आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। क्योंकि फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का यूज किया जाता है। व्हाट्सएप आपको हर इंसान के मोबिलेफोन में देखने को मिल जाएगा । दोस्तो आप ये तो जानते ही होंगे कि व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते है। लेकिन दोस्तो क्या आप ये जानते है कि whatsapp delete message कैसे देखा जाता है और पढ़ा जाता है।
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के उपर ध्यान देते हुए नये-नये Updates or features लाता रहता है। आपने भी बहुत से नए नए Whatsapp feature का प्रयोग अवश्य किया होगा। जैसे की व्हाट्सएप ने कुछ दिनो पहले एक नया फीचर को लॉन्च किया था जिससे आप व्हाट्सएप से भेजे गये मैसेज को डिलीट कर सकते है।
दोस्तो अक्सर हमसे whatsapp पर अनजाने में किसी के पास कोई मैसेज चला या फिर forward हो जाता है। तो इसलिए व्हाट्सएप के द्वारा एक नया फीचर लांच किया गया था जिससे आप ऐसे message को 7 मिनट के भीतर डिलीट कर सकते है। जिसके बाद वो पूरी तरह से सामने वाले के पास से डिलीट हो जाता है।
दोस्तो लेकिन बहुत से लोग ये जानने के इच्छुक होते है कि क्या whatsapp delete message को देख सकते है। तो दोस्तो ऐसा किया जा सकता है कि आप whatsapp delete message को देख भी सकते है और उस डीलीट हुए मैसेज को पढ़ भी सकते है।
दोस्तो हम आपको बता दे की आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे दो तरीको के बारे में बताने वाले है जिसका प्रयोग करके आप whatsapp delete message पढ़ भी सकते है और देख भी सकते है तो इसलिए दोस्तो आप ये जानना चाहते है की whatsapp delete message कैसे देखे जाते है तो इस Post को एक बार ध्यान से जरूर पढे ।
व्हाट्सएप डीलीट मैसेज देखने के दो तरीके कोने से है ?
दोस्तो हम आपको whatsapp delete message को देखने के लिए दो तरीको के बारे में बताने वाले है। जिसकी सहायता से आप डिलीट हुए message को बड़े ही आसानी से देख सकते है। दोस्तो हम आपको जिस दो तरीके के बारे में बताने वाले है उसमें से एक application install करके या फिर बिना application intsall करके है । आप whatsapp delete message देख सकते है तो चलिए जानते है की कैसे देखते है।
व्हाट्सएप डिलीट मैसेज केसे देखे एप की मदत से ?
दोस्तो यदि आप बहुत आसानी से व्हाट्सएप के delete message को देखना चाहते है तो आपको एक एप को download या install करना पड़ेगा । जिसके बाद अगर कोई आपके पास message करेगा और उसके बाद उस मैसेज को delete कर देगा तो आप उस application ke मदत से बड़े ही आसानी से ये देख सकते है की आखिर सामने वालें ने क्या भेजा है ।
इस app का नाम है Notification History जोकि आपके मोबाइल में आने जाने वाले हर Notification को अपने पास save कर लेता है और उसकी एक Notification History बनकर ऑटोमैटिक तैयार हो जाती है । इस app के मदत से आप अपने हर Notification मैसेज को पढ़ सकते है जो आपके डिवाइस में आया है ।
दोस्तो इस काम को करने के लिए आपको google play store में बहुत सारे apps मिल जाएंगे । परंतु जिस एप के बारे में हम आपको बता रहे है वो इस काम लिए बहुत ही ज्यादा प्रयोग किया जाता है । क्योंकि इस app को 1 millions से भी ज्यादा लोगो ने download किया हुआ है तो चलिये अब देखते है की इसका प्रयोग कैसे करते है :–
Step- 1
दोस्तो सबसे पहले अपको play store से “Notification History” नामक एप को install कर लेना है ।
Step- 2
दोस्तो जैसे ही आप “Notification History” app को install कर लेंगे उसके बाद इस एप्प को open करते है तो आपको दो बटम दिखेगा । Accessibility Service-disable और Notification Access-disable इन दोनों option को “enable” करें दीजिए और ok के बटम पर क्लिक कर दीजिए ।
Step- 3
दोस्तो अब आपको इस app के मदत से व्हाट्सएप delete message को देख और पढ़ पाएंगे । दोस्तो यदि आपके पास किसी का message आता है और वो डिलीट कर देता है तो आप उसे इस एप के मदत से देख पाएंगे ।
व्हाट्सएप डिलीट मैसेज केसे देखे बिना एप की मदत से ?
दिस्तो अब हम आपको बिना किसी app को install किये ही आपको whatsapp delete message को केसे देखे के बारे में बताऊंगा , क्योंकि बहुत से लोग बिना किसी एप install किये ही whatsapp delete message को देखना चाहते है तो चलिये इसके बारे में जानते है :–
Step- 1
दोस्ती सबसे पहले आपको अपने whatsapp app को uninstall कर देना होगा ।
Step- 2
दोस्तो अब आपको व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर लेना होगा ।
Step- 3
दोस्तो जैसे ही आप whatsapp को install करते है तो आपके chat backup या “Restore” का option दिख जाता है आपको सिम्पली उसपर क्लिक कर देना है ।
Step- 4
दोस्तो यहाँ से आपीको सात दिन का backup मिल जाता है। इस तरह से आप whatsapp के delete हुए message को बड़े ही आसानी से देख पाएंगे बिना किसी एप को इंस्टॉल किए ।
आज के इस पोस्ट में क्या सीखा ? दोस्तो मैं आशा करता हूं की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये पता चल गया होगा की व्हाट्सएप से डिलीट हुए मैसेज को केसे पढ़े तो दोस्तो इस पोस्ट को आप अपने यारो दोस्तो के साथ भी शेयर कीजिए जिससे उनको भी इसके बारे में पता चल सके।