नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सब? उम्मीद करता हूं आप खुश होंगे और अपने परिवार के साथ स्वस्थ होंगे, आप सभी का हमारे इस आर्टिकल में बहुत-बहुत स्वागत है, आज के आर्टिकल में हम Application Kaise Likhe (एप्लीकेशन कैसे लिखें) के बारे में जानेंगे, क्योंकि अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें एप्लीकेशन लिखनी नहीं आती, और अगर आती भी है तो वे लोग अपनी application को अच्छे से लिख नहीं पाते हैं या उन्हें एप्लिकेशन लिखने का फॉर्मेट (तरीका) के बारे में जानकारी नहीं होती है, तो उन लोगों के लिए यह आर्टिकल बहुत ही कारगर सिद्ध होने वाला है।
इस आर्टिकल में हम आपको hindi me application kaise likhe (हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें) के साथ-साथ कई तरह की एप्लीकेशन लिखना सिखाएंगे जैसे कि bijli vibhag ko application kaise likhe, thana mein application kaise likhe, bank ko application kaise likhe आदि, दोस्तों आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ जाए, तो चलिए दोस्तों वक्त जाया ना करते हुए आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं, और application kaise likhe hindi me जान लेते हैं।
हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें? How To Write Application In Hindi?
आज के समय में सभी लोग पढ़े लिखे हुए हैं, और अपने सभी कार्यों को बड़ी ही आसानी से कर लेते हैं, वे अपने घर या ऑफिस से जुड़े कार्यों को कर तो लेते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां/समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं, जिससे उन्हें छुट्टी लेनी पड़ती है और उसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है, application (आवेदन पत्र) के जरिए आप सामने वाले के सामने अपनी बात को लिखित रूप में रखते हैं।
- Resume क्या होता है? 5 मिनट में Resume कैसे बनाएं?
- (2022) PKCC फ़ायदे और नुकसान? फार्म कैसे भरें? Pashu Kisan Credit Card
- मैक्स प्लेयर Mx player APK Latest Version मैक्स प्लेयर डाउनलोडिंग 2022
वैसे तो application लिखने का कार्य बड़ा ही आसान है, लेकिन अगर आप उसी एप्लीकेशन को सही ढंग से लिखते हैं तो आपका एप्लीकेशन लिखने का जो भी कारण है, उसे व्यवस्थित तरीके से अपने अंजाम तक बड़ी ही आसानी से पहुंचा पाएंगे, आप जिन्हें भी एप्लीकेशन लिख रहे हैं उन्हें सम्मान जनक शब्दों के साथ अपनी application को लिखें, ताकि उन्हें अच्छा लगे और उन्हें आपकी application को स्वीकार करने पर मजबूर होना पड़े और आपका कार्य बड़ी ही आसानी से हो जाए।
हिंदी में एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता क्यों है?
दोस्तों हिंदी में एप्लीकेशन लिखने की जरूरत क्यों पड़ती है? अगर इस बारे में बात की जाए तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है, और इसी वजह से सरकारी दफ्तरों में हिंदी में ही काम किया जाता है, अगर आप कहीं आवेदन देना चाहते हैं, तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपको आवेदन हिंदी में ही देना पड़ेगा, और आपको आज की पोस्ट में बताया जाएगा कि एक अच्छा आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं।
हिंदी में एप्लीकेशन लिखने का तरीका? हिंदी में एप्लीकेशन लिखने का क्या format है?
दोस्तों अगर आप Hindi Mein Application Format के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, और आवेदन लिखना कैसे हैं? यह जानने के लिए मैं आपको एक फोटो के माध्यम से मूल ढांचे को बता दूंगा, लेकिन आपको अपने पत्र से संबंधित लिखना क्या है इस बात की जानकारी पता होनी चाहिए, आप अपने आवेदन में जिस भी विषय में लिख रहे हैं, उस बात को आपको लिखना आना बहुत ही जरूरी है।
आइए दोस्तों, सबसे पहले तो photo के जरिए देख लेते हैं कि application (आवेदन पत्र) लिखने का format क्या होता है? इसके लिए आपको कुछ steps पर ध्यान देना होता है, इन्हें मैं आपको एक-एक करके समझा दूंगा।
तो दोस्तों इस photo को देखकर आपको समझ आ गया होगा कि application को कैसे लिखना है?
हिंदी में आवेदन पत्र लिखने की प्रक्रिया? Complete Process To Write Application In Hindi?
आइए दोस्तों अब जानते हैं आवेदन पत्र लिखने की पूरी process (application process) क्या होती है?
