How to set caller tune in Jio Sim/ Jio phone – Deepak Solutions

1581841215423037 0
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब दीपक सॉल्यूशंस में आप सभी का स्वागत है, आज मैं आपको बताऊंगा कि जिओ में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं, और jio sim me caller tune kaise lagaye या jio phone me caller tune kaise lagaye
सुतली दोस्तों आपका ज्यादा टाइम वेस्ट ना करते हुए आर्टिकल को स्टार्ट करते हैं और हमारे दोनों टॉपिक्स को देख लेते हैं हमारा पहला टॉपिक रहेगा

 How to set caller tune in jio
और हमारा दूसरा टॉपिक रहेगा
How to set caller tune in jio phone

Contant:

1. How to set caller tune in jio Sim
  1.  Open play store
  2. Search gana music or spotify 
  3. Open app
  4. Search your song
  5. Click on “set caller tune”
2. How to set caller tune in jio phone
  1.  Open Jiostore
  2. Search jiosawan
  3. Install and Open app
  4. Search your song
  5. Click on “set caller tune”

1. How to set caller tune in jio Sim

दोस्तों अगर आप भी जिओ में कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो आप सही वेबसाइट पर पहुंचे हैं यहां मैं आपको जिओ सिम से लेकर जिओ फोन तक वे सभी तरीके बताऊंगा जिनसे कि आप जियो में कॉलर ट्यून का आनंद ले पाएंगे तो चलिए दोस्तों आपका साथ आ टाइम वेस्ट ना करते हुए स्टार्ट करते हैं और देख लेते हैं कि jio me caller tune kaise lagaye

दोस्तों सबसे पहले तो आप जिस गाने की कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं उसे यूट्यूब पर सर्च कीजिए और उस गाने की ऑफिशियल वीडियो को ओपन कीजिए और उसके डिस्क्रिप्शन में आपको कॉलर ट्यून लगाने का मोबाइल नंबर मिल जाएगा जिस पर आप कॉल करके उस गाने को अपने कॉलर ट्यून के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
आप जिस भी गाने को कॉलर ट्यून के रूप में लगाना चाहते हैं यह उसका नेके डिस्क्रिप्शन में मिलेगा। यह एक कंप्यूटराइज्ड नंबर होता है जिस पर आप जिस भी फोन से कॉल करेंगे तो सामने से उसी गाने की कॉलर ट्यून आपके नंबर पर सेट कर दी जाएगी।
आप जानते हैं कि अगर आपको कहीं से भी इसकी कॉलर ट्यून नहीं मिली है तो आप किस तरह से इस गाने को कॉलर ट्यून के रूप में लगा सकते हैं।
आसान तरीका !
चलिए दोस्तों अब एक ओर आसान तरीका देख लेते हैं जिससे कि आप जियो में कॉलर ट्यून लगा पाएंगे,

इसके लिए आपको अभी कुछ नहीं करना अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल है तो आप इसे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं अगर आपके मोबाइल में गाना म्यूजिक ऐप या स्पॉटिफाई में से कोई भी एप्लीकेशन नहीं है तो पहले प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा इन दोनों में से आप किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. Open Play Store
2. Search Gaana Music
3. Install And Open It
4. Search your Favourite Song
5. Click on set caller tune
दोस्तों यहां से जब आप सेट कॉलर ट्यून के बटन को प्रेस करते हैं तो आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है मैसेज के अनुसार ही आपको रिप्लाई करना होता है जैसे कि मैसेज में लिखा होगा  if you want to to set this song as Your caller tune reply with Y तो आपको रिप्लाई में Y लिख कर भेज देना है और आपका काम पूरा हो जाएगा।
यहां यह उदाहरण के लिए बताया गया है आपके पास जो भी मैसेज आएगा उसके अंदर आपको बताया जाए क्या कि आपको रिप्लाई में क्या लिखना है उसी के अनुसार आप कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं,
चलिए दोस्तों अब देख लेते हैं कि:-
Jio phone me caller tune kaise lagaye

2. How to set caller tune in Jio phone


हां दोस्तों आज हम आपको जियो फोन के अंदर कॉलर ट्यून लगाना बताएंगे बहुत ही आसान प्रोसेस है हम इस इजी प्रोसेस को 5 इजी स्टेप में बताएंगे तो उम्मीद है आप हमारे बताए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आप भी अपने जियो फोन में कॉलर ट्यून लगा पाएंगे तो चलिए स्टेप्स करते हैं।
1. Open main menu

स्टेप 1 के अंदर आप दोस्तोंं अपने जियो फोन के मेन मैन्यू को ओपन करें।
2. Open jio store application

स्टेप 2 के अंदर आप अपने जियो स्टोर एप्लीकेशन  को ओपन करें और जिओ सावन एप्लीकेशन को डाउनलोड करें अगर आपके फोन में वह प्लीकेशन पहले से ही डाउनलोड है तो आप अगले स्टाफ को फॉलो करें
3. Opening app

तीसरा स्टेप बहुत आसान है तीसरे स्टेप के अंदर अपने पसंदीदा गाने को सर्च करेंआप अपनी गाड़ी के दाम को सही-सही सर्च बॉक्स में सर्च करें फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक कर सर्च करें
4. After search then play

 सर्च करने के बाद में मैं अपने सॉन्ग को प्ले करें प्लीज ऑप्शन पर क्लिक करके प्ले करके देख ले कि यह वही सॉन्ग है जो आपको कॉलर ट्यून पर सेट करना है फिर लास्ट आप को फॉलो करें और आपका कॉलर ट्यून आपके जिओ फोन सेट हो जाएगा 
5. After play song

स्टेफ्री के अंदर और अपने गाने को प्ले करने के बाद आपको राइट साइड में एक ‘Queue’ ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें करने के बाद में आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा उस में राइट साइड में ही ‘option’ बटन पाएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक ऑप्शन आएगा ‘set jio tune’पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद में आपकी जिओ ट्यून सेट हो जाएगी।
Conclusion:– हमारी तरफ से ऊपर दी गई जानकारी अगर आपके काम आई हो और अच्छे से समझ में आई हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में एक अच्छा सा कमेंट कर दें लाइक करने और 4 से ज्यादा लोगों को जियो फोन से रिलेटेड नहीं आर्टिकल चलाते रहेंगे आपके लिए इसमें कोई डाउट हो तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर करें हमने इस आर्टिकल के अंदर जियो फोन कॉलर ट्यून सेट कैैैैसे करें बताया था।
Share this Article
3 Comments