Roposo Kya Hai Roposo account kaise banate hain

roposo kya hai

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब दीपक सॉल्यूशंस में आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप रोपोसो पर अपनी आईडी कैसे बना सकते हैं रोपोसो एक इंडियन एप्लीकेशन है जो कि टिकटों का अल्टरनेटिव है,

दोस्तों हाल ही में आपको पता होगा कि भारत सरकार ने टिकटोक और टिकटोक के साथ साथ 52 प्रकार की अन्य एप्लीकेशंस को भी इंडिया में बैन कर दिया है इसलिए टिकटोक के आदि सभी लोगों को टिक टॉक के जैसे किसी अलग एप्लीकेशन की जरूरत थी जिस जरूरत को Roposo एप्लीकेशन ने पूरी की roposo application पहले एक मनी मेकिंग एप्लीकेशन थी जिसमें कि हम रेफरल करके पैसा कमा सकते थे लेकिन अभी roposo में वीडियो भी बना सकते हैं Roposo बिल्कुल टिक टॉक के जैसी ही है आप roposo में वीडियो बनाने के साथ-साथ वीडियो से पैसा भी कमा सकते हैं यह मैं इस पूरे आर्टिकल में आपको बताऊंगा आप रोपशॉ पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं और roposo से पैसा कैसे कमा सकते हैं,

> टिकटोक डिलीट कैसे करें ?

दोस्तों इस आर्टिकल में सबसे पहले हम जानेंगे कि आप roposo पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं दोस्त roposo पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, छोटा सा बच्चा भी आसानी से अकाउंट बना सकता है यह एक टिकटोक अल्टरनेटिव है जो कि एक भारतीय एप्लीकेशन है इसलिए सभी भारतीयों को इस पर गर्व होना चाहिए और सभी को tik tok को छोड़कर roposo par शिफ्ट हो जाना चाहिए अभी आपको टिक टॉक को अपने मोबाइल से अनइनस्टॉल कर देना चाहिए क्योंकि टिकटोक अब भारत में नहीं चलेगा टिकटोक बैन हो चुका है इसलिए आप सभी को roposo भारतीय एप्लीकेशन पर वीडियोस बनानी चाहिएroposo ही नहीं ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन भारत में वीडियो बनाने के लिए लोकप्रिय हैं,

रोपोसो पर आईडी कैसे बनाएं ?

दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप रोपोसो पर आईडी कैसे बना सकती है रोपोसो एक भारतीय एप्लीकेशन है जो कि टिक टॉक की कमी पूरी करने के लिए बनाई गई है यह बिल्कुल टिकटोक एजेंसी है और इस पर अकाउंट बनाना बिल्कुल टिकटों के जैसा है लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि यहां फिलहाल जीमेल आईडी वगैरह से साइन अप करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है इसलिए यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करके अकाउंट क्रिएट करना होगा चली दोस्तों स्टेप बाय स्टेप बातें कर लेते हैं कि किस तरह से आप रोपोसो पर आईडी बना सकते हैं आप इन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो कीजिए अगर आपने स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपका रोपोसो अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा,

Download Roposo

#1
दोस्तों रोपोसो पर आईडी बनाने के लिए पहले स्टेप में सबसे पहले रोपोसो को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए ध्यान रहे कि आप गूगल वगैरह कहीं पर भी डायरेक्ट रोपोसो एप्लीकेशन सर्च करके डाउनलोड ना करें क्योंकि जो ओरिजिनल रोपोसो एप्लीकेशन है वह आपको प्ले स्टोर पर ही मिलेगी या आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप ओरिजिनल रोपोसो डाउनलोड करेंगे तो यहां पर आपका सिक्योरिटी issue नहीं होगा क्योंकि जैसे ही tik tok को भारत में बैन किया गया वैसे ही बहुत सारी फेक वेबसाइट्स ने रोपोसो जैसी फेक एप्लीकेशन का नाम देकर लोगों को डाउनलोड करवाना शुरू कर दिया जो कि भारतीयों का डाटा ले कर रही है इसलिए ध्यान रहे कि आप ओरिजिनल रोपोसो एप्लीकेशन को ही डाउनलोड or इंस्टॉल कीजिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रोपोसो ओरिजिनल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं,

