Facebook Page क्या है? Facebook Page कैसे बनाएं? 5 मिनट में बनाइए अपना फेसबुक पेज

Facebook page kaise banaye

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब दीपक सॉल्यूशंस में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज की पोस्ट में मैं बात करने वाला हूं कि फेसबुक पेज क्या है और Facebook Page Kaise Banaye,
दोस्तों फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है लाखों-करोड़ों लोग रोजाना फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं,

आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इसका मतलब है कि आप पहले से फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और अब फेसबुक को और भी एडवांस तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं यानी की फेसबुक पेज बनाना, दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं बताऊंगा कि आप फेसबुक पेज कैसे बना सकते हैं फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं और फेसबुक पर पेज बनाकर एक सेलिब्रिटी वाली फीलिंग कैसे ले सकते हैं,

अगर आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते हैं तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ने के बाद आपके पास एक शानदार फेसबुक पेज होगा जिसके अंदर हजारों में आपके फॉलोवर्ष होंगे यह बात में कोई हवा में नहीं कर रहा मैं इस आर्टिकल में आपको ऐसे ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिससे कि आप फेसबुक पर पेज बनाने के साथ-साथ पेज पर अपने फॉलोअर्स की लिस्ट भी बढ़ा सकते हैं,

Facebook Page Kya Hai?

अगर आप फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं तो थोड़ी सी जानकारी ले लीजिए कि आखिर फेसबुक पर क्या है और फेसबुक ने इसकी शुरुआत क्यों की थी यानी कि जब फेसबुक आईडी यह बंदा बना सकता है तो फेसबुक पेज की रिक्वायरमेंट क्यों होती है,

दोस्तों फेसबुक आईडी की बहुत सारी लिमिटेशंस होती हैं और वह लिमिटेशंस फेसबुक पेज पर जाकर टूट जाती है जैसे कि उदाहरण के लिए आप फेसबुक आईडी पर सिर्फ 5000 फ्रेंड बना सकते हैं लेकिन फेसबुक पेज पर आपके लाखों-करोड़ों यहां तक कि अरबों Followers तक हो सकते हैं,

फेसबुक आईडी हर कोई बना सकता है उसी तरह से फेसबुक पर भी हर कोई बना सकता है लेकिन अगर आप एक सेलिब्रिटी नहीं है तो फेसबुक पेज आपके किसी काम का नहीं है क्योंकि जब तक आप को बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं तब तक आप के फेसबुक पेज को कोई लाइक करने वाला नहीं होगा और फेसबुक पेज पर पोस्ट की रीच लाइक्स के आधार पर ही होती है यानी कि जो भी आपके पेज को लाइक करें रखता है उसी को आपकी आने वाली पोस्ट दिखने के चांस ज्यादा होते हैं,

फेसबुक आईडी और फेसबुक पेज के बीच में एक बड़ा अंतर यह भी है की फेसबुक पेज फेसबुक की तरह ही एक अलग प्लेटफार्म प्रदान करता है फेसबुक पेज को मैनेज करने के लिए एक अलग वेबसाइट और अलग एप्लीकेशन है जो कि फेसबुक पेज मैनेजर के नाम से जानी जाती है,

अगर आपको Paid-Promotion करना है यानी कि पैसा देकर स्पॉन्सरशिप में पोस्ट को Reach दिलवानी है और अधिक से अधिक लोगों के साथ इंगेज होना है तो आप फेसबुक आईडी से यह सब नहीं कर सकते आपको एक फेसबुक पेज चाहिए होता है,

जब फेसबुक पेज की शुरुआत हुई थी तो वह फेसबुक पर लिमिटेशंस को तोड़ने के लिए ही हुई थी आप यह कह सकते हैं कि जो फेसबुक आईडी पर नहीं हो सकता वह फेसबुक पेज पर हो सकता है यहां पर आपके साथ लाखों करोड़ों यूजर्स कनेक्ट हो सकते हैं और फेसबुक पर ही आपका एक सेपरेट प्लेटफॉर्म बन जाएगा,

आइए दोस्तों आप देख लेते हैं कि फेसबुक पेज कैसे बनाएं?

Facebook Page Kaise Banaye?

