Top 10 WhatsApp Tricks and Tips in Hindi

Whatsapp tricks and tips

Whatsapp tricks and tips के बारे में जानने के लिए यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें,

दोस्तों आप सभी का स्वागत है दीपक सॉल्यूशंस में आज की पोस्ट में मैं व्हाट्सएप की 10 ऐसी Whatsapp Tricks And Tips के बारे में बात करने वाला हूं जिनको देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा, यह कुछ ऐसी Tricks and Hackes है जिसको देख कर आपका हर एक फ्रेंड आपसे जलन करेगा दोस्तों इन टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में अब तक किसी को भी नहीं पता है।

यहां बताई गई 10 ट्रिक्स में से कुछ तो बहुत ही नॉर्मल है और कुछ बहुत ज्यादा एडवांस हैं आपको भी पता होगा कि आज के दिनों में हैकिंग कहां तक पहुंच गई है हैकर्स का कुछ भरोसा नहीं कभी भी आपका डाटा कहीं से भी चोरी कर सकते हैं आपने किसके साथ क्या बात की इंटरनेट पर घंटे भर में लेख हो सकती है हाल ही के दिनों में हमने कुछ ऐसे उदाहरण भी देखे हैं कि हैकर्स ने किस तरह से लोगों की इज्जत तार-तार की है, Whatsapp Tricks And Tips.

> Refurbished Meaning in Hindi

इसी के साथ ही आपको ऐसी कुछ मजेदार टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाला हूं जो शायद ही आपको पता होगी जैसे कि यह देखना कि “आपने अपने किस दोस्त से ज्यादा बात की” या “ग्रुप में किसी एक बंदे को टैग करके पोस्ट करना” ऐसी ही मजेदार टिप्स एंड ट्रिक्स देखने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें और अगर आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे दूसरे आर्टिकल जैसे कि फेसबुक टिप्स एंड ट्रिक्स को भी पढ़ें,

#1 Export Chat Latest WhatsApp Tricks and Tips

दोस्तों क्या आपको पता है कि आप अपने व्हाट्सएप की चैट को सुरक्षित कर सकते हैं जाने कि अगर आपने किसी शख्स के साथ कोई बात की और आप चाहते हैं कि उस सारी चैट को आप कहीं सुरक्षित रखें जहां बाद में आप उसे आसानी से पढ़ सकें तो दोस्तों एक्सपोर्ट चैट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है, Whatsapp Tricks And Tips

IMG 20200602 175639

किसी भी प्रकार की चैट को एक्सपोर्ट करने के लिए राइट साइड में 3 dot पर क्लिक करें सबसे नीचे More बटन पर क्लिक करें और एक्सपोर्ट चैट को सेलेक्ट करें जैसे ही आप एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक करते हैं आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Without Media और Include Media यानी कि आप अपने वीडियो और इमेजेस को भी एक्सपोर्ट करना चाहते हैं या नहीं चाहते,

दोस्तों यह एक प्रकार से एक अच्छा फीचर है लेकिन इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है हो सकता है कि कोई आपसे मोबाइल ले और आपकी चैट को एक्सपोर्ट कर ले हो सकता है कि आपको लगे कि 2 मिनट में कोई क्या चैट पढ़ लेगा लेकिन हो सकता है कि सामने वाला शख्स आपकी चैट को अपनी ईमेल आईडी पर एक्सपोर्ट कर ले और बाद में बैठ कर आराम से आपकी चैट पढ़े, Whatsapp tricks and tips

#2 Two-Step Verification In Hindi

दोस्तों अगर आप काफी टाइम से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक बात आपके भी ध्यान में जरूर आई होगी की व्हाट्सएप में अगर फेसबुक की तरह पासवर्ड लगा होता तो कितना अच्छा होता तो दोस्तों यह बात सही है व्हाट्सएप में भी फेसबुक की तरह Password Protection होनी चाहिए वरना तो जिसके पास आपका सिम कार्ड होगा वह आसानी से आपका व्हाट्सएप इस्तेमाल कर लेगा,