#2
Roposo में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Roposo ओपन कर ले जैसे ही आप Roposo ओपन करेंगे यहां पर आपका मोबाइल नंबर साइन अप के लिए पूछा जाएगा जैसा के नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है यहां पर अपना भारतीय मोबाइल नंबर इंटर करें क्योंकि यह एप्लीकेशन सिर्फ और सिर्फ भारत में काम करेगी यह एप्लीकेशन सिर्फ इसी लिए मशहूर है क्योंकि अगर हम इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो हमारा डाटा किसी दूसरे देश में leak नहीं होगा

roposo me id kaise banaye

#3
दोस्तों सेकंड स्टेप में जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जो कि आपको 3rd स्टेप में इंटर करना होगा अगर आप उसी नंबर को भर रहे हैं जो कि आपके इसी मोबाइल में है तो आपको अलग से ओटीपी भरने की कोई जरूरत नहीं है यानी कि आपको मैसेज मैं ओटीपी देख कर लिखने की कोई जरूरत नहीं है वो otp ऑटोफिल हो जाएगा यानी कि अपने आप ओटीपी लिखा जाएगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है अब आपको फिर से नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है या अपने आप ही हो जाएगा,

roposo id kaise banaye

#4
दोस्तों जैसे ही आप ओटीपी इंटर करते हैं तो आपकी रोड शो एप्लीकेशन स्टार्ट हो जाएगी अब तक आपका अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है अब आपको अपना नाम अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपना कवर और अपना मोबाइल नंबर दोबारा सेंटर करना होगा यह सब इंटर करने के बाद इसी के साथ साथ आपको अपना यूजरनेम भी सेलेक्ट करना होगा,

roposo account kaise banaye

जब आप अपना नाम अपना जेंडर अपना यूज़र नेम अपना डिस्क्रिप्शन टि्वटर अकाउंट और वेबसाइट वगैरह सब कुछ इंटर कर देंगे तो ऊपर सेव बटन पर क्लिक कर दें अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है या आपका ट्विटर अकाउंट नहीं है तो आप इनको खाली भी छोड़ सकते हैं,

यूजरनेम भरते समय यह ध्यान रहे कि आपको वही नेम भरना है जो पहले से किसी ने ना लिया हो यूजरनेम एक यूनिक नाम होता है जिससे हर एक बंदे की अलग अलग पहचान होती है जैसा कि मोबाइल नंबर होता है उसी तरह यूज़र नेम भी सभी का यूनिक होता है आपको अभी एक यूनीक यूजरनेम भरना है जो रूप से खुद यूजरनेम देगा आप वह भी रख सकते हैं या उसको एडिट भी कर सकते हैं,

रोपोसो में वीडियो कैसे बनाएं ?

दोस्तों आप सभी ने देख लिया होगा कि roposo अकाउंट कैसे बनाते हैं तो दोस्तों अब जान लेते हैं कि roposo में वीडियो कैसे बनाते हैं क्योंकि हम सभी roposo में अकाउंट सिर्फ वीडियो बनाने के लिए ही बनाते हैं अगर आप roposo में वीडियो बनाना चाहते हैं और ऑप्शन में मशहूर होना चाहते हैं इसी के साथ-साथ अगर आप roposo में पैसा कमाना चाहते हैं तो आर्टिकल को आगे जरूर पढ़े, मैंने आगे यह भी बताया है कि आप roposo में पैसा कैसे कमा सकते हैं,

दोस्तों Roposo में वीडियो बिल्कुल टिक टॉक की तरह ही बनती है लेकिन यहां थोड़ा सा डिफरेंस है roposo में आपको tik tok की तरह बीच में ही वीडियो एडिट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा यहां पर आपको थोड़ी सी मशक्कत करनी पड़ेगी यानी कि मेरे आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप थोड़ा सा देखना पड़ेगा की वीडियो कैसे बनाते हैं मैं यहां पर filtering वगैरह सभी प्रकार के ट्रिक्स आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से यहां पर वीडियो क्रिएट कर सकते हैं,

तो दोस्तों चलिए सबसे पहले स्टेप बाय स्टेप देख लेते हैं roposo par video kaise banate hai याने की roposo par video kaise banaye,

#1
वीडियो क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट सेक्शन में आ सकते हैं जिसमें दिखाया गया है आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है,आप यहां से अपनी प्रोफाइल पर क्लिक कर सकते हैं या नीचे आपको कैमरे का आइकन भी मिल जाएगा वहां भी आप क्लिक कर सकते हैं दोनों में सेम प्रोसीजर है,

roposo video kaise banaye

#2
जैसे ही आपके सामने प्रोफाइल ओपन होती है यहां आपको बड़ा सा क्रिएट का आइटम देखेगा जिसके नीचे क्रिएट लिखा होगा और ऊपर कैमरे का icon होगा जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट के अंदर दिखाया गया है आपको क्रिएट पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्रिएट पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा जो कि roposo के अंदर ही ओपन होगा,

roposo video kaise banaye

#3
जैसे ही आप क्रिएट बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने रोड शो का कैमरा ओपन हो जाएगा जहां से आप वीडियो बनाना है का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं यहां पर आप फिल्टर भी लगा सकते हैं जहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें से एक में आप फिल्टर भी लगा सकते हैं फिल्टर के साथ-साथ यहां पर आप अपने वीडियो की टाइमिंग को भी सेलेक्ट कर सकते हैं,

