How to install graphic drivers on pc in hindi
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कंप्यूटर और लैपटॉप रखना तो कंपलसरी हो गया है।आजकल हर दूसरे व्यक्ति के पास कंप्यूटर या लैपटॉप देखने को मिल जाएगा और अगर कंप्यूटर आपने नया लिया है तो भी उसके अंदर आपको ग्राफिक ड्राइवर इंस्टॉल तो करना ही पड़ेगा और अगर आपका कंप्यूटर कुछ टाइम पुराना है और आपने दोबारा विंडो इंस्टॉल की है तो भी आपको दोबारा से ग्राफिक ड्राइवर को इंस्टॉल करना होगा।
दोस्तों ग्राफिक ड्राइवर के बारे में बात करते हैं तो बता दे कि ग्राफिक ड्राइवर कंप्यूटर में अगर इंस्टॉल नहीं होंगे तो आपका कंप्यूटर थोड़े old-style का यानी कि पुराना पुराना लगेगा। और ग्राफिक ड्राइवर की बात ही कर रहे हैं तो बता देंगे आजकल एक से एक बढ़कर अच्छे से अच्छे ग्राफिक ड्राइवर मार्केट में आपको मिल जाएंगे।
लेकिन दोस्तों आजकल कई ऐसी फेक वेबसाइट से भी आ गई है जो ग्राफिक ड्राइवर के नाम पर आपको एक वायरस थमा देती है जिसको इंस्टॉल करने के बाद आपका कंप्यूटर हैंग करने लगता है और पूरी तरह से एक हो जाता है अभी पिछले कुछ दिनों में ही आपने अखबारों में ढेरों खबरें पढ़ी होगी कि किस तरह दुनियाभर में लाखों कंप्यूटर एक हो गए तो दोस्तों यही सबसे खास तरीका है किसी भी कंप्यूटर या सिस्टम पर अटैक करने का आप सब भी ऑनलाइन कुछ डाउनलोड करते हैं तो आपकोबता दूं कि ट्रस्टेड वेबसाइट से ही कुछ डाउनलोड करना चाहिए एंट्रस्टेड वेबसाइट या अन सिक्योरिटीड्रेस साइट आपका डाटा चोरी कर लेती है।
चलिए दोस्तों अब मुद्दे की बात पर आते हैं कि आपको आखिर किस तरह से अपने कंप्यूटर के लिए अच्छा और सबसे खास ग्राफिक ड्राइवर चुनना होगा। आज की पोस्ट में मैं आपको इतनी जानकारी दे दूंगा कि आपको दोबारा कहीं सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी की computer mein graphic driver kaise install Kare या computer mein graphics install karne ka asan tarikaआज मैं आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिससे कि आप कंप्यूटर में ग्राफिक ड्राइवर इंस्टॉल कर सकते हैं।
है
computer ya laptop mein graphic driver ko kaise install Karen
! दोस्तों आज मै आपको बताऊंगा की आप अपने कंप्यूटर में ग्राफ़िक ड्राइवर कैसे इनस्टॉल कर सकते हो इसके लिए आपको इंटरनेट की विषेस आवयश्कता पड़ेगी। आपको ड्राइवर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना पड़ेगा। इसका साइज लगभग 100 एमबी होगा बाकि आपकी विंडो पर डिपेंड करता है। आपको मै यहां स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा।
आपको सबसे पहले बता दू की कंप्यूटर में ग्राफ़िक ड्राइवर न होने से कंप्यूटर गेम्स और बड़े सॉफ्टवर्स को स्पोर्ट नहीं करता।
Start+R प्रेस करते ही आपके सामने कमांड रन का ऑप्शन आ जाएगा इसके अंदर आपको dxdiag लिखना है और इंटरफ़ेस कर देना है।
अब आपके सामने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया अनुसार टैब ओपन हो जाएगा इससे पहले आपके सामने कुछ और टाइप आएंगे जिससे आपको नेट कनेक्ट करते रहना है आपको सिर्फ 20 सेकेंड का वक्त ही लगेगा इस टाइम तक पहुंचने में जब आप एक बार इस टाइप तक पहुंच जाएंगे तो आपके सामने कंप्यूटर के स्पेसिफिकेशन आ जाएगी इसके अंदर से आपको सिस्टम मॉडल के आगे जो मॉडल लिखा होगा उसे कॉपी कर लेना है जो की स्क्रीनशॉट के अंदर दिखाया जा रहा है अगर जहां आप सेलेक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो यहां जो भी संख्या दिखाई गई है उसे अलग नोटपैड में टाइप कर लीजिए।
दोस्तों इसके बाद चौथे स्टेप में गूगल वेब ब्राउज़र ओपन कर लीजिए यहां आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम जो किया आपने कॉपी किया था वो पेस्ट करना है और इंटेल ग्राफिक टाइप विंडो लिखना है और आइए आपका जो भी कंप्यूटर है जैसे 64bit 32bit आपको वहां लिखना है।
उदाहरण के लिए = graphic driver for Intel 64 bit model number——–
इसके बाद इनमें से कोई भी ट्रस्ट डिफेक्ट साइट ओपन कर लीजिए जो इंटेल के ड्राइवर्स उपलब्ध करवाती है। ध्यान रहे दोस्तों इनमें से आपको अच्छी वेबसाइट से ओपन करनी है अगर वेबसाइट ओपन करते ही आपको बार-बार ही टाइट करती है या बहुत सारी एडवर्टाइजमेंट देती है या बहुत सारे पॉपअप्स ओपन होते हैं तो समझ लीजिए वह वेबसाइट आपके लिए खतरनाक है वापस बैक आ जाइए।
दोस्तों एक बार सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना बहुत बहुत बहुत ही आसान होता है आपको बस नेक्स्ट नेक्स्ट क्लिक करना होता है और एग्री एग्री एंड कंटिन्यू क्लिक करते रहिए।
तो दोस्तों आशा करता हूं कि आप को सब समझ आ गया होगा कि किस तरह से आपको कंप्यूटर में ग्राफिक ड्राइवर को इंस्टॉल करना है अगर दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें नीचे आपको शेयर आइकन दिख रहा होगा और हम ऐसे ही अच्छे अच्छे और जानकारी भरे आर्टिकल लेकर आते रहते हैं इसलिए हमारी वेबसाइट को जरूर फॉलो करें आपको राइट साइड में घंटे का एक आइकन मिल जाएगा।और अगर आपको हमारी वेबसाइट इस्तेमाल करते हुए कोई प्रॉब्लम आ रही है या आपको आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आ रहा है तो नीचे कमेंट करके आप मुझे बता सकते हैं मैं आपकी जरूर मदद करूंगा।
धन्यवाद