IMG 20200602 175449

अपने अकाउंट की सेटिंग में जाइए यहां से अकाउंट का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए और Two-Step Verification के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और अपना पासवर्ड इंटर कीजिए जैसे आप मोबाइल में पासवर्ड लगाते हैं, और यहां से आप जीमेल आईडी भी दे सकते हैं ताकि जब भी आ पासवर्ड भूल जाए तो पासवर्ड रिकवर किया जा सके,

Two-Step Verification एक बार ON करने के बाद जब भी दोबारा व्हाट्सएप में लॉगिन किया जाएगा तो टू स्टेप वेरीफिकेशन वाला पासवर्ड आपसे मांगा जाएगा ध्यान रखिए यह है पासवर्ड हर बार व्हाट्सएप ओपन करने पर नहीं मांगा जाएगा यह सिर्फ व्हाट्सएप UNINSTALL करके दोबारा INSTALL करने के बाद जब आईडी लॉगिन की जाती है तब ओटीपी के जस्ट बाद मांगा जाएगा इससे यह फायदा होगा कि अगर कोई दूसरा आपकी इजाजत के बगैर आपका ओटीपी बायपास करके व्हाट्सएप चलाने की कोशिश करेगा तो वह आपका Whatsapp नहीं खोल पाएगा क्योंकि उसे पासवर्ड नहीं पता होगा,

#3 Restrict High Data Usage In WhatsApp

दोस्तों वैसे तो व्हाट्सएप अधिक डाटा का इस्तेमाल नहीं करता यानी कि व्हाट्सएप चलाने में अधिक इंटरनेट खर्च नहीं होता लेकिन अगर हम व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल या वॉइस कॉल करते हैं तो बात पलट जाती है व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के टाइम बहुत ज्यादा इंटरनेट कंज्यूम करता है आप इसको डिस्ट्रिक्ट कर सकते हैं जाने की आप व्हाट्सएप में हाई डाटा यूसेज को Control कर सकते हैं,

> How to Delete Paytm Account

> Whatsapp Tricks And Tips

High Data Usage in WhatsApp को कम करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप की सेटिंग को ओपन कीजिए वहां आपको चौथे नंबर का ऑप्शन Data and Storage Usage मिलेगा वहां आपको क्लिक करना है और सबसे नीचे Low Data Usage को ऑन कर देना है ताकि जब भी आप Video Call या Voice Call करें तो आपका ज्यादा डाटा खर्च ना हो,

#4 Tag Anyone In Group Chat In WhatsApp

दोस्तों आपने फेसबुक पर तो अपने फ्रेंड्स को पोस्ट में टैग किया होगा लेकिन क्या आपको पता है कि आप टैगिंग फीचर का इस्तेमाल व्हाट्सएप में भी कर सकते हैं, हां दोस्तों यह बिल्कुल आसान है जब भी आप ग्रुप चैट करते हैं तो आप टैगिंग फीचर का लाभ उठा सकते हैं,

आपको इसके लिए अधिक कुछ नहीं करना आप जब भी ग्रुप में चैट कर रहे हो बीच में आप चाहते हैं कि यहां मैं इस चैट में किसी को Tag करना चाहता हूं तो आपको बस एट द रेट ( @ ) टाइप करना है उसके बाद आपके सामने ऑटोमेटेकली जितने भी फ्रेंड्स ग्रुप में हैं उन सभी के नाम आ जाएंगे किसी भी एक पर Tap करके उसको उस पोस्ट में टैग कर पाएंगे,

IMG 20200602 175238

Tagging Feature सभी के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हो सकता है क्योंकि हम जब ग्रुप में चैट करते हैं तो हमें अगर किसी के बारे में कुछ कहना हो तो उसका पूरा नाम लिखना पड़ता है लेकिन हम अगर उसको टाइप कर दे तो डायरेक्ट सभी को पता चल जाएगा कि वह कौन है जिसके बारे में बात करना चाहता है यानी कि आपके टाइप किए हुए बंदे पर क्लिक करके डायरेक्ट उसकी प्रोफाइल पर जा सकते हैं,

