Gaming Guruji Blog । Download All GTA Games GTA Vice City । Minecraft

Gaming Guruji Blog

हैलो दोस्तों आज हम Gaming Guruji Blog के सभी Free games के बारे में बताने वाले है। साथ ही आप उन games को डाउनलोड भी कर सकते है। 

Gaming Guruji Blog Grand theft auto क्या है?

Grand theft auto एक वीडियो गेम सीरीज है जिसे Rockstar Gaming Industry द्वारा बनाया तथा मैनेज किया जाता है। इस सीरीज के अलावा भी रॉकस्टार ने बहुत से गेम बनाए है लेकिन GTA सीरीज उन सब में से ज्यादा पॉपुलर है। 

आप यही सोच रहे होगे कि GTA सीरीज में अब तक कितने गेम बनाए जा चुके है। 

  • Gaming Guruji Blog GTA Liberty city stories
  • Gaming Guruji Blog GTA Vice city stories
  • Gaming Guruji Blog GTA The Ballad Of Gay Tony 
  • Gaming Guruji Blog GTA 4
  • Gaming Guruji Blog GTA 5

जल्द ही हमे GTA 6 खेलने को मिल सकता है रॉकस्टार Games इस पर काम कर रहे है। लेकिन आज हम बताएंगे कि GTA San Andreas को android phone में कैसे डाउनलोड करे। 

Gaming Guruji Blog GTA Vice City

यह गेम भी GTA सीरीज का Video Game है। इसमें भी वही फीचर्स मिलते है लेकिन यह GTA SAN Andreas से पुराना है। ज्यादातर GTA सीरीज के सभी Games का कॉन्सेप्ट Same होता लेकिन समय के साथ नए नए बदलाव और फीचर्स लाए जाते है। यह GTA सीरीज का 6 गेम है। यह गेम को 17+ age के लिए बना है। उसके play store पर 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है ।  GTA Vice city ने एक दिन में,

दोस्तों Gaming Guruji Blog का सबसे पॉपुलर गेम Vice City है आपने भी कभी ना कभी Vice City को कंप्यूटर या मोबाइल में जरूर खेला होगा अगर आपने नहीं खेला है तो आप यहाँ से डाउनलोड करके खेल सकते हैं Vice City एक ऐसा गेम है जो अपने समय में आज के PUBG जितना मशहूर था लोग घंटों भर इसे खेलते रहते थे यह ओपन वर्ल्ड गेम है यानी कि वॉइस सिटी में आप कहीं भी कुछ भी कर सकते हैं यहां पर आपको मिशन मिलते हैं जिन को पूरा करके आपको गेम की स्टोरी के हिसाब से चलना होता है,

वाइस सिटी गेम को भी 2 तरीकों से लांच किया गया था एक तो नॉर्मल वाइस सिटी गेम जिसके अंदर बस चीट कोड होते थे और जब वाइस सिटी का सेकंड वर्जन आया तो वह बहुत ज्यादा मशहूर हुआ क्योंकि वहां आपको बहुत सारे ऐसे शॉर्टकट दिए गए थे जहां से आप पूरे गेम के हिसाब से कुछ भी कर सकते हैं जैसे कि हथियार लेना Money बढ़ाना और मिशन के टाइम को रोकना ऐसे बहुत सारे चीट कोड वाइस सिटी के अंदर देखने को मिलते हैं,

Gaming Guruji Blog GTA Vice City,

23 अरब रुपये Earn किए थे। आज हम आपको बताएंगे कि GTA Vice City को Android में कैसे डाउनलोड करें।

GTA 5 से रिलेटेड कुछ Fact तथा जानकारी।

Gaming Guruji Blog GTA San Andreas

San Andreas बहुत ही चर्चित विडियो गेम है। जो कि GTA सीरीज का game है वैसे तो इस सीरीज में और भी बहुत से गेम है लेकिन san Andreas उन सब से ज्यादा पॉपुलर है। इसे हम Android phone में भी खेल सकते है। आज हम ऐसा ही तरीका बताने वाले है जिससे आप San Andreas को अपने मोबाइल में फ्री में खेल सकते है। आपके मोबाइल में भी इसके सभी कंट्रोलर मिलते है। तथा आप इसमें Cheat codes का इस्तेमाल भी कर सकते है।

