How to Recover Deleted Photos in Android [2019] हिंदी में – Deepak solutions

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं दीपक आपका स्वागत करता हूं मेरे इस आर्टिकल में आज मैं आपको बताऊंगा कि अगर आपने अपने एंड्रॉयड मोबाइल से अपनी कोई फोटो डिलीट कर दी है तो आप उसे रिकवर कैसे कर सकते हैं इसको जानने के लिए आर्टिकल पूरा पड़ेगा और अंत में कमेंट करके बताइएगा कि आपको आर्टिकल कैसा लगा तो चलिए शुरू करते हैं।

How To Recover Deleted Photos

दोस्तों यह बहुत ही गजब की ट्रिक है पूरे इंटरनेट पर मेरे सिवा आपको इसके बारे में कोई नहीं बताएगा आपको बहुत सारे लोग बताते होंगे कि आपको गूगल खोलना है sync करना है यह करना है, वह  करना है लेकिन इनमें से कोई भी trick सही से काम नहीं करती मैंने यह सब कर के देख लिया है तो आज मैं आपको बिल्कुल जैन वन ट्रिक बताऊंगा जिससे आप अपनी ओल्ड डिलीटेड फोटोज को रिकवर कर सकते हैं जिस एप्लीकेशन में आप यह प्रोसेस करेंगे उसमें आप 1 साल पहले की फोटोस भी रिकवर कर सकते हैं जी हां दोस्तों आप अपने 1 साल पहले की फोटोस भी रिकवर कर सकते हैं।

दोस्तों अपने ओल्ड डिलीटेड फोटोज को रिकवर करने के लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप अपने 1 साल पहले तक की मोबाइल में डिलीट की हुई फोटोस को रिकवर कर सकते हैं इसमें आप अपने कैमरे की फोटोस व्हाट्सएप के द्वारा आई गई फोटोज और अपने  डाउनलोड की गई फोटोज को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों देख लेते हैं वह स्टेप्स क्या है।

How to recover old deleted photos 

  1. सबसे पहले दोस्तों आप यह प्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए जो कि हमने स्क्रीनशॉट में दिखाया है। आप यहां क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
    how to recover deleted photos in Android, deleted photos recovery app for Android, how I can recover deleted photos
  2. इसके बाद दोस्तों आप एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ओपन कर लीजिए एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन का इंटरफेस होगा जिसमें सबसे पहले पॉप अप विंडो ओपन होगी जिसको आप क्लोज के बटन पर क्लिक करके क्लोज कर सकते हैं।
  3. इतना करने के बाद दोस्तों आपके पास एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी और इसके अंदर आपको 3 ऑप्शंस देखने को मिलेंगे जिन तीनों में से आपको सबसे ऊपर वाले पर क्लिक करना है, जहां लिखा होगा search the image you want to recover,
    delete ho chuki photos ko wapas kaise laye, photo recovery app for Android
  4. इतना करने के बाद दोस्तों आपके सामने वह सभी इमेज ओपन हो जाएगी जो आपने पिछले 1 साल तक डिलीट की होगी।
    how to restore photos in Android mobile
  5. लेफ्ट साइड के कोने में ऊपर आप क्लिक करके या सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कब तक की इमेज को रिकवर करना है यानी कि आप इनमें इमेज का पीरियड टाइम सेट कर सकते हैं जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
    how to recover old deleted photos in Android
  6. और राइट साइड के कोने में आपको इमेज की क्वालिटी सिलेक्ट करने को मिल जाती है जहां से आप यह सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपको इमेज हाई क्वालिटी में चाहिए लो क्वालिटी में चाहिए या अपने हिसाब से जो क्वालिटी आप पसंद करते हैं उस क्वालिटी को आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
    deleted photos recovery in Android, deleted photos recovery app, deleted photos recovery app for Android

congratulations दोस्तों, अब आप आसानी से अपने डिलीट की हुई फोटोस को  रिकवर कर सकते हैं, दोस्तोंं अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है तो प्लीज इसेेेेेे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें नीचे आपको व्हाट्सएप और फेसबुक का शेयर बटन मिल जाएगा और अपना बहुमूल्य कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको याद करके ऐसा लगा।
धन्यवाद्

Share this Article
Leave a comment