1. सबसे पहले अभिवादन लिखें (Salutation)
Hindi Me Application Format लिखने में सबसे ऊपर आता है salutation, जैसे हम किसी से मिलते हैं, तो आदर सम्मान में प्रणाम या नमस्कार करते हैं, उसी तरह आपको अपने आवेदन की शुरुआत अभिवादन से करनी होती है, अभिवादन के जरिए आप सामने वाले के प्रति इज्जत प्रकट करते हैं, जिससे आपका आवेदन अच्छा लगे और वह उसे बड़ी ही आसानी से स्वीकार कर ले, इसमें सबसे पहले आपको ‘सेवा में’ का प्रयोग करना होता है, उसके बाद आप जिस भी संस्था या व्यक्ति application लिख रहे हैं, उसका नाम और पता लिखें, जैसे कि प्राचार्य महोदय, शाखा प्रबंधन, रेल मंत्री आदि, उसके बाद आपको उनका address लिखना होता है।
2. विषय लिखें (Subject)
उसके बाद आपको अपनी application में विषय को लिखना होता है, यानि कि आप किस कारण से application लिख रहे हैं, विषय के अंतर्गत आपको सभी कारणों को सम्मिलित करना चाहिए, जिसकी वजह से आप application लिख रहे हैं, जैसे कि नौकरी के लिए, छुट्टी के लिए, बिजली का बिल भरने के लिए, आदि, मतलब application लिखने का जो भी कारण होता है, उसे आपको विषय में लिखना होता है, आप application क्यों लिख रहे हैं? विषय का मुख्य उद्देश्य ही यही होता है।
3. संबोधन करें
अपना संदेश लिखने से पहले आपको सामने वाले को संबोधन करना होता है, जिसके लिए आप ‘महोदय’ या ‘श्रीमान’ लिख सकते हैं।
4. पूरा संदेश लिखें (Message)
अब आपको संदेश लिखना होता है, अपना संदेश निवेदन से ही शुरू करें, और आपके आवेदन में शिष्टाचार प्रकट होना चाहिए, संदेश में आपको आवेदन के बारे में विस्तार से लिखना होता है, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि यह इतना भी लंबा नहीं होना चाहिए कि सामने वाला इसे पढ़े बिना ही अस्वीकार कर दे, आप लिखते समय यह ध्यान रखें कि आपका संदेश स्पष्ट और साफ होना चाहिए, संदेश में आपको अपने बारे में बताना होता है, और यह भी बताना होता है कि आप अपना आवेदन क्यों लिख रहे हैं?
संदेश लिखने की शुरुआत ‘सविनय निवेदन है कि‘ से ही करें, इससे सामने वाले के प्रति सम्मान प्रकट होगा।
5. धन्यवाद संदेश लिखें
संदेश लिखने के बाद उसके नीचे धन्यवाद संदेश ‘मैं आपका आभारी रहूंगा‘ जरूर लिखें, ऐसा लिखने से सामने वाले को बहुत ही अच्छा लगता है, और आपके आवेदन की सुंदरता भी बढ़ जाती है, धन्यवाद संदेश लिखने से सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
6. दिनांक लिखें (Date)
धन्यवाद करने के बाद अब आपको अपने आवेदन में दिनांक जरूर लिखें, दिनांक लिखने से यह पता करने में आसानी हो जाती है कि आपने पत्र को कब लिखा था?
7. अपना नाम और पता लिखें
दिनांक लिखने के बाद अब आपको अपना नाम और पता लिखना होता है, यह लिखने पर सामने वाले को पता लग जाएगा कि आपने यह पत्र कहां से लिखा है?