यहां मैं आपको Facebook Page Kaise Banaye बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दूंगा अगर आप इन स्टेप्स का अच्छे से Follow करेंगे तो एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनकर तैयार हो जाएगा, ध्यान रहे कि आगे फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए और फेसबुक पेज के उपयोग और फायदे देखे बिना आर्टिकल को ना छोड़े

Step #1
एंड्राइड मोबाइल की फेसबुक आईडी से लॉगिन कीजिए, इसके बाद फेसबुक में राइट साइड कोने में स्लाइडर पर क्लिक कीजिए यानी कि अपनी प्रोफाइल निकालिए जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है,

Facebook Page Kaise Banaye,

Step #2
अब यहां पर आपको Page का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है आपको Page के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप Page के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी,

PicsArt 07 31 05.42.09

Step #3
अब आपके सामने एक नया ऐप ओपन होगा जिसके अंदर आपको एक बड़ा सा ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा क्रिएट ए पेज बस आपको यही क्लिक करना है,

PicsArt 07 31 05.44.04

Step #4
क्रिएट पेज के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसके अंदर आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है।

IMG 20190731 174437 1

Step #5
अब यहां आपको अपने पेज का नाम  होगा अगर आप भेज अपने नाम से बनाना चाहते हैं तो इससे टेक्स्ट बॉक्स में अपना नाम लिख दीजिएगा, नाम लिखने के जस्ट नीचे आपको एक स्लाइडर भी मिलेगा , अगर आप अपने पेज के माध्यम से कुछ बेचना चाहते हैं तो आप इस पर टाइप करके फोन कर दीजिएगा अगर आप अपना पर्सनल पेज बनाना चाहते हैं और यहां कुछ भी बेचना नहीं चाहते तो आप इसे रहने दीजिए आप ऊपर अपना नाम लिखकर सीधा नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए।

IMG 20190731 174717

Step #6
इसके बाद आपके सामने नई विंडो ओपन होगी जिसके अंदर आपको अपने पेज की कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगीआप अपने हिसाब से अपनी कैटेगरी सेलेक्ट कर सकते हैं अगर आप इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते तो पर्सनल ब्लॉग पर क्लिक कर दीजिए,
और इसके बाद फिर से नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए।

IMG 20190731 180222

Step #7
इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट फिल करने का ऑप्शन मिलेगा अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप यहां लिख सकते हैं वरना ऊपर के कोने में स्किप बटन मिलेगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है आप वहां क्लिक कर दीजिए और अगर आपके कोई वेबसाइट है तो उस वेबसाइट को फिल करके नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए,

IMG 20190731 174635 1

Step #8
नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रोफाइल पिक्चर अपलोडिंग का ऑप्शन आ जाएगा आप अपलोड ए प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करके नेक्स्ट कर दीजिए और अगर आप अपना प्रोफाइल पिक्चर नहीं डालना चाहते तो आप ऊपर के कोने मे स्किप बटन पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आपके सामने पेज कवर फोटो अपलोड करने का ऑप्शन आएगा इसे भी अगर आप अपलोड करना चाहते हैं तो अपलोड कर दीजिए वरना स्किप कर दीजिए, और इसके बाद विजिट पेज पर क्लिक करना है,

Screenshot 2019 07 31 16 51 50 878 com.facebook.katana 1

congratulations दोस्तों आपका फेसबुक पेज बनकर तैयार है।अब आप फेसबुक पेज में कम्युनिटी टाइप में जाकर इनवाइट टू ऑल फ्रेंड करके अपने दोस्तों को फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए और अपने पेज को लाइक करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं जिससे कि आप के फेसबुक पेज पर अधिक से अधिक लाइक आएंगे।
दोस्तों आप के फेसबुक पेज पर जितने ज्यादा फॉलो वर होंगे उतने ही ज्यादा आपकी फोटोस पर लाइक आएंगे क्योंकि जो भी फोटो आ फेसबुक पेज पर अपलोड करते हैं वह उन्हीं लोगों के पास जाती है जिन्होंने आपके पेज को फॉलो किया हुआ है और आपके पेज को लाइक किया हुआ है,

Share this Article
3 Comments