यह गेम वाइस सिटी के बाद लांच किया गया गया था यह भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ लेकिन इसके अंदर वाइस सिटी जैसे ग्राफिक्स नहीं थे यहां पर ग्राफिक्स की क्वालिटी को बढ़ाया गया था लेकिन रंगों का थोड़ा अधिक ध्यान रखा गया था वाइस सिटी गेम थोड़ा कार्टून टाइप का लगता था लेकिन सन एड्रेस गेम रियल चीजों को देखकर बनाया गया था इसकी थीम रियल मेटेरियल जैसी बनाई गई थी ताकि गेम देखने में हकीकत जैसा लगे, रियल वर्ल्ड गेम के अंदर रियल ग्राफिक तो होने ही चाहिए,

सन एड्रेस गेम के अंदर ही हमें पहली बार रेलगाड़ी देखने को मिली थी सन एड्रेस गेम के अंदर हम रेलगाड़ी को चला भी सकते थे यहां पर जगह भी वाईस सिटी से बहुत ज्यादा थी सन एड्रेस गेम के अंदर पहाड़ों झरना वादियों को भी शामिल किया गया था जो कि लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया था सन एड्रेस गेम उस टाइम का पहला ऐसा गेम था जिसमें इतना बड़ा नक्शा दिया गया था वाइस सिटी के अंदर मैप बहुत छोटा था अगर वाइस सिटी को कोई एक महीना खेल ले तो भी वाइस सिटी की हर एक जगह याद कर लेता था,

मुझे वॉइस ही खेले हुए आज 5 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी मुझे वॉइस सिटी का कोना कोना याद है,

GTA San Andreas में आपको बहुत से फीचर्स मिलते है ज्यादातर लोग इसे इसके Character Freedom की वजह से पसंद करते है। अर्थात् आप पर इस गेम में कोई limit नहीं होती है। जिसकी चाहे Car, Bike, उठा कर चला सकते है। Cheat codes की मदद से अनलिमिटेड Guns और पैसे ला सकते है। यही फीचर्स इस  वीडियो गेम को सबका पसंदीदा बनाते है। इस गेम में एक्शन, Adventure, ड्राइविंग और रेसिंग जैसे फीचर्स होते है। इसकी कहानी underworld माफिया के इर्द गिर्द घूमती है। इसकी प्रकृति हिंसक होने के कारण कई लोगो ने इसका विरोध भी किया था। इसमें आपको मिशन भी दिए जाते हैं जिन्हे आपको पूरे करने होते है।

Gaming Guruji Blog GTA V (GTA 5)

दोस्तों GTA Vice Cityऔर GTA San Andreas के बाद सबसे मशहूर गेम GTA 5 ही रहा है GTA 5 एसा गेम है जिसमें ओपन वर्ल्ड गेम पहली बार ऑनलाइन हुआ यानि की gta5 को हम ऑनलाइन खेल सकते हैं दोस्तों वाईस सिटी और सन एड्रेस ऐसे गेम थे जिसमें हम उस नक्शे पर किसी भी जगह को Explore कर सकते थे लेकिन वहां अकेले होते थे बाकी सभी लोग computer-generated होते थे लेकिन जीटीए 5 में पहली बार ऐसा किया गया कि सामने वाले लोगों में से बहुत सारे लोग ऐसे होते है जो हमारी तरह real-time कहीं ना कहीं खेल रहे हैं और साथ ही साथ जीटीए 5 के अंदर ग्राफिक क्वालिटी बहुत ही शानदार है,