ड्राफ्ट बटन पर क्लिक करके आप ड्राफ्ट वीडियो भी बना सकते हैं जो कि आपके ड्राफ्ट में सेव हो गई यानी कि पब्लिक नहीं होगी इसको आप बाद में एडिट वगैरह करके पब्लिश कर सकते हैं अगर आप ज्यादा बिजी पर्सन है तो ड्राफ्ट का ऑप्शन यूज कर सकते हैं यह आपके बहुत काम आने वाला है,

इसी के साथ साथ यहां पर आपको एल्बम फोटो और टाइमर के अलग-अलग ऑप्शंस मिल जाते हैं टाइमर के ऑप्शन में भी आप अपने वीडियो का टाइम सेलेक्ट कर सकते हैं कि आप की वीडियो कितने सेकंड ईयर कितने मिनट की होनी चाहिए यह ऑप्शन भी आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हो सकता है,

roposo me video kaise banate hai

#4
आपको अपनी वीडियो बनाकर ऊपर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देनी है आपको ऊपर नेक्स्ट लिखा नहीं आएगा बल्कि नेक्स्ट का आइकन दिखाया जाएगा जिसके ऊपर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई अनुसार क्लिप साहब के सामने आ जाएगी यहां पर आप अपनी क्लिप को एडजस्ट कर सकते हैं उसको कट कर सकते हैं प्रेम कर सकते हैं या उसके ऊपर कोई अलग से फिल्टरिंग कर सकते हैं जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन से उपलब्ध होंगे,

यहां पर आप इफेक्ट या अपनी वीडियो में स्टीकर भी लगा सकते हैं इसी के साथ-साथ यहां पे आपको म्यूजिक वाला ऑप्शन भी बहुत बेहतर मिल जाता है यानी कि यहां से आप अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं,

roposo

#5
ऊपर वाले स्टेप में जैसे ही आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाएं अनुसार आपके सामने फिर से एक बॉक्स ओपन होगा जिसमें कि आपको अपने वीडियो के बारे में डिस्क्राइब करना होगा यहां पर आप हेस्टैक्स वगैरा लगा सकते हैं नीचे दिए गए ऑप्शंस में आप सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपको वीडियो अलग सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक वगैरा पर भी शेयर करनी है या नहीं करनी है यह सब करने के बाद भी आप डायरेक्ट नेक्स्ट पर क्लिक कर दें जो कि ऊपर पोस्ट बटन लिखा होगा आपको वहां क्लिक करना है जैसे ही आप पोस्ट बटन पर क्लिक करेंगे आपकी वीडियो अपलोड हो जाएगी,

roposo me video post kaise kare

रोपोसो पर पैसा कैसे कमाए ?

दोस्तों अगर आप लोगों सुपर वीडियो बना रहे हैं तो आपने टिक टॉक पर जरूर वीडियो बनाई होगी लेकिन आपको पता है कि टिक टॉक एप्लीकेशन ने कभी भी लोगों को चवन्नी भी नहीं दी है यानी कि टिक टॉक से कभी भी किसी भी बड़े स्टार ने पैसा नहीं कमाया है, तो छोटे कलाकारों को तो टिकटोक दे ही क्या सकता है,

लेकिन यह जानकर आपको अति खुशी होगी कि roposo आपको पैसे कमाने की सुविधा उपलब्ध करवाता है यानी कि अगर आप लोग मशहूर होते हैं तो साथ में आप मालामाल भी होते हैं,

तो क्या आपको पता है कि रोपोसो पैसा कैसे देते हैं तो दोस्तों रोपोसो में आपको पॉइंट मिलते हैं जिसको आप पेटीएम में विड्रोल कर सकते हैं यहां पर 10000 कोण के बराबर ₹10 होते हैं यानी कि अगर आपके पास 10000 पॉइंट है तो आपको ₹10 पेटीएम विड्रोल में मिलेंगे अगर आप अच्छी वीडियोस बनाते हैं और आप की वीडियोस बहुत ज्यादा वायरल होती हैं तो आप यहां से अच्छा पैसा छाप सकते हैं,

अगर आपकी वीडियो डॉग शो सित्तार्थ में पिक्चर होती है तो आपको 5000 पॉइंट मिलेंगे,
इसी तरह जैसे जैसे आप वीडियोस बनाते जाते हैं तो आपको कौन से मिलते जाते हैं आप पेटीएम में मिनिमम ₹5 भी विड्रोल कर सकते हैं,

एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप Roposo में काम कर रहे हैं तो महीने की 30 तारीख से पहले पहले आपका पैसा ट्रांसफर कर ले नहीं तो 30 तारीख के बाद आपका पैसा काट लिया जाएगा यानी कि हर महीने वही पैसा roposo अकाउंट में बचा रहता है जो उसी महीने का होता है पिछले महीने का सारा पैसा अपने आप डिडक्ट हो जाता है,

Share this Article
2 Comments