8. Signature & Mobile Number
यह सब कुछ लिखने के बाद आवेदन (application) के अंत में आप अपना मोबाइल नंबर और सिग्नेचर भी दे सकते हैं।
हिंदी में एप्लीकेशन फॉर्मेट के लिए कुछ जरूरी बातें
साथियों हम आपको बता दें कि hindi mein application (हिंदी में आवेदन पत्र) लिखते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होता है, जरूरी बातें कुछ इस प्रकार हैं-
- आपको आवेदन ‘सेवा में’ से शुरू करना होता है।
- अगर आप मुख्य अध्यापक को पत्र लिख रहे हैं तो आपको ‘माननीय मुख्य अध्यापक’ लिखने के बाद स्कूल का पूरा नाम लिखना होता है।
- विषय जितना काम हो सके उतने काम शब्दों में लिखें।
- आप विषय में दिनांक और दिन ले लिख सकते हैं, जिस दिन आपको छुट्टी चाहिए।
- आपको अपने संबोधन में ‘श्रीमान’ या ‘महोदय’ लिखकर ही अपना पत्र शुरू करना चाहिए।
- आवेदन पत्र में आप अपने बारे में जरूर बताएं, इसके बाद छुट्टी लेने का क्या कारण है? कितने दिन या दिनांक तक छुट्टी चाहिए, विस्तार में लिखना चाहिए।
- आवेदन पत्र में आपको दिनांक जरुर डालें।
- आवेदन पत्र के अंत में आप अपना नाम और पता जरूर लिखें।
- आपका आवेदन पत्र स्पष्ट और साफ होना चाहिए।
- आपके आवेदन पत्र में ऐसा लगना चाहिए जैसे शिष्टाचार प्रकट हो रहा हो।
- आपको अपने आवेदन पत्र में कटिंग (cutting) बिल्कुल भी नहीं करनी है।
- आज के समय में किसी के पास भी इतना फालतू समय नहीं है, इसलिए आप अपने आवेदन पत्र को ज्यादा लंबा ना खींचें, जितना हो सके उतना कम शब्दों में समझाने की कोशिश करें।
- आवेदन पत्र में आपको एक ही भाषा का प्रयोग करना चाहिए ।
- Leave लेने के लिए कभी किसी प्रकार का बहाना ना बनाएं।
- आवेदन के अंत में अपना sign जरूर करें।
दोस्तों अब हम आपको application के कुछ उदाहरण बताएंगे, जिन्हें देखकर आप सीख और समझ जायेंगे कि Application Kaise Likhe? इन्हें देखकर आपको एक idea मिल जायेगा, और फिर आप किसी भी application को बड़ी ही आसानी से लिख पाएंगे, उदाहरण कुछ इस प्रकार हैं-
a
Bank Me Application Kaise Likhe? बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bank Ko Application Kaise Likhe?
ATM card लेने के लिए अपने शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखें।
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, कालीरावण
10 जनवरी 2021
विषय: ATM card लेने हेतु आवेदन पत्र।
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राहुल कुमार है, और मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूं, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे पैसों के लेन-देन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए मुझे बैंक के एटीएम कार्ड (ATM card) की आवश्यकता है, जिससे मैं अपने ATM card का फायदा उठा पाऊं।
आज के इस आधुनिक समय में पैसों की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है, ऐसे में ATM card का होना तो बहुत ही जरुरी हो गया है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते का ATM card जल्द से जल्द प्रदान करें, इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
राहुल कुमार
अकाउंट नंबर- (यहां अपना अकाउंट नंबर लिखें)
हस्ताक्षर
Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe? बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bijli Vibhag Ko Application Kaise likhe Hindi Me?
बिजली बिल अधिक आने के लिए बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखें।
सेवा में
मुख्य अभियंता
अजमेर विद्युत निगम
अजमेर, राजस्थान
दिनांक
विषय: बिजली बिल अधिक आने हेतु शिकायत पत्र।
माननीय महोदय
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राहुल शर्मा, मैं वार्ड नंबर 18 का निवासी हूं, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ समय से मेरा बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है, और इस वजह से मुझे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुझे लगता है कि मेरे घर के मीटर में कुछ खराबी आ गई है, जिसकी वजह से बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है, मुझे ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि पहले मेरा बिजली का बिल 1 हजार रुपए से अधिक नहीं आता था, परंतु पिछले कुछ समय से यह हर बार 4 हजार रुपए से अधिक आ रहा है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे घर के मीटर को ठीक किया जाए या इसे तुरंत बदला जाए, इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
प्रार्थी
राहुल शर्मा
सेक्टर 15, अजमेर
मोबाइल नंबर XXXXXXXXXX
हस्ताक्षर
Thana Me Application Kaise Likhe? थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखें?
मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में थानाध्यक्ष को आवेदन पत्र लिखें।
सेवा में
श्रीमान थानाध्यक्ष
अग्रोहा, हिसार (यहां पर अपने थाने का पूरा पता लिखें)
10 जनवरी 2021
विषय: मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में शिकायत।
माननीय महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं राहुल कुमार खांसा निवासी का रहने वाला हूं, और आपको बताना चाहता हूं कि बीते शाम मेरे घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई, जिसका RC नंबर HR……(यहां अपने मोटरसाइकिल का नंबर डालें) है, मैंने मोटरसाइकिल को घर के आस-पास बहुत खोजा, लेकिन मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला।
अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले में संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही करें और मोटरसाइकिल का जल्द से जल्द पता लगाएं, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम-राहुल कुमार
पिता का नाम- संजय कुमार
खांसा, हिसार
मोबाइल नंबर XXXXXXXXXX
हस्ताक्षर
SP Ko Application Kaise Likhe? एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को एप्लीकेशन लिखें।
सेवा में
श्रीमान एसपी महोदय
मॉडल टाउन, गुड़गांव
10 जनवरी 2021
विषय: अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आवेदन पत्र।
महाशय
श्रीमान मैं मालिबु टाउन, सेक्टर 47, सोहना रोड, गुड़गांव में रहता हूं, इस जगह मैं लंबे समय से रह रहा हूं, इस इलाके में कुछ समय पहले तक तो अवैध शराब की बिक्री जैसी नजर नहीं आ रही थी, लेकिन पिछले कुछ समय से इस इलाके में अवैध शराब की बिक्री बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है, मैंने पास के थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया।
अतः आपसे निवेदन है कि कठोर कदम उठाएं, ताकि अवैध शराब की बिक्री और शराबियों की अड्डेबाजी बंद की जा सके, और हमे जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा मिल जाए।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
अमन कुमार
मालिबु टाउन, सेक्टर 47, सोहना रोड, गुड़गांव
मोबाइल नंबर XXXXXXXXXX
हस्ताक्षर
DM Ko Application Kaise Likhe? डीएम को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला कलेक्टर को आवेदन लिखें।
सेवा में
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय
हिसार, हरियाणा
10 जनवरी 2021
विषय: जिले में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजय कुमार है, और मैं आपके जिले के एक छोटे से गांव कोहली में रहता हूं, मैं एक समाज सेवक हूं, और आज मैं आपका ध्यान हमारे गांव में बढ़ रहे अपराधों की ओर केंद्रित करना चाहता हूं।
श्रीमान पिछले तीन महीनों से हमारे गांव में अपराधों का सिलसिला काफी बढ़ गया है, हर दिन लड़ाई-झगड़े, चोरी, आदि जैसी घटनाएं हो रही हैं, मैंने नजदीकी थाने में इस बात की शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया, बहुत से गरीब लोगों की जीवन भर की कमाई लूट ली गई है, और कई लोगों को धमकियां भी मिल रही हैं, और इसी वजह से ग्रामवासियों में काफी रोष है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि पुलिस प्रशासन अपराधों पर कड़ा कदम उठाने के लिए निर्देश दें, ताकि गांव के लोग जल्द से जल्द राहत की सांस लें, और चयन से जी पाएं।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
अजय कुमार
कोहली, हिसार
मोबाइल नंबर XXXXXXXXXX
हस्ताक्षर
Vidhayak Ko Application Kaise Likhe? विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
विधायक को जल संकट से अवगत कराने हेतु आवेदन पत्र।
सेवा में
माननीय विधायक जी
कतरास, झारखंड
10 जनवरी 2021
विषय: जल संकट से हो रही अत्यधिक परेशानियों को रोकने हेतु आवेदन पत्र।
मान्यवर
सविनय निवेदन है कि मैं लोयाबाद का निवासी हूं, और आपका ध्यान हमारे नगर में हो रहे जल संकट के ऊपर केंद्रित करना चाहता हूं, नगर के निवासियों को पानी लाने के लिए हर रोज 2 किलोमीटर दूर सेंदरा जाना पड़ता है, नगर के सभी परिवारों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, घर में उपयोग करने का पानी तो दूर की बात, हम पीने का पानी तक नहीं जुटा पा रहे हैं, पीने का पानी भी हमे खरीदकर लाना पड़ता है, खेती करने वाले किसान घरों में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, खेती ना होने के कारण कई किसान तो अपने गांव से दूर शहरों की ओर रुख कर रहे हैं।
और अगर ऐसे ही परिस्थिति रहती है तो हमें भी लोयाबाद नगर छोड़कर जाना पड़ेगा, 3 साल हो गए कोई भी पानी का स्रोत हमारे नगर तक नहीं पहुंच पाया है, अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में पानी के लिए मारामारी की नौबत आ सकती है, हम सभी नगर वासियों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं।
अतः हम आपसे निवेदन करते हैं कि नगर की सभी परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करें, अगर आप यह जल संकट दूर कर देते हैं तो हम नगरवासी सदैव आपके बहुत-बहुत आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
लोयाबाद नगरवासी
दिनांक-
नगर के सभी लोगों के हस्ताक्षर-
Conclusion:-
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने अच्छे से जाना कि Application Kaise Likhe? इसके लिए हमने आपको एप्लीकेशन के कुछ उदाहरण भी दिए, जिन्हें देखकर आप सब कुछ अच्छे से समझ जाएंगे कि hindi me application kaise likhe? अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है, और इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
अगर आपका अभी भी कोई सवाल बाकी रह गया है, या आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ और जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ भी सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे, आज के लिए बस इतना ही काफी है।
अब हम मिलेंगे किसी नए आर्टिकल में, नए टॉपिक के साथ।
धन्यवाद
जय हिंद, जय भारत।