111 min

Gaming Guruji Blog Gta5 एक पहला गेम है जिसके अंदर हर प्रकार की रियल गाड़ियों को शामिल किया गया है और इसका मैप इतना बड़ा है कि आप घूमते घूमते थक जाएंगे यहां पर आपको हर प्रकार की चीजें दी जाती है यहां के मिशन भी बहुत अच्छे होते हैं और खासकर इसके ग्राफिक्स की क्वालिटी बहुत ही शानदार होती हैं,

Gaming Guruji Blog Minecraft 

अगर आप एक गेम Lover है तो आप Minecraft के बारे में तो जानते ही होगे। Minecraft सबसे ज्यादा बिकने वाले गेमो में आता है। यह 2009 में आया था तब ज्यादा लोग इसे नहीं जानते थे। जब Microsoft ने इसे ढाई अरब डॉलर में खरीदा तो सभी लोगो को इसके बारे में पता चला। इसमें 3D बॉक्स होते है जिनके जरिए आप तरह तरह की कलाकृति बना सकते है साथ है इसमें बहुत से फीचर्स होते है। तब से यह गेम बहुत लोकप्रिय हो गया । वैसे तो यह गेम फ्री नहीं है। लेकिन आप इसे ( Gaming Guruji Blog ) Free में डाउनलोड कर सकते है। Minecraft Trial के play store पर 100 मिलियन downloads है। YouTubers द्वारा भी इससे बहुत पसंद किया जाता है। कई Youtube चैनल सिर्फ Minecraft पर विडियो बनाकर लाखो मे कमाते है। चलिए तो अब हम आपको Minecraft से जुड़े कुछ Fact बताते है।

Gaming Guruji Blog minecraft,

1)यह गेम सिर्फ 6 दिनों में बनाया गया था। जिसे Markus Persson द्वारा बनाया गया था।

2) Denmark की सरकार ने पूरे देश को Minecraft में बनवाया था। बाद में हैकर्स ने इसे डिस्ट्रॉय कर दिया था। ब्लॉक से किसी पूरे देश को बनना यह बहुत ही मुश्किल काम था। 

3) Stockholm में 13 साल के बच्ची को स्कूल में Minecraft का भी एक सब्जेक्ट है जिसमे बच्चो को Minecraft खिलाया जाता है। उनका मनना है की Minecraft से दिमागी Creativity बढ़ती है। 

4) यह कम MB का गेम है जिससे यह ज्यादातर मोबाइल फोन में चल जाता है। 

इसलिए इसका क्रेज इंडिया मे भी बढ़ता जा रहा है। लेकिन इस गेम को खेलने के लिए इसे खरीदना पड़ता है। जिससे कई लोग इसे खेल नहीं पाते ऐसी बहुत से websites होती है जहा आप इसे फ्री में डाउनलोड करके खेल सकते है। 

  • Rockstar games की एक शाखा भारत में भी है जिसे Rockstar India के नाम से जाना जाता है।
  • GTA के रिलीज होने से पहले ही इसका इतना प्रचार प्रसार कर दिया था कि जैसे कि गेम लॉन्च हुआ बहुत सारे लोगो ने खरीदा और यह Fastest Selling entertainment Product बना गया।
  • GTA 5 को बनने में 5 साल लगे थे जिसे 1000 लोगो कि टीम ने साथ मिलकर बनाया था।
  • GTA 5 अब तक का सबसे महगा गेम है। तथा इसने 35 अवॉर्ड्स जीते है।  

Gaming Guruji Blog- Gaming Guruji एक ऐसी Blog या website है जहा आप बहुत सारे games को फ्री में डाउनलोड कर सकते है। और खेल सकते है। साथ ही वह गेम जो Paid है उन्हे भी आप फ्री मै Download कर सकते है।

दोस्तो आपको यह Gaming Guruji Blog से रिलेटेड पोस्ट कैसी लगी जरूर बताए। ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के notification को ON कर लीजिए जिससे नई जानकारी आप तक जल्दी पहुंचे।

Share this Article
Leave a comment