Ayushman card hospital list in Hisar

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक नए आर्टिकल में जिसमें आपको आयुष्मान कार्ड से संबंधित हर प्रकार की जानकारी दी जाएगी। आयुष्मान कार्ड केवल आर्थिक स्तर से कमजोर परिवार के लिए बनाए जाते हैं, ताकि उनको बेहतर इलाज प्राप्त हो सके। इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र के सभी अस्पताल शामिल नहीं होते हैं, यदि आप आयुष्मान भारत के सूचीबद्ध अस्पताल के विषय में जानना चाहते हैं तो Call Now पर क्लिक करें। यह आपके लिए बिल्कुल निशुल्क रहेगा। ऐसा करने पर आपको कॉल के माध्यम से उचित तथा पूर्ण रूप से जानकारी दी जाएगी, जिससे आपकी मदद हो सके और आप बेहतर इलाज व सुविधा प्राप्त कर सके।

इस कार्ड के अंतर्गत सभी बीमारियों का इलाज नहीं किया जाता है इसलिए यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी जरूरत वाली बीमारी इस योजना के अंतर्गत शामिल है या नहीं तो तुरंत Call Now पर क्लिक करें तथा हमसे संपर्क के माध्यम से सही जानकारी प्राप्त करें। इससे आपको यह फायदा होगा कि आप Call के माध्यम से अपने क्षेत्र के आसपास वाले अस्पताल की जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

इसलिए हमसे जुड़ने के लिए Call Now पर क्लिक करें और निशुल्क सुझाव प्राप्त करें कि आपको कौन-से अस्पताल से बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल सकती है।

आयुष्मान कार्ड से संबंधित ध्यान रखने योग्य बातें।

आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा उसके उचित प्रयोग के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जो कि निम्नलिखित है:-

  1. यह कार्ड बिल्कुल मुफ्त बनाया जाता है इसलिए आप किसी एजेंट को इसके लिए किसी प्रकार का पैसे का भुगतान न करें।
  2. इस योजना का लाभ केवल गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ही उठा सकते हैं इसलिए इसे बनवाने से पहले आप अपनी पात्रता PMJAY Website तथा CSC Centre पर चेक अवश्य करवा ले।
  3. यह कार्ड बनवाने के लिए आप अपने मूल दस्तावेज साथ रखें जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र,फोन नंबर इत्यादि।
  4. आयुष्मान कार्ड बनवेट समय आप अपनी जन्मतिथि, आधार नंबर, फोन नंबर तथा अन्य जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करवाए ताकि आपको इलाज के समय किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
  5. इस कार्ड के अंतर्गत आप सालाना 5 लाख रुपए का इलाज अपने परिवार में करवा सकते हैं इससे अधिक खर्च होने पर खर्चा आपको स्वयं उठाना पड़ेगा।
  6. कार्ड को संभालकर या अपने साथ रखें ताकि आपातकालीन स्थिति में आप उसका उपयोग कर सके।
  7. इस कार्ड के माध्यम से आप सभी बीमारियों का इलाज नहीं करवा सकते हैं इसलिए पहले से ही इस विषय में जानकारी प्राप्त कर ले।
  8. किसी भी अस्पताल में इलाज करवाने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर ले कि वह अस्पताल इस योजना के अंतर्गत शामिल है या नहीं।
  9. इलाज कराते समय आपको किसी भी प्रकार के पैसे जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं होती क्योंकि आयुष्मान कार्ड से इलाज बिल्कुल निशुल्क किया जाता है।

Ayushman card क्या है और इसके क्या फायदे हैं?

