फेसबुक पेज कैसे डिलीट करें [2019] स्क्रीनशॉट के साथ स्टेप बाय स्टेप- Deepak Solutions

20190807 131438 0000
हेलो दोस्तों कैसी है आपसे मेरा नाम दीपक आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना फेसबुक पेज कैसे डिलीट कर सकते हैं दोस्तों फेसबुक पेज डिलीट करने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं हो सकता है कि आपके पास एक ही नाम के बहुत सारे फेसबुक पेज हैं या कोई ऐसा पेज है जिस पर आप काम नहीं करते और वह बहुत पुराना है,

या कोई ऐसा पेज जो आपने गलती से बना दिया हो, दोस्तों फेसबुक पेज को डिलीट करने की बहुत से कारण हो सकते हैं आज मैं आपको बताऊंगा कि आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक पेज को कैसे डिलीट कर सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि Facebook page delete kaise karen. तो मेरी यह पोस्ट अंत तक पढ़ते रहिए आज मैं आपको बहुत ही आसानी से स्टेप बाय स्टेप अपने पेज को डिलीट करने के बारे में बताऊंगा तो तुम भी दोस्तों शुरू करते हैं और देखते हैं कि आप अपना फेसबुक पेज कैसे डिलीट कर सकते हैं।

Facebook page डिलीट कैसे करें?

फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल की फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन कीजिए आज मैं आपको स्क्रीनशॉट के द्वारा बताऊंगा कि कैसे आप स्टेप बाय स्टेप फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते हैं,
 
स्टेप 1.
फेसबुक पेज डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपनी फेसबुक की मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन कीजिए और वहां राइट साइड में क्लिक करके पेजेस पर जाएं,

Facebook page ko mobile mein kaise delete Karen

 

स्टेप 2.
इसके बाद इस पेज को आप डिलीट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें जैसे कि मैं यहां छठे नंबर के पेज को डिलीट करना चाहता हूं, इसी के द्वारा आपको मैं बताऊंगा कि आप कैसे page delete कर सकते हैं,

Facebook page ko kaise delete Karen


स्टेप 3.
पेज पर क्लिक करते ही आपका पेज ओपन हो जाएगा जैसे कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है उसके बाद आपको राइट साइड में ऊपर कोने में तीन बिंदु होगी उस पर क्लिक करना है जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है,

Facebook page ko delete Karen


स्टेप 4.
तीन बिंदुओं पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसके अंदर आपको सबसे ऊपर वाला ऑप्शन एडिट पेज सिलेक्ट करना है, जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है,

Facebook page ko kaise delete Kare


स्टेप 5.
इतना करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसके अंदर आपको सेटिंग का ऑप्शन चुनना है सेटिंग की ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक नई विंडो ओपन होगी जिसके अंदर आपको जनरल पर क्लिक करना होगा,

Facebook page delete in mobile


स्टेप 6.
बस दोस्तों आपका काम पूरा हो ही गया अब आपके सामने जो विंडो ओपन होगी उसके अंदर आपको” permanently delete
xyz page name” ऐसा ही लिखा होगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है आपको उस पर क्लिक करना है।

how to delete Facebook page in mobile



स्टेप 7.
बस दोस्तों आपका काम पूरा हो चुका है अब आपको डिलीट पेज पर क्लिक करना होगा रीड पेज पर क्लिक करते ही आपका काम पूरा हो जाएगा और आपका पेज डिलीट हो जाएगा,

Facebook page delete


अगर आपको यह इंफॉर्मेशन पसंद आई है तो नीचे शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपना एक कमेंट करके हमें जरूर बताएं आपको यह आर्टिकल कैसा लगा।

धन्यवाद

Share this Article
Leave a comment