नमस्कार दोस्तो Deepak Solutions मै आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने वाले है कि Blog क्या है, और इसे कैसे लिखें।
Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है उन्ही मै से एक तरीका Blogging है। Blogging से आप हजारों डॉलर कि income सिर्फ कुछ महीने में कर सकते है।
आपने किसी ना किसी से यह जरूर सुना होगा कि फलां आदमी ब्लॉगिंग करता है और ब्लॉग से बहुत सारा पैसा कमाता है, तो एक समय के लिए आपके दिमाग में यह जरूर आया होगा कि आखिर Blog Kya Hai और Blogging Kya Hai
दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि Blog Kya Hota Hai और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं और सबसे अहम मुद्दा हमारा यह रहने वाला है कि आखिर आप किस तरह से ब्लॉगिंग से लाखों रुपए महीना के कमा सकते हैं इसलिए आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और कमेंट बॉक्स में अपना एक कमेंट जरूर छोड़ें,
Blog क्या है ?
ब्लॉग एक प्रकार कि website होती है जहां हम लोगों के साथ Knowledge Share करते है। ब्लॉग से बहुत अच्छी income भी कि जाती है।
ब्लॉग बनाने के बहुत से तरीके हैं ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए हमें कोडिंग या प्रोग्रामिंग आनी चाहिए लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं है, अगर आपको कोडिंग प्रोग्रामिंग की जीरो नॉलेज भी है तो भी आप एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं ब्लॉग बनाने के लिए लोग मुख्यता दो प्लेटफार्म की सहायता लेते हैं जो की WordPress और Blogger है, जिनमें से वर्डप्रेस एक बहुत ही पॉपुलर CMS यानि की कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है,
दोस्तों अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में अधिक जानकारी नहीं है और आप पहली बार एक ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको Blogger के साथ जाना चाहिए ब्लॉगर गूगल का एक फ्री प्रोडक्ट है जहां आप फ्री में ब्लॉग स्थापित कर सकते हैं यहां पर आपको बहुत अच्छे-अच्छे कस्टमाइजेशन के Tools भी मिल जाते हैं,
हालांकि वर्डप्रेस एक प्रोफेशनल प्लेटफार्म है आप पहले ब्लॉगर से शुरुआत कीजिए जैसे ही आप थोड़ा बहुत Blogging के बारे में जानने समझने लगेंगे उसके बाद आप वर्डप्रेस के साथ जा सकते हैं,
नए लोग ब्लॉगर को इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसको सेटअप करना और कस्टमाइज करना वर्डप्रेस से ज्यादा आसान है,
अगर आप Free मै ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप Blogger.Com पर बना सकते है यह Google का ही एक platform है जहा आप website बना कर पैसे कमा सकते है।
( Click Here For Blogger Customization Guide )
ज्यादातर Bloggers, WordPress.Com पर अपना ब्लॉग बनाते यहां आपको डोमेन और Hosting खरीदने होते है ।
Domain क्या है?
Domain एक प्रकार का यूनीक Address होता है।
किसी भी Website की असली पहचान उसके डोमेन नेम से ही की जा सकती है हमारी वेबसाइट का नाम दीपक सॉल्यूशंस है हमने दीपक सोलूशंस डॉट कॉम का जो डोमेन लिया है उसे दुनिया में कोई और नहीं ले सकता यह बिल्कुल यूजरनेम के जैसे ही काम करता है जब आप ब्लॉगिंग शुरू करेंगे अपना डोमेन नेम खरीदेंगे तो आपको यह सब आसान लगने लगेगा,
कुछ मशहूर Domain Name
(DeepakSolutions.Com) आप जिस भी nich पर ब्लॉग बना रहे है उसके Keyword से रिलेटेड ही अपने ब्लॉग का नाम रखे। अगर आप डोमेन खरीदना चाहते हैं तो Namecheap , Go Daddy… जैसी बहुत से platform है जहां से आप डोमेन Buy कर सकते है।
Hosting क्या है?
होस्टिंग या सर्वर एक ऑनलाइन स्टोरेज होती है, दोस्तों होस्टिंग को सर्वर भी कहते हैं होस्टिंग किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत ही जरूरी होती है क्योंकि बिना होस्टिंग के हम अपनी वेबसाइट ऑनलाइन नहीं पहुंचा सकते, जब आप कोई भी Website खोलते हैं तो आपका डिवाइस और वेबसाइट का सर्वर आपस में कनेक्टेड होते हैं इसीलिए आप वेबसाइट को खोल पाते हैं,
Hosting पर हमारे Blog स्टोर होते है अर्थात् यह एक प्रकार कि स्टोरेज है जहा पर हमारे Blog पोस्ट स्टोर होते है । आप Hostinger, Bluehost etc. बहुत सारे होस्टिंग प्रोवाइडर है जहा से आप होस्टिंग Buy कर सकते है,
अगर आप blogger पर अपना ब्लॉग बनाते है तो आपको Domain और Hosting की जरूरत नहीं पड़ती Blogger free मै आपको डोमेन और hosting देता है। लेकिन ज्यादातर bloggers WordPress पर अपना blog बनाना पसंद करते है।
Blog कैसे लिखें?
