उम्मीद करते हैं, आप इस आर्टिकल के माध्यम से अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर पाएंगे।
आज के युग में फोन केवल किसी को कॉल करने के लिए ही उपयोग में नहीं लाया जाता है, बल्कि इससे कई तकनीकी काम भी किए जा सकते हैं। इनमें से एक तकनीकी कार्य किसी व्यक्ति के फोन की लोकेशन को ट्रैक करना भी है। कई बार हमें हमारे किसी परिवार के सद्स्य या किसी दोस्त की चिंता रहती है, कि वह कहां होगा या कभी हमारा फोन भी चोरी हो जाता है, तो इन जैसे कार्यों के लिए हमें लोकेशन ट्रैक करने की आवश्यकता पड़ सकती है। यदि ऐसे में हमें किसी की लोकेशन ट्रैक करने का सही और कानूनी तरीका पता हो तो यह हमारे लिए बहुत ही काम आ सकता है।
चलिए, आज आपको इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताएंगे कि आप अपने मोबाइल से किसी और की लोकेशन कैसे ट्रैक कर सकते हैं, वह भी कानूनी, सुरक्षित व आसान तरीके से।
लोकेशन ट्रैक करने के पीछे का विज्ञान:
मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग GPS (Global Positioning System), Wi-Fi, मोबाइल टाॅवर और मोबाइल ऐप्स की सहायता से की जाती है। जब भी किसी का मोबाइल किसी भी क्षेत्र में होता है, तो वह अपने आसपास के नजदीकी मोबाइल टाॅवर को सिग्नल भेजता और उससे सिग्नल लेता है। जिससे उसकी लोकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है।
क्या मोबाइल को ट्रैक करना कानूनी होता है?
किसी की अनुमति लिए बिना उसकी लोकेशन को ट्रैक करना गैरकानूनी हो सकता है।
लेकिन:
जिसकी लोकेशन आप ट्रैक कर रहे हैं, यदि आप उसके माता-पिता है या फिर अपने किसी अन्य परिवार वाले की लोकेशन को ट्रैक करना चाहते हैं, तो यह कानूनी होता है।
साथ में यदि जिसकी लोकेशन आप ट्रैक करना चाहते हैं, उसके परिवार वालों की सहमति है तो यह भी कानूनी होता है।
Note:-
जब कभी कहीं पर कोई अपराध हो जाता है, तो पुलिस के पास भी यह अधिकार होता है कि वह अपराध करने वाले का मोबाइल ट्रैक कर सकते हैं। लेकिन वे यह सब कुछ कानूनी प्रक्रिया के तहत ही करते हैं।
मोबाइल से लोकेशन ट्रैक करने के कुछ तरीके:
1. Google Find My Device (Android)
Steps:-
क.) जिसकी आप लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं, उस व्यक्ति के मोबाइल पर Google अकाउंट लॉग-इन होना चाहिए।
ख.) अपने मोबाइल पर किसी ब्राउज़र या ऐप पर “Find My Device” खोलें वह सर्च करें:-
ग.) जिसकी लोकेशन ट्रैक कर रहे हैं, उसे व्यक्ति के जीमेल से लॉग-इन करें।
घ.) फिर आपको उस व्यक्ति की लाइव लोकेशन, बैटरी स्तर व मोबाइल नेटवर्क की जानकारी दिखने लगेगी।
शर्तें:
मोबाइल फोन ऑन होना चाहिए।
इंटरनेट चालू होना चाहिए।
लोकेशन सर्विस भी चालू होनी चाहिए।
2. Apple Find My Device (iPhone यूजर्स के लिए)
Steps:
क.) उस iPhone पर iCloud ID लॉग-इन होनी चाहिए।
ख.) अपने मोबाइल पर ब्राउज़र या “Find My” ऐप से लॉग-इन करें।
ग.) उस Apple ID से लॉग-इन करें।
घ.) आपको डिवाइस की लोकेशन दिखने लगेगी।
3. Google Location Sharing फीचर
Google Map का यह फीचर आपको अनुमति मिलने के बाद ही लाइव लोकेशन शेयर करेगा।
Steps:
क.) जिस व्यक्ति की लोकेशन ट्रैक करनी है उसके फोन पर Google Maps खोलें।
ख.) Menu > Location Sharing> Add People
ग.) अपनी Gmail ID पर लोकेशन शेयर करवा ले।
घ.) अब आप Google Maps मैं जाकर लाइव लोकेशन देख सकते हैं।
4. Third-Party Apps की सहायता से
कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स आपके मोबाइल ट्रैकिंग में सहायता करते हैं, जैसे:
क.) Life360
परिवार की सुरक्षा के लिए यह ऐप बनाया गया है।
इसमें आपको लाइव लोकेशन, रूट हिस्ट्री या ड्राइविंग अलर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
ख.) GeoZilla
यह ऐप बच्चों और बुजुर्गों के लिए अच्छा है।
GPS आधारित ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन और SOS फीचर्स भी इसमें है।
ग.) Glympse
यह ऐप आपको रियल टाइम की लोकेशन शेयर करता है।
इस ऐप में आप एक समय सीमा निर्धारित कर सकते हैं, की कितनी देर तक आपको लोकेशन दिखे।
WhatsApp के जरिए लोकेशन कैसे ट्रैक करें?