#5 किसके साथ कितनी बात की – WhatsApp Trick

जी हां दोस्तों सही सुना आपने आप व्हाट्सएप पर यह भी चेक कर सकते हैं कि आपने अपने किस फ्रेंड के साथ अधिक बात की है और किसके साथ आपने कितनी बात की है यह सब जाना बिल्कुल आसान है सिर्फ एक सिंगल क्लिक पर आप पता कर सकते हैं कि आपने किसके साथ कितनी बात की,

> Whatsapp tricks and tips

आप यह तो नहीं देख पाएंगे कि आपने किसके साथ कितने टाइम बात की लेकिन आप यह देख पाएंगे कि आपने किसके साथ ज्यादा बात की or किसके साथ कम बात की,

इसके लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग सेक्शन में स्टोरेज वाले सेक्शन में जाना है हां आपको पता चलेगा कि के किस क्षेत्र में अधिक स्टोरेज का इस्तेमाल किया है आप आसानी से समझ सकते हैं किसने अधिक स्टोरेज का इस्तेमाल किया है यानी कि उसके साथ अधिक बातचीत की गई है और अधिक मीडिया का आदान प्रदान किया गया है,

#6 Read Message Without Blue Tick in WhatsApp

दोस्तों कई बार हमारे पास बहुत ज्यादा हम तो के मैसेजेस आते रहते हैं या हो सकता है कि हम बिजी हो इसलिए मैसेज का रिप्लाई ना कर पाते हो कोई भी कारण रहा हो अगर आप चाहते हो कि आप सामने वाले बंदे का मैसेज पढ़ ले लेकिन उसे पता ना चले कि आपने मैसेज पढ़ लिया,

क्योंकि अगर आप सामने वाले बंदे का मैसेज पढ़ कर रिप्लाई ना दे तो बात गड़बड़ा सकती है इसलिए मैं यहां आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हूं कि आप सामने वाले बंदे का मैसेज पढ़ भी लेंगे लेकिन उसे लगेगा कि अब तक मैसेज सेंट है यानी कि भी ऐड नहीं किया गया है उसे ब्लूटिक दिखाई नहीं देगा, Whatsapp tricks and tips

उसकी एक सिंपल ट्रिक्स दोस्तों आप उस बंदे की चैट खोलने से पहले मोबाइल को एरोप्लेन मोड पर कर दें और चैट कॉल कर पढ़ ले और व्हाट्सएप को रीसेंट में से हटा दें जानकी क्लोज कर दें और फिर दोबारा एयरप्लेन मोड ऑफ करके व्हाट्सएप आराम से यूज़ करें आप उसका मैसेज पढ़ लेंगे और उसे पता भी नहीं चलेगा उसे लगेगा कि अब तक मैसेज पढ़ा नहीं गया है और फिर आप जब चाहे उसका रिप्लाई दे पाएंगे।

#7 Pin Any Chat To Top – WhatsApp Trick

दोस्तों क्या आपको पता है कि आप व्हाट्सएप में किसी भी चैट को सबसे ऊपर PIN कर सकते हैं, ताकि आपके पास कोई भी और मैसेजेस वगैरह आए लेकिन आपने जो Chat सबसे ऊपर Pin की है वह सबसे ऊपर ही रहे,

IMG 20200602 174555

किसी भी चीज को Pin करने के लिए उसके ऊपर क्लिक करें रखना है और ऊपर आपको Pin का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर Tap करना है आपकी चैट सबसे ऊपर Pin हो जाएगी,

IMG 20200602 174716 1

अब आपके पास चाहे कितने भी लोगों को मैसेजेस आए लेकिन जो Chat आपने सबसे ऊपर Pin की है वह सबसे ऊपर ही रहेगी जब तक आप उसको UnPin नहीं करेंगे तब तक वह UnPin नहीं होग,

#8 Mark As Unread – Latest WhatsApp Trick

दोस्तों कई बार क्या होता है कि हम किसी की चैट को तो पढ़ लेते हैं लेकिन हम चाहते हैं कि बाद में इसका रिप्लाई दें तो हम उसे मार के जनरेट कर सकते हैं मार्केट जनरेट करने पर हमें उस चैट के सामने एक ग्रीन डॉट दिखाई देगी ताकि हम बाद में समझ सकें कि हमें इसका रिप्लाई देना है,