लिखना एक कला है। आप जितना अच्छा से Blog लिखेगे information देगे उतने ही ज्यादा visitors आप के ब्लॉग पर आयेगे । Blog लिखते समय आपको Seo ( Search engine optimization ) जरूर करना है अपने blog post मै वो Keyword को हाईलाइट करना है जिस के उपर आप पोस्ट लिख रहे है। यूजर फ्रेंडली पोस्ट लिखना है। कम से कम 1000 word की पोस्ट जरूर लिखे । अगर आप हिंदी का ब्लॉग बना रहे है और आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो आप वॉयस टाइपिंग कर सकते है । अगर आप लिखने के लिए मोबाइल का युज करना चाहते है तो इसके लिए आप GOOGLE DOC का युज कर सकते है। पहले आप मोबाइल मै Google Doc मै पोस्ट लिख कर बाद मै वरडप्रेस या ब्लॉगर पर पोस्ट कर सकते है। Google Doc मै आपको सभी ऑप्शन्स मिल जाते है। Word को highlight कर सकते है, कलर कर सकते है , underline, इमेज लगा सकते है। ऐसे ही बहुत सारे ऑप्शन्स मिलते है।
आप ब्लॉग को ज्यादा बड़ा बनाने के लिए Unnecessary बाते ना लिखें जिससे Visitor या जो भी आपकी साइट पर आता है वो इरिटेट हो जाता है।
और आपके ब्लॉग को छोड़ कर दूसरे ब्लॉग पर चला जाता है।
जब आपकी ब्लॉग पोस्ट पूरी लिख जाए तो last मै नीचे पुरानी पोस्ट की लिंक भी दे जिससे पुरानी पोस्ट पर भी ट्रैफिक आएगा
अपने blog मै Notification का ऑप्शन जरूर add करे जिससे कि आप जब भी new post करे तो आपके ब्लॉग को जिसने भी subscribe किया है उसे
Notification पहुंच जाए।इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट है जो फ्री मै आपके ब्लॉग पर notification एड कर देती है ।
Google AdSense –
नए Bloggers ज्यादातर यही गलती करते है कि वो Adsense का अप्रूवल लेने के पीछे पड़े रहते है वो अपने कंटेंट के improvement पर ध्यान नहीं देते लेकिन आप हमारी पोस्ट पर आए है यह हम आपको सब बताएंगे कि क्या करना है ओर क्या नहीं।
आपको अपने content पर ध्यान देना है की उसे improve कैसे करे पहले आप 30–40 पोस्ट लिखे उसके बाद AdSense के लिए अप्लाई करे AdSense आपको अप्रूवल देगा ही देगा क्युकी बो भी आपकी ब्लॉग से पैसे कमाएगा ।
हमे पहले अपने ब्लॉग के कंटेंट पर traffic कैसे लाए इस पर ध्यान देना चाहिए ।
Backlinks–
Backlink का मतलब होता है कि आप अपने ब्लॉग कि लिंक को किसी दूसरे बड़े ब्लॉग पर डाल दे जिससे उस ब्लॉग प्र आने वाले visitors जब आपकी लिंक पर क्लिक करे तो आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक आने लगेगा। आप बड़े ब्लॉग्स कि कॉमेंट मै बैकलिंक दे सकते है । साथ ही quara एक अच्छा platform है जहा आप अपनी पोस्ट कि backlink दे सकते है । आप जितनी चाहे बैकलिंक बना सकते है इनकी लिमिट तो कोई नहीं है लेकिन backlink बनाते समय ध्यान रखें कि जिस website पर आप अपनी बैकलिंक बना रहे है वह website कोई ग़लत content provide ना करती है ।
Observa and React-
एक ब्लॉगर को हमेशा अपने से बड़े blogs को देखकर सीखना चाहिए । वह Titel कैसे डालते है , Heading , images, कैसे डालते है । उन्होंने ऐसा क्या किया जिससे उनका ब्लॉग Rank हो रहा है । उसके बाद अपने ब्लॉग को improve करे।
Social media-
आप अपने ब्लॉग को social media पर भी promote कर सकते है। जैसे कि आप फेसबुक पर अपने nich से रिलेटेड groups मै join हो जाइए । जहां पर आप आप अपनी लिंक डाल सकते है । लेकिन कुछ ग्रुप लिंक को ब्लॉक कर देते है तो उस ग्रुप मै बहुत से लोग questions पूछते है तो आप उस पर अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते है और कॉमेंट मै उनके que. के बारे मै तोड़ी information दे और बोले कि अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो Google कर search करे अपनी ब्लॉग का name बता दे ।
आप Instagram पर भी पेज बना सकते है जिससे Instagram से भी आप अपने ब्लॉग पर traffic ला सकते है।
आशा करते है कि आपको पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपके कोई प्रश्न हैं तो आप कॉमेंट कर सकते है।
धन्यवाद।
- Review of Bookmaker Company Mostbet
- 1Win Games Review: A Comprehensive Look at Casino and Sports Offerings
- New Top Strategies for Betting Successfully on Melbet BD
- How to Log In to MCW: Easy Steps for Bangladesh Players
- Overview of Iqpari Bookmaker for Indian Punters
- Dive into the Gambling World of 1Win
- Babu88 – Perfect Site for Punters from Bangladesh
- Krikya: A Comprehensive Guide for Bangladeshi Punters
Thank You for your blog post