व्हाट्सएप पर भी लोकेशन भेजने का ऑप्शन होता है।
Steps:
1. जिसकी लोकेशन चाहिए उस व्यक्ति को कहे की व्हाट्सएप खोलें।
2. Attachment आइकन पर जाएं, फिर Location पर क्लिक करके Share live location कर दें।
3. समय की एक सीमा चुने, जैसे: (15 मिनट, एक घंटा या 5 घंटे)।
4. इसके बाद आपको लोकेशन मिलती रहेगी।
IP Address की सहायता से लोकेशन ट्रैक करना
IP Address की सहायता से प्राप्त की गई लोकेशन पूरी तरह से सही तो नहीं होती, लेकिन कुछ हद तक आपको जानकारी मिल जाती है।
1 . IP Location Websites:
यह वेबसाइट आपको Country, State, City ही बताती हैं।
ISP (Internet Providersl)
सीमाएं:-
यह कोई GPS नहीं होता और मोबाइल नेटवर्क बार-बार IP Address बदलता रहता है।
सोशल मीडिया से लोकेशन ट्रैक करना
कई बार लोग सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन का अपडेट डालते रहते हैं।
1. Facebook
Facebook Post या Story में “Location” Check करें।
2. Instagram
जब भी हम कोई फोटो अपलोड करते हैं, तो उसके ऊपर लोकेशन टैग होता है तो वहां पर भी ध्यान दें।
3. Snapchat
स्नैपचैट पर भी जब कोई हमें किसी जगह की फोटो या वीडियो भेजता है, तो उससे भी हमें लोकेशन का अंदाजा हो सकता है।
मोबाइल ट्रेकिंग के लिए IMEI नंबर का उपयोग करें
IMEI ( International Mobile Equipment Identify) मोबाइल का एक यूनिट नंबर होता है।
यदि आपका मोबाइल खो जाए तो:-
IMEI नंबर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दें।
सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां IMEI नंबर से लोकेशन निकाल सकती है और नंबर ब्लॉक कर सकती है।
IMEI पता करने के लिए:
डायल करें:- #06#
क्या मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रैक करना संभव है?
केवल मोबाइल नंबर से किसी की लोकेशन का पता करना आम व्यक्ति के लिए बहुत कठिन हो सकता है, लेकिन यह कुछ हद तक संभव भी है।
1. Truecaller App
यह ऐप कॉलर की अनुमानित लोकेशन दिखता है, जैसे कि (कौन से राज्य है व कौन से शहर में है)।
यह ऐप रियल टाइम की ट्रैकिंग नहीं करता है।
2. SIM Tracking ऐप्स (जैसे Mobile Number Location)
इस ऐप से आपको राज्य और नेटवर्क की जानकारी आसानी से मिल सकती है।
एकदम सटीक GPS लोकेशन नहीं मिल पाती।
3. आप मोबाइल नेटवर्क कंपनी से जानकारी निकलवा सकते हैं, (जैसे Jio, Airtel)
मोबाइल नेटवर्क कंपनी ऐसी जानकारियां केवल पुलिस या कानूनी एजेंसी को ही देती है।
क्या हम बिना अनुमति के किसी की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं?
