMWhatsApp के कुछ खास फीचर्स

FM WhatsApp को हम बहुत से अतरंगी फीचर्स के कारण जानते हैं आप ही सोचिए कि अगर इसके अंदर अलग फीचर्स ना होते तो लोग क्यों इसके पीछे इतना पड़े होते, नॉर्मल व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल ना कर लेते।

एफएम व्हाट्सएप में आपको बहुत ही लाजवाब फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनकी दुनिया दीवानी है इसीलिए Fm Whatsapp की Searching इतनी ज्यादा है रोज लाखों की तादाद में लोग गूगल और यूट्यूब पर ऐप व्हाट्सएप के बारे में सर्च करते हैं एक अकेली हमारी ही वेबसाइट है जोकि आपको ओरिजिनल एफएम व्हाट्सएप प्रोवाइड करवाती है।

  • स्टेटस डाउनलोड करना,
  • व्हाट्सएप की थीम चेंज कर सकते हैं,
  • लोगों के स्टेटस देख लेंगे तो भीे Seen नहीं जाएगा,
  • डीपी सेव कर सकते हैं,
  • किसी को अलग तरह से ब्लॉक कर सकते हैं जैसे कि किसी का Call ना आए या सिर्फ वीडियो कॉल ना आए,
  • अकेला व्हाट्सएप पर आप ऑफलाइन हो सकते हैं,
  • Many More

क्या एफएम व्हाट्सएप चलाना सुरक्षित है?

दोस्तों एफएम व्हाट्सएप ऑफिसअली व्हाट्सएप द्वारा नहीं बनाया गया है, यह व्हाट्सएप का हैक्ड वर्जन है वैसे तो व्हाट्सएप के बहुत सारे मोड वर्जन है लेकिन एफएम व्हाट्सएप सबसे मशहूर है क्योंकि इसके अंदर फीचर्स बहुत अच्छे मिलते हैं, दोस्तों किसी भी प्रकार की Hacked एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में रखना बहुत बड़ा Risk हैं।

एफएम व्हाट्सएप के अंदर बहुत सारी खामियां भी हैं दोस्तों अगर किसी एप्लीकेशन के अंदर कोई फीचर्स होते हैं तो उसी प्रकार से उसके अंदर कुछ गलतियां यानि की BUG भी रह जाते हैं, इन्हीं खामियों की वजह से यूजर्स को बहुत परेशानी होती है दोस्तों FMWhatsApp मैंने काफी यूज़ किया है और मुझे इसकी सबसे बड़ी खामी यह लगी कि कई बार मेरे पास मेरे फ्रेंड्स मैसेज कर देते थे लेकिन मुझे मैसेजेस रिसीव ही नहीं होते थे कई कई मैसेजेस तो मुझे 4 से 5 घंटे बात मिलते थे।

दोस्तों मुझे FM व्हाट्सएप Safe नहीं लगा इसलिए मैंने नॉर्मल व्हाट्सएप पर स्विच कर लिया अब मैं नॉर्मल व्हाट्सएप यूज करता हूं क्योंकि मुझे कहीं ना कहीं यह लगा था कि एफएम व्हाट्सएप यूज करना मेरे लिए Safe नहीं है।

आपकी क्या राय है FMWhatsApp को लेकर कमेंट में जरूर बताएं।

Conclusion:-

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड कैसे करते हैं? आशा करूंगा कि आपको जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे और आर्टिकल पढ़ना बिल्कुल ना भूलें मिलते हैं किसी ने टॉपिक के साथ।

Share this Article
Leave a comment