यह एक प्रकार से हमें याद दिलाता रहता है कि हमें इसके साथ चैट करना है यह इंपोर्टेंट पर्सन है आपको किसी को भी Mark As Unread करने के लिए उसकी चैट के ऊपर क्लिक करके रखना है ऊपर 3dot पर क्लिक करना है और Mark As Unread के बटन पर क्लिक कर देना है,

Mark As Unread को हम बाद में Mark As Read भी कर सकते हैं Mark As Read करने के बाद उसके सामने से ग्रीन डॉट हट जाएगी,

#9 Style Your Text in Group Chat

दोस्तों आप ग्रुप में तो हमेशा चैटिंग करते ही होंगे ग्रुप में क्या आप इस तकनीक का इस्तेमाल किसी भी चैट में कर सकते हैं आप अपने द्वारा लिखे गए मैसेज को बोल्ड इटैलिक कर सकते हैं आपको बस इतना करना है कि आप जो भी टैक्स लिखें उसके ऊपर Tap करके सेलेक्ट कर लेना है और फिर आपके सामने बोल्ड इटैलिक वगैरह सभी ऑप्शन ऑटोमेटिकली खुल जाएंगे आप अपने अनुसार अपने टेक्स्ट को स्टाइल दे सकते हैं,

IMG 20200602 173855

आप इसको दूसरे तरीके से भी कर सकते हैं जैसे कि अगर आप कोई भी टेक्स्ट लिखिए और उसके आगे और पीछे सटार * का इस्तेमाल करें तो वह ऑटोमेटिक में बोल्ड हो जाएगा,

इस Feature का इस्तेमाल आप पूरे व्हाट्सएप में कहीं भी कर सकते हैं यानी कि अगर आप स्टेटस में कोई टैक्स लिख रहे हैं तो वहां भी अपने टेक्स्ट को Style देने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है, Whatsapp tricks and tips

#10 WhatsApp खोले बिना मैसेज भेजें – Latest Trick

जी हां दोस्तों बिल्कुल सही सुना आपने आप Whatsapp को ओपन किए बगैर भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं यह भी उतना ही आसान है जितना कि आप व्हाट्सएप में चैट के द्वारा यानी कि व्हाट्सएप को ओपन करके Msg भेजते हैं यहां हम Google assistant का उपयोग करेंगे,

आप तो जानते ही होंगे कि Google assistant कितना पावरफुल टूल है, गूगल असिस्टेंट के द्वारा आप अपने पूरे मोबाइल में बगैर हाथ लगाए कुछ भी कर सकते हैं, जैसे कि यहां हम बात कर रहे हैं “बिना व्हाट्सएप ओपन किए मैसेजेस भेजना” यह बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट हो सकता है कई बार हमें यह लगता है कि हमें मैसेज भी भेजना है लेकिन ऑनलाइन भी नहीं आना तो यह बहुत ही खास ट्रिक है आप बस अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ओपन कीजिए और गूगल से मैसेज भेजने के लिए कहिए आपको इतना कहना है पापा के पास मैसेज भेजो या पापा के पास व्हाट्सएप मैसेज भेजो,

IMG 20200602 173210

उदाहरण के लिए मैं अपने पापा के पास मैसेज भेजना चाहता हूं और मैं मेरे पापा से व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़ा हुआ हूं और व्हाट्सएप में मैंने पापा नाम से ही मेरा कांटेक्ट नेम रखा है तो आपको सिर्फ Google assistant को इतना कहना है कि पापा के पास व्हाट्सएप मैसेज भेजो और फिर गूगल असिस्टेंट आप से पूछेगा कि आपको क्या मैसेज भेजना है आप अपना मैसेज बोलिए सर टाइप कीजिए वह व्हाट्सएप के माध्यम से आपके पापा के पास चला जाएगा यह तो सिर्फ एक उदाहरण था आप किसी भी शख्स के पास बिना व्हाट्सएप ओपन किए मैसेज भेज सकते हैं,

Tag – Whatsapp Tricks And Tips

Share this Article
Leave a comment