बिना अनुमति के किसी की निजी जानकारी को लेना एक कानूनी अपराध होता है। भारत में Information Technology Act, 2000 के तहत यह एक कानूनी जुर्म है।
लेकिन अगर: –
बच्चा नाबालिक है,
फोन आपका खुद का है और चोरी हो गया है,
किसी के जीवन पर खतरा है,
तब मोबाइल ट्रैकिंग को कानूनी अपराध नहीं समझा जाएगा।
कुछ और उपयोगी सुझाव:
लोकेशन ट्रैक करते समय Battery Saver बंद रखें।
GPS हमेशा ऑन रखें।
इंटरनेट का चालू व स्थिर होना बहुत जरूरी है।
मोबाइल ट्रैक करने के लिए दोनों मोबाइल में ऐप्स अपडेट होने चाहिए।
क्या मोबाइल ट्रेकिंग के लिए Root या Jailbreak जरूरी है?
नहीं सामान्य लोकेशन ट्रैकिंग के लिए Root (Android) या Jailbreak (iPhone) की जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर आप किसी की मोबाइल ट्रैकिंग गुप्त रूप से या किसी जासूसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तब Root या Jailbreak की आवश्यकता हो सकती है, जो कि यह असुरक्षित और गैर कानूनी भी होता है।
कौन से जासूसी ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं?
कुछ जासूसी ऐप्स जैसे mSpy, FlexiSPY, Hoverwatch आदि गुप्त रूप से लोकेशन को ट्रैक करने में सहायता करते हैं,
लेकिन ये ऐप्स:-
आपकी प्राइवेसी का उल्लंघन कर सकते हैं,
यह जासूसी ऐप महंगे भी होते हैं,
और आपको किसी कानूनी समस्या में भी डाल सकते हैं।
इनका प्रयोग सावधानी से वह अनुमति के साथ ही करें।
माता-पिता के लिए Child Monitoring ऐप्स
यदि आप माता-पिता है और अपने बच्चों की गतिविधियों पर निगरानी रखना चाहते हैं, तो आप इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते है:
1. Google Family Link (Android)
यह ऐप आपके बच्चों के फोन में डाउनलोड सारे ऐप्स, स्क्रीन टाइम और लोकेशन पर नियंत्रण रखने में सहायता करता है।
2. Qustodio
यह ऐप आपको डिवाइस की एक्टिविटी की रिपोर्ट देता है व लोकेशन ट्रैकिंग में भी सहायता करता है।
3. Norton Family
यह माता-पिता के लिए भरोसेमंद ऐप होता है।
मोबाइल ट्रेकिंग के लिए कानून की सहायता कैसे ले?
यदि:-
किसी ने आपका फोन चुरा लिया है,
कोई व्यक्ति लापता हो गया है,
क्या कोई अपहरण जैसी स्थिति है,
फिर आप पुलिस साइबर सेल से संपर्क कर सकते हैं। FIR दर्ज कराएं और मोबाइल नंबर, IMEI Number और गूगल अकाउंट की जानकारी भी दे दें।
याद रखें:- बिना अनुमति मोबाइल ट्रैक करना गैरकानूनी होता है।
निष्कर्ष:
वैसे तो मोबाइल ट्रैक करना गैरकानूनी है, लेकिन कभी-कभी किसी की लोकेशन ट्रैक करना जरूरी हो सकता है – जैसे पारिवारिक जिम्मेदारियां या मोबाइल खो जाने की स्थिति। लेकिन हमें मोबाइल ट्रैकिंग का उपयोग हमेशा सावधानी और कानून के नियमों का पालन करते हुए ही करना चाहिए।
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मोबाइल ट्रैकिंग करने के कुछ तरीके बताए गए हैं। जिनमें से कुछ तरीके कानूनी व कुछ गैर कानूनी भी है। मोबाइल ट्रैकिंग करते समय हमेशा सावधानी रखें व अनुमति अवश्य लें। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य साझा करें।
धन्यवाद !