वर्तमान में अनेक बीमारियां और वायरस फैल रहे हैं जिस कारण हम सभी बीमार होते हैं तथा उसे बीमारी को दूर करने के लिए तथा उससे ठीक होने के लिए हमें काफी रुपयों का खर्चा करना पड़ता है जो कि हर व्यक्ति के द्वारा कर पाना संभव नहीं हो पाता है। जिस कारण उन्हें सही समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता जो उनकी मौत का कारण भी बन जाता हैं।

इन समस्याओं को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना 2018 में उन लोगों के लिए शुरू की गई जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा आपका स्वास्थ्य बीमा बिल्कुल फ्री किया जाता है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई किस्त नहीं देनी होती। इस कार्ड की सहायता से आप अपने परिवार का सालाना 5 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क करवा सकते हैं क्योंकि यह खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाता है।

इसके क्या फायदे है –

  • कम आय वाले परिवार आयुष्मान भारत के अंतर्गत आने वाले सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क इलाज करवा सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करवा सकते हैं।
  • आप भारत के किसी भी राज्य के उस हस्पताल में अपना इलाज निशुल्क करा सकते हो जो आयुष्मान योजना के अंतर्गत आता है।
  • इससे आप नए केवल सरकारी बल्कि प्राइवेट हॉस्पिटल में भी अपना इलाज निशुल्क करवा सकते हैं।
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद होने वाले टेस्ट, दवाइयां,ऑपरेशन आदि का खर्च सरकार द्वारा ही उठाया जाता है।
  • इस योजना की सहायता से गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल पाता है।
  • आपके टेस्ट तथा ऑपरेशन आदि के बाद भी यदि आप अस्पताल में रुकते हैं तो उसकी देखभाल का खर्च भी इसी के अंतर्गत आता है।
  • इसमें बड़ी बीमारियां जैसे हृदय रोग कैंसर न्यूरो सर्जरी आदि का पूरा खर्च सरकार द्वारा ही उठाया जाता है।
  • पूरे परिवार के किसी भी सदस्य के इलाज आप एक ही कार्ड से करवा सकते हैं।

Ayushman card hospital list in Hisar

हिसार एक बड़ा क्षेत्र है जिस कारण यहां अनेक अस्पताल स्थापित है परंतु कुछ अस्पताल ही आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत शामिल होते हैं जिनकी सूची आपको नीचे दी गई है। इस सूची की सहायता से आप अपने आसपास के क्षेत्र के अस्पताल को देख सकते हैं तथा यदि आपको उससे संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो उसके लिए आप Call Now पर क्लिक करें जिसके माध्यम से आपको निशुल्क सुझाव तथा जानकारी दी जाएगी। जिससे आप सही अस्पताल का चयन कर पाएंगे।

Hospital NameLocationGovernment/PrivateContact
सिविल अस्पतालहिसारGovernmentCall me
CHC SorkhiसोरखीGovernmentCall me
Aarogya HospitalहिसारPrivateCall me
CHC Aryanagarआर्यनगरGovernmentCall me
SDH HansiहांसीGovernmentCall me
Sukhda Multispeciality Hospital  हिसारPrivateCall me
Geetanjali HospitalहिसारPrivateCall me
Bharat Multispeciality HospitalहिसारPrivateCall me
CHC cum SDH Barwala  बरवालाGovernmentCall me
SDH AdampurआदमपुरGovernmentCall me
Sarvodaya Multispeciality & Cancer HospitalहिसारPrivateCall me
PHC ChaudhariwasचौधरीवासGovernmentCall me
Gupta HospitalहिसारPrivateCall me
Shakti Neuro Science CentreहिसारPrivateCall me
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेजअग्रोहाGovernmentCall me
Shakti Neuro Science CentreहिसारPrivateCall me
PHC PabraपाबराGovernmentCall me
SAI HospitalहिसारPrivateCall me
Lifeline Institute of Medical SciencesहिसारPrivateCall me

ऊपर आपको कुछ सरकारी तथा निजी अस्पतालों की सूची दी गई है जिसमें आपको आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्राप्त होती है। यदि आपको किसी विशेष अस्पताल की विशेषज्ञता, पता या संपर्क प्राप्त करना है तो आप Call Now पर क्लिक करके उनसे जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion:-

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हिसार के आयुष्मान कार्ड से संबंधित अस्पतालों की सूची दी गई है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही किसी अस्पताल की विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं जिससे आपको उचित तथा पूर्ण जानकारी प्राप्त हो पाएगी। यदि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य सांझा करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ प्राप्त हो सके। यदि इस आर्टिकल से संबंधित आप कोई सुझाव या प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके अवश्य बताएं।

धन्यवाद।

Share this Article
Leave a comment