दोस्तों 7 से 8 महीने इंतजार करने के बाद आखिरकार PUBG MOBILE फिर से इंडिया में लॉन्च हो रहा है, जी हां दोस्तों पबजी मोबाइल इंडिया में वापस आ चुका है लेकिन अब इसका नाम बदलकर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया हो गया है,
इस बार खबर बिल्कुल पक्की है क्योंकि इस बार BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA नाम से वेबसाइट भी लांच हुई है और पब जी मोबाइल इंडिया नाम से जो यूट्यूब चैनल था उसका नाम बदलकर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कर दिया गया है और उसी चैनल पर ध्यान हाउस पेंट की गई है कि पब जी मोबाइल जल्द ही इंडिया में दोबारा लांच होने वाला है और इसका नाम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया होगा हालांकि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर कहीं भी पब्जी का अधिकार नहीं है लेकिन हम आपको सौ परसेंट दिलासा दे सकते हैं कि यह पब जी मोबाइल ही होगा जिसका सिर्फ नाम ही बदला गया है और इसके कुछ गाइडलाइंस भी चेंज किए गए हैं ताकि भारत सरकार इसको अप्रूव कर सकें,
6 मई 2021 को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया नाम से यूट्यूब चैनल के ऊपर पहली वीडियो लॉन्च हुई जो कि नीचे दी गई है इसके अंदर साफ साफ कहा गया है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया जल्द ही लांच हो रहा है इस चैनल की सभी वीडियोस को हटा दिया गया था अब स्टैंड पर सिर्फ आज के समय दो ही वीडियो क्लिप आज है पहली वीडियो तो कमिंग सून वाली है जिसमें बताया गया है कि बैटलग्राउंड मोबाइल लिया जल्दी आ रहा है और दूसरी वीडियो इसके लोगो रिवील की है जिसमें दिखाया गया है कि इसका लोगो और आइकन क्या होगा आप यह दोनों वीडियोस नीचे देख सकते हैं,
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA is here! 💥 Get ready for exciting action and a world-class multiplayer gaming experience on mobile!
इस वीडियो के अंदर कहीं भी Pubg Mobile का जिक्र नहीं किया गया है क्योंकि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को एक नए गेम के रूप में पेश किया गया है ताकि पबजी मोबाइल जो कि इंडिया में बैन है उसको लेकर कहीं भी अड़चन ना आए इसलिए पबजी मोबाइल का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है इसे As A Fresh Game ही लांच किया जा रहा है,
वीडियो सिर्फ 10 सेकंड की है इस वीडियो से आप समझ सकते हैं कि यह गेम पब्जी मोबाइल ही है इसका सिर्फ नाम बदला गया है,
यह वीडियो इस चैनल के ऊपर अपलोड की गई सबसे पहली वीडियो है जब यह वीडियो अपलोड की गई तो पीछे की सभी वीडियोस को हटा दिया गया था और चैनल का नाम बदलकर BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA कर दिया गया था यह वीडियो कुछ दिन पहले गलती से पब्लिक कर दी गई थी जिसे पांच 10 मिनट बाद ही वापस प्राइवेट कर लिया गया था 6 मई को officially इस वीडियो को लांच कर दिया गया,
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA – Logo Reveal
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA RELEASE DATE
दोस्तों पब जी मोबाइल रिलीज करने की कोई भी ऑफिशियल डेट अभी तक नहीं आई है यूट्यूब चैनल के माध्यम से सिर्फ इतना बताया गया है कि गेम जल्द ही आ जाएगा लेकिन कब तक आएगा किस तारीख को आएगा किस वार को आएगा यह अभी तक नहीं बताया गया है,
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA RELEASE DATE जैसे ही आती है हम आपको सबसे पहले बता देंगे हमारी वेबसाइट विजिट करते रहे और हमारा चैनल दीपक सॉल्यूशंस यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब कर लें जहां पर आपको लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले मिल जाता है,