How to Uninstall YouTube in Jio Phone

how to uninstall youtube in jio phone

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब दीपक सॉल्यूशंस में आप सभी का तहे दिल से स्वागत है आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरह से यूट्यूब को जिओ फोन से हटा सकते हैं यानी कि How to uninstall / Delete youtube in jio phone.

दोस्तो आप जब तक जियो फोन में किसी भी एप्लीकेशन को एक्सटर्नली आने की फलक से इंस्टॉल नहीं करते हैं तब तक आप उस एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल करने में सक्षम नहीं होंगे क्योंकि किसी भी मोबाइल में सिर्फ वही एप्लीकेशन अनइनस्टॉल की जा सकती है जिनको आपने अलग से इंस्टॉल किया है यानी कि जो एप्लीकेशन मोबाइल में पहले से प्रीइंस्टॉल है वह अनइनस्टॉल नहीं हो सकती,

लेकिन दोस्तों जियो फोन में एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के ऐसे बहुत से तरीके होते हैं जो कि प्रीइंस्टॉल्ड एप्लीकेशन को भी अनइनस्टॉल कर सकते हैं दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि अगर आपके जियो फोन में यूट्यूब आपने अलग से इंस्टॉल किया है तो आप उसको कैसे अनइनस्टॉल कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल वाले यूट्यूब को अनइनस्टॉल कैसे किया जाए तो यह नीचे वाली आर्टिकल जरूर पढ़ें,

Uninstall YouTube In Jio Phone

जियो फोन में किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है तो सबसे पहले तरीका है वह यह है कि आप सबसे पहले जियो फोन में जियो स्टोर खोल दें और वहां पर इनस्टॉल एप्लीकेशंस पर जाएं और वहां पर किसी भी एप्लीकेशन पर टाइप करके आपको बीच वाले बटन पर प्रेस करना है यही एकमात्र तरीका है जिससे कि आप एप्लीकेशन को इंस्टॉल भी कर सकते हैं और अनइनस्टॉल भी कर सकते हैं इसके अलावा भी एक तरीका है जो नीचे दिया गया है,

सबसे पहले जैसे ही आप अपने मोबाइल की मेन मेन्यू में जाएंगे तो वहां पर आपको बहुत सारी एप्लीकेशंस मिल जाएगी अब अपने कर शव को उस एप्लीकेशन पर ले जाएं जो एप्लीकेशन आफ अन इंस्टॉल करना चाहते हैं जैसे आप कर सकूं इस एप्लीकेशन को लेकर जाएंगे आपको राइट साइड में अनइनस्टॉल का ऑप्शन मिल जाएगा जैसे ही आप अनइनस्टॉल पर टाइप करेंगे आपके सामने ओके का ऑप्शन आएगा तो आपको बीच वाले बटन प्रेस करके ओके दबा देना है तो आपकी एप्लीकेशन आसानी से आने इंस्टॉल हो जाएगी,

तो चलिए दोस्तों एक बार इन दोनों स्टेप्स को हम स्टेप बाय स्टेप देख लेते हैं क्योंकि जब तक हम किसी चीज को स्टेप बाय स्टेप नहीं देखते हैं तब तक वह अच्छे से हमारे दिमाग में चैट नहीं होती है,

#1 Open Main Menu

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने जियो फोन की मेन मेन्यू को ओपन करना है यह आप बीच वाले बटन को प्रेस करके भी कर सकते हैं मेन मेन्यू का मतलब है कि जहां आपकी सभी एप्लीकेशन होती है जहां से आप यूट्यूब हॉटस्टार व्हाट्सएप जैसी एप्लीकेशंस को खोलते हैं,

#2 Select Any App

मैंने खोलने के बाद यहां से आपको वह वाली एप्लीकेशन सेलेक्ट कर लेनी है जिसको आप अनइनस्टॉल या डिलीट करना चाहते हैं आप इसको जियो फोन की चारों बटन से इधर-उधर करके यानी कि कर शव को उस एप्लीकेशन के ऊपर ले आए जो आप अनइनस्टॉल करना चाहते हैं ध्यान रहे कि इस मैसेज से सिर्फ वही अप्लीकेशन अनइनस्टॉल होगी जो कि आपने अलग से इंस्टॉल की हुई है,

#3 Click on Uninstall / Delete

उसके बाद आपको Right Side में Uninstall या Delete का Option मिल जाएगा जैसे ही आप वहां क्लिक करेंगे तो बीच में आपको OK बटन शो करेगा जैसे ही OK के बटन पर क्लिक कर देंगे तो आपकी Application uninstall हो जाएगी यानी कि आपकी एप्लीकेशन जियो फोन से Delete हो जाएगी,

Share